लोकसभा चुनाव 2024: MP की खरगोन सीट पर कौन है किस पर भारी, विश्लेषण से समझिए चुनावी समीकरण?

इस सीट पर विगत 15 वर्षों से लगातार भाजपा ही काबिज है। संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अपनी जीत के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है।
पोरलाल खरते, कांग्रेस प्रत्याशी, सांसद गजेंद्र उमराव सिंह, भाजपा प्रत्याशी
पोरलाल खरते, कांग्रेस प्रत्याशी, सांसद गजेंद्र उमराव सिंह, भाजपा प्रत्याशी
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश की खरगोन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। इस सीट पर विगत 15 वर्षों से लगातार भाजपा ही काबिज है। संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अपनी जीत के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। वर्तमान सांसद गजेंद्र उमराव सिंह पटेल को लगातार दूसरी बार भाजपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने समाजसेवी और सेलटेक्स विभाग से वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे पोरलाल खरते को प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश के आख़री चरण 13 मई को इस सीट पर मतदान होगा। द मूकनायक के विश्लेषण से समझिए क्या हैं खरगोन सीट के चुनावी समीकरण?

यह संसदीय क्षेत्र 1962 में अस्तित्व में आया। नर्मदा घाटी में बसे होने के कारण यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से खूब भरापूरा है। सतपुड़ा की पर्वत श्रेणियां और नर्मदा नदी से यह इलाका घिरा हुआ है। कुंदा और वेदा नदियां भी इसी क्षेत्र से बहती हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट आती हैं जिनमें खरगोन, कसरावद, भगवानपुरा, महेश्वर, बड़वानी, राजपुर, पानसेमल और सेंधवा विधानसभा शामिल है।

खरगोन लोकसभा सीट पर 16 आम चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से पांच बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि 8 बार बीजेपी को जीत मिली है, इसके अलावा 2 चुनाव भारतीय जनसंघ और 1 बार लोकदल ने जीता है। 

निमाड़ के चार जिलों को दो भागों में बांटा जाता है। एक पूर्वी तो दूसरा पश्चिमी निमाड़। पूर्वी निमाड़ में खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट आती है तो पश्चिमी निमाड़ में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट आती है। वर्ष 1952 से शुरू हुए खरगोन (तब नाम निमाड़) संसदीय क्षेत्र के चुनाव में शुरुआती दौर में कांग्रेस का कब्जा रहा लेकिन 10 वर्ष बाद ही 1962 में जनसंघ ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली।

यह हैं मुद्दे

यहां फिलहाल लोकसभा चुनाव में केवल रेल लाइन का मुद्दा गरमाया हुआ है। क्योंकि निमाड़ के खरगोन जिले में सफेद सोना कपास की बंपर पैदावार होती है, जो देश-विदेश तक जाता है। ऐसे में रेल लाइन नहीं होने से व्यापार कमजोर है। इसी के साथ एशिया की दूसरे नंबर की मिर्ची मंडी भी खरगोन जिले में स्थापित है।

जनता की राय

खरगोन निवासी मनोज सोनवाल ने बताया की रेल लाइन का नहीं होना आम जन का सबसे बड़ा मुद्दा है, इसके अलावा भी स्वास्थ्य, शिक्षा सड़क जैसे मुद्दे भी है। पिछले सालों में विकास तो हुआ है, लेकिन जैसा होना था वह स्थिति नहीं है।

महेश्वर के सतीश मालवीय ने बताया कि, "वर्तमान सांसद के खिलाफ जनता में नाराजगी है, पिछले 10 सालों से गजेंद्र उमराव सांसद हैं, लेकिन विकास नहीं हुआ हम पिछड़े हुए हैं। ग्रामीण इलाकों स्थिति ठीक नहीं हैं, कई गांवों में आज तक सड़क नहीं बन पाई। सांसद निधि के विकास के नाम पर सिर्फ बस स्टॉप दिखाई देते हैं।"

वोटर्स का गणित

2011 की जनगणना के मुताबिक खरगोन की जनसंख्या 26,25,396 है। यहां की 84.46 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 15.54 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। यहां अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या अच्छी खासी है। खरगोन में 53.56 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है और 9.02 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है। संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 39 हजार 65 मतदाता है, जिनमें पुरुष 10 लाख 20 हजार 945, महिला 10 लाख 18 हजार 92 है, अन्य 19 और सेवा मतदाता 375 है।

खरगोन लोकसभा सीट पर पहला चुनाव साल 1962 में हुआ। फिलहाल यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। यहां पर हुए पहले चुनाव में जनसंघ के रामचंद्र बडे को जीत मिली थी। हालांकि, अगले चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के एस बाजपेयी को जीत मिली। 1971 के चुनाव में रामचंद्र ने एक बार फिर वापसी की और कांग्रेस के अमलोकाचंद को मात दी।

बीजेपी को पहली बार इस सीट पर जीत 1989 में मिली और अगले 3 चुनावों में उसने यहां पर विजय हासिल की। कांग्रेस ने 1999 में यहां पर फिर वापसी की और ताराचंद पटेल यहां के सांसद बने। इसके अगले चुनाव 2004 में बीजेपी के कृष्ण मुरारी जीते। 2007 में यहां पर उपचुनाव और कांग्रेस ने वापसी की। 2009 में परिसीमन के बाद यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गई। और 2009 में मकन सिंह सोलंकी चुनाव जीते। इसके बाद 2014 में सुभाष पटेल सांसद बने। वर्तमान में गजेंद्र पटेल 2019 का चुनाव जितने के बाद सांसद है।

चार चरणों में होगा मतदान 

लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश में चार चरणों में होगा। 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला बालाघाट, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों पर वोटिंग होगी। 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में मतदाता होना है, वहीं 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ के मतदाता वोट करेंगे और आखिरी चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, इन्दौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न होगा।

पोरलाल खरते, कांग्रेस प्रत्याशी, सांसद गजेंद्र उमराव सिंह, भाजपा प्रत्याशी
महिला किसी पुरुष के साथ सोच-समझकर शारीरिक संबंध बनाती है तो उसकी सहमति को गलतफहमी नहीं कहा जा सकता: दिल्ली हाई कोर्ट
पोरलाल खरते, कांग्रेस प्रत्याशी, सांसद गजेंद्र उमराव सिंह, भाजपा प्रत्याशी
दिल्ली: NCERT की किताबों से बाबरी मस्जिद के हटाए गए संदर्भ, मुस्लिम शिक्षक ने कहा...
पोरलाल खरते, कांग्रेस प्रत्याशी, सांसद गजेंद्र उमराव सिंह, भाजपा प्रत्याशी
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल मंदिर में पुजारियों की अवैध नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानिए पूरा मामला..

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com