झारखंड चुनाव रिजल्ट : हेमंत, बाबूलाल और चंपई आगे, कल्पना और हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछड़े

दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह और हफीजुल हसन पिछड़ गए हैं।
झारखंड चुनाव रिजल्ट : हेमंत, बाबूलाल और चंपई आगे, कल्पना और हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछड़े
Published on

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह और हफीजुल हसन पिछड़ गए हैं।

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी पिछड़ते दिख रहे हैं। झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के अनुसार इंडिया ब्लॉक 51 सीटों और एनडीए 29 सीटों पर आगे है। निर्दलीय एक सीट पर आगे है।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर 11,482 मतों से आगे हैं। गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन पिछड़ गई हैं। यहां भाजपा की मुनिया देवी ने चार राउंड की गिनती के बाद 3,019 मतों से बढ़त बना ली है। धनवार से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चार राउंड की गिनती के बाद 10,298 वोटों से आगे हैं।

सरायकेला सीट पर चार राउंड की गिनती के बाद पूर्व सीएम और भाजपा के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने 18,311 मतों से बढ़त बनाई है। दुमका में भाजपा के सुनील सोरेन ने झामुमो के बसंत सोरेन पर सातवें राउंड की गिनती के बाद 2,335 मतों की बढ़त बनाई है। सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो चार राउंड की गिनती के बाद झामुमो के अमित कुमार से 6,758 मतों से पिछड़ गए हैं।

गढ़वा सीट पर हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछड़ गए हैं। यहां भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी 8,109 मतों से आगे हैं। जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा प्रत्याशी और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू पांच राउंड की गिनती के बाद 15,682 मतों से आगे हैं। पोटका सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा छठे राउंड की गिनती के बाद 17,646 वोटों से आगे हैं।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

झारखंड चुनाव रिजल्ट : हेमंत, बाबूलाल और चंपई आगे, कल्पना और हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछड़े
झारखंड विधानसभा चुनाव: क्या है दिग्गजों का हाल, हर पल बदल रहे आंकड़े, वीआईपी सीटों पर टक्कर जबरदस्त
झारखंड चुनाव रिजल्ट : हेमंत, बाबूलाल और चंपई आगे, कल्पना और हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछड़े
केरल: टीचर ने 6 वर्षीय दलित छात्र से बीमार साथी की उल्टी साफ करवाई, बोली- तुम्हें ही...
झारखंड चुनाव रिजल्ट : हेमंत, बाबूलाल और चंपई आगे, कल्पना और हेमंत सरकार के कई मंत्री पिछड़े
‘तुम तो शक्ल से क्रिमिनल लगते हो, चमा@%$ हो..?’: जातिगत टिप्पणी से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल पर FIR दर्ज करने की मांग की!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com