मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव का मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न

बुधवार 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था, जहां कई मतदान केंद्रों पर छुटपुट घटनाएं सामने आईं। यहां कांग्रेस, भाजपा और जीजीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत मतदान हुआ,व13 जुलाई को होगी मतगणना।
मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव का मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शाम 6 बजे तक चली। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच है। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा से कमलेश शाह जीते थे। लोकसभा चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है।

बुधवार 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया जहां कई मतदान केंद्रों पर छुटपुट घटनाएं सामने आईं। नांदिया गांव में ग्रामीणों ने सड़क की माँग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है, बता दें कि ग्रामीण का आरोप है कि सालों से सरकार से रोड की मांग कर रहे हैं। चुनाव से पहले सड़कें बनाने का आश्वासन दिया जाता रहा है। लेकिन चुनाव हो जाने के बाद नेता अपना वादा भूल जाते हैं। इसी के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बॉयकॉट कर दिया। 

इधर, परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पैसा और शराब बांटकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा है कि फिर भी जनता कांग्रेस के साथ है और दल बदल करने वाले नेता को सबक सिखाएगी। 

अमरवाड़ा के स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ के बाहर मतदान के दौरान हंगामा हो गया। एक मतदाता की डॉक्यूमेंट्स को लेकर सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई। गोंगपा प्रत्याशी भी मतदान केंद्र पर पहुंच गए। बातचीत के बाद हंगामा शांत हो गया।

रंगोली से मतदाताओं का स्वागत

अमरवाड़ा के मतदान केंद्र 330 में मतदताओं के स्वागत में रंगोली बनाई गई। यहां कुल 1191 मतदाता हैं। इनमें 611 पुरुष और 580 महिलाएं हैं। यहां रंगोली बनाकर मतदाताओं का स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी पॉलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। 

बता दें कि अमरवाड़ा एक आदिवासी बाहुल्य इलाका है। यहां 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर मतदान सम्पन्न हो चुका है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 56 हजार 959 मतदाता है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 10 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है। साथ ही 2 अन्य मतदाता भी हैं।

मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव का मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न
मध्य प्रदेश: उज्जैन कलेक्टर न्यायालय की अवमानना में दोषी, जानिए क्या था पूरा मामला?
मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव का मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न
आश्रम में पांच बच्चों की मौतों के मामले में मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग जवाब
मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव का मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न
मध्य प्रदेश में तीन साल में 31,000 से अधिक महिलाएं और लड़कियां लापता, आधिकारिक आंकड़ों से खुलासा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com