लोकसभा चुनाव 2024: नागालैंड के 6 जिलों में लगभग शून्य मतदान तो यूपी में बुर्का वोटर्स की चैकिंग, जानिए कहां क्या हुआ?

छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। मतदान के दौरान बीजापुर में पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं।
एमपी के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए लगी महिलाओं की भीड़।
एमपी के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए लगी महिलाओं की भीड़।
Published on

दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई। दिनभर अलग-अलग राज्यों से कई घटनाएं सामने आईं है। इन सबके बीच नागालैंड के चार जिलों ने चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया, इन जिलों में खबर लिखे जाने तक शून्य प्रतिशत मतदान हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन काफी समय से एक अलग प्रशासन या राज्य की मांग कर रहा है, उसकी स्थानीय लोगों से चुनाव का बहिष्कार की अपील के बाद नागालैंड के छह जिलों में आज अब तक लगभग शून्य फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। ये समूह वर्ष 2010 से छह पिछड़े जिलों को मिलाकर एक अलग प्रशासन या राज्य की मांग कर रहे हैं। उत्तर-पूर्वी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए ईएनपीओ को नोटिस जारी किया है। 

राजस्थान में समर्थक भिड़ गए

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान जारी है। नागौर के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लगी। चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया।

इधर, वोट डालने के लिए लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला, हालांकि कुछ जगह लोगों ने स्थानीय समस्याओं के चलते मतदान का बहिष्कार भी किया है। यूके, कनाडा से भी अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) वोट डालने पहुंचे। 

जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य सुबह 7 बजे ही वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए, 10 मिनट तक लाइन में लगने के बाद उन्हें पता चला कि वे गलत बूथ पर आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे बूथ पर जाकर वोट डाला। सीकर, जयपुर, नागौर में शादी के बाद कई दुल्हनें वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचीं। झुंझुनूं में एक अफसर ने वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में वोट डाला, वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में मतदान किया। भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी सुबह ही अपने-अपने वोट डाल दिए।

उत्तरप्रदेश में बुर्के वाली वोटर्स की चेकिंग

उत्तरप्रदेश में लोकसभा की 8 सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए वोट डाले गए।

मुजफ्फरनगर से सपा विधायक पंकज मलिक की गाड़ी पुलिस ने सीज कर दी। इसके बाद उन्हें ऑटो से जाना पड़ा। मुरादाबाद में बुर्के वाली वोटर्स को चेक करने के लिए बूथों को बाहर बुर्का पहने महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं। दरअसल, बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की खबरें हर चुनाव में आती रही हैं, इसलिए डीएम ने महिलाओं की तैनाती की है।

सहारनपुर और बिजनौर में ईवीएम खराब हो गई। कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन आरोप लगाया है कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा। वहीं, मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने ऑफिस में घुसकर बदसलूकी की। 8 सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1.44 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी मैदान में 2 मंत्री और सांसद भी हैं। 80 में सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट हैं। 

एमपी में कांग्रेस-भाजपा समर्थकों में झड़प

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर वोटिंग हुई। छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई के साथ-साथ दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। पुलिस ने मोर्चा संभाला।

वहीं, छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जुननकर पर मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवकों ने हमला करने की कोशिश की। बालाघाट में बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला और बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों की कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई।

कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला का रुपए बांटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा- शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिंदवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है। लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ नहीं करेगा। "बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार।" 

जबलपुर में पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। उधर, शहडोल, बालाघाट, मंडला और सीधी के बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। 

बिहार बंदूक की गोलियां चोरी

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। वहीं, नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम चार बजे वोटिंग खत्म हो गई। हालांकि, जो वोटर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए है और लाइन में खड़े है, उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। इस तरह के पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र हैं।

नवादा में बूथ संख्या 234 से एक सिपाही की एसएलआर रायफल और 20 गोलियां चोरी हो गई। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। वहीं जमुई में शादी के बाद विदाई से पहले दुल्हन अपने दूल्हे के साथ वोट करने पहुंची। गया शहर के बूथ नंबर-190 पर लंच करने के लिए वोटिंग अधिकारियों ने मतदान आधे घंटे तक रोक दिया, बाद में डीएम के आदेश पर वोटिंग शुरू हुई।

एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर लड़ रही है, जबकि गया से हम के कैंडिडेट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, चारों सीट पर इंडिया ब्लॉक की तरफ से आरजेडी के कैंडिडेट हैं। बता दें कि औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। चार लोकसभा क्षेत्रों में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई हैं। इन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि 9 विधानसभा में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

छतीसगढ़ में ग्रेनेड ब्लास्ट, एक कांस्टेबल शहीद

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। मतदान के दौरान बीजापुर में पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं।

ये जवान अपनी टीम के साथ एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में धमाके हुए। चुनाव में अपराह्न 3 बजे तक लोकसभा सीट पर 58.14 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बाकी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक ही वोटिंग होनी थी। वहां के संवेदनशील क्षेत्रों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है।

एमपी के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए लगी महिलाओं की भीड़।
लोकसभा चुनाव 2024: रतलाम-झाबुआ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए क्या है समीकरण?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com