नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के पांच चरण के चुनाव सम्पन्न हो गए है और गिरते मतदान प्रतिशत ने चुनाव आयोग की नींद उड़ा रखी है। इधर, राजनैतिक दल भी इस बात को लेकर चिंतित है। इस बीच यूपी और गुजरात के कुछ बूथों पर शत-प्रतिशत वोटिंग ने एक राहत का समाचार दिया है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में झांसी-ललितपुर सीट पर हुए मतदान के दौरान ललितपुर जिले की प्रशासनिक टीम और मतदाताओं ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है। ललितपुर जिले के तीन पोलिंग बूथों पर 100 प्रतिशत पोलिंग के रिकॉर्ड ने इस जिले को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार महरौनी विधानसभा के ग्राम सौल्दा में बूथ संख्या 277 के सभी 375 मतदाताओं ने वोट डाला जिसमें 198 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल रहीं, जबकि ग्राम बम्हौरा नागल के बूथ संख्या-355 पर सभी 441 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 235 पुरुष और 206 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे गांव बुधनी नाराहट में भी शत-प्रतिशत मतदान हुआ।
बयान में कहा गया है कि मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप झांसी संसदीय क्षेत्र में 63.57 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। एक युवक को वोट डालने के लिए विमान से लाए जाने की खबरों के बारे में त्रिपाठी ने कहा कि वह व्यक्ति ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से प्रेरित था और स्वेच्छा से आया था। उन्होंने कहा कि अपने गांव से बाहर काम करने वाले कुछ श्रमिक भी वोट डालने के लिए यहां पहुंचे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वीप एक्टिविटीज कराई गई, जिससे मतदाता प्रोत्साहित हुए। जिले के 72 पोलिंग बूथों की मैन टू मैन मैपिंग हुई। बुलावा टोलियों का गठन हुआ। जिले में 560 विद्यालयों में कार्यक्रम कर स्कूली विद्यार्थियों के घर-घर संदेश भेजा गया। जिले में 7 बड़ी जागरूकता रैलियां आयोजित की गईं। इन सबका असर साफ दिखाई दिया और मतदान को लेकर ललितपुर जिले में खासा उत्साह दिखा।
सौलदा गांव में 357 मतदाता हैं। इनमें से एक मतदाता शेर सिंह बेंगलुरु में रहते हैं। उन्हें सचिव, बीएलओ ने संपर्क किया तो वो वहां से फ्लाइट पकड़कर पहुंचे और फिर वहां से गाड़ी के जरिए ललितपुर पहुंचे। इसके लिए उनकी सचिव, प्रधान और अन्य लोगों ने भी मदद की। इस गांव के ऐसे करीब 26 लोग थे जो लोग जिले से बाहर रह रहे थे, लेकिन मतदान करने के लिये ये सभी 20 मई को अपने गांव पहुंचे थे।
ललितपुर के सीडीओ कमलकांत पांडेय ने बताया कि चुनाव आयोग और प्रशासन का यह उद्देश्य था की शत प्रतिशत मतदान करवाया जाए। सौल्दा के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने मिलकर इसके लिए सभी प्रयास किया। एक मतदाता को बेंगलुरु से बुलाया गया जिसका खर्च हम सबने मिलकर उठाया। ललितपुर के एडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि सौल्दा ग्राम के साथ ही बार ब्लॉक के बमौरी नांगल में भी 100 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बना। हमने सभी वोटर की मैन टू मैन मार्किंग की थी। इस वजह से ही यह रिकॉर्ड बन पाना संभव हुआ।
2024 लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में गुजरात के एक पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमनाथ जिले में बानेज गिर के घने जंगलों के बीच बनाए मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान हुआ। यहां बने पोलिंग बूथ नंबर तीन पर जैसे ही महंत हरिदास बापू ने मतदान किया वैसे ही यहां 100 प्रतिशत पोलिंग दर्ज हो गया।
दरअसल गिर के घने जंगलों के बीच बने इस मतदान केंद्र पर सिर्फ महंत हरिदास बापू ही मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं। चुनाव आयोग ने एक मतदाता के वोट डलवाने के लिए गिर के घने जगंल में पोलिंग बूथ बनाया था। इस मतदान केंद्र पर 8 नोडल अधिकारियों को मतदान कराने के लिए भेजा गया था. साथ ही मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया था।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.