झारखंड विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल पर जीत के दावे करने लगीं पार्टियां, जानिए किसने क्या कहा?

एग्जिट पोल पर बोले पप्पू यादव, 'झारखंड और महाराष्ट्र में हम जीत रहे'.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन
Published on

पटना। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को महाराष्ट्र और झारखंड एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इंडी गठबंधन दोनों राज्यों में जीत रहा है।

पप्पू यादव ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि एग्जिट पोल को लेकर हम पहले से कह चुके हैं कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगह हमारी जीत होगी। झारखंड की जनता इसका जवाब देगी। चुनाव अभियान के लिए हम जंगल-जंगल गए हैं। पप्पू यादव ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे भाई हेमंत को मरवाने का प्रयास किया गया। हमारी बहनों को टॉर्चर किया गया और आदिवासी राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया गया।

सांसद पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव

राहुल गांधी, हेमंत और कल्पना ने जिस तरह से 'मैया योजना' से लेकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर, यह गर्व का विषय है। हमनें लगातार कैंपेन किया है। राहुल गांधी को झारखंड और महाराष्ट्र में जिस तरह परेशान किया गया, जनता ने इसे देखा है। इसलिए हम दोनों जगह जीत रहे हैं और दोबारा इतिहास बनेगा।

पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि उनके कई पदाधिकारी हैं जो नहीं चाहते हैं कि हम सुरक्षित रहें। वो नहीं चाहते हैं कि हम सही काम करें। मैं सीएम से अनुरोध करता है कि वो अपने पदाधिकारियों से कहें कि जो सही है वो काम करें। इस तरह पप्पू यादव को रोकना का प्रयास ना करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें भी बोलना आता है।

2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने पर पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट छोटी बात नहीं है। पूर्णिया एयरपोर्ट मेरे लिए इतिहास की बात है। ये बहुत पुरानी मांग थी जो पूरा होने जा रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव बुधवार (20 नवंबर) को संपन्न हुए। इसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में एनडीए को बहुमत दिखाया गया है। जबकि कुछ ने झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया है।

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान का दावा, झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवं झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड की जनता ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति राज्य की जनता में अद्भुत विश्वास दिखा। इसके आधार पर कह सकता हूं कि 23 नवंबर को परिणाम आने के साथ ही हमारी सरकार बनेगी और राज्य में सुशासन के नए अध्याय की शुरुआत होगी।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान झारखंड की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है, उससे अभिभूत हूं। मैं इस धरती के साथ अंतरात्मा से जुड़ गया हूं। अब मन में यही भाव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में झारखंड आगे बढ़े और प्रगति करे। यह अमीर धरती है। यहां से गरीबी पूरी तरह से खत्म की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जितनी सेवा हो सके, उसे करने का प्रयत्न करेंगे। इस अद्भुत प्रेम के लिए यहां की जनता को बारंबार प्रणाम है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि यहां गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं थी। प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा रहा, बिना कुछ लिए-दिए काम नहीं होता, कानून व्यवस्था ध्वस्त है और बंगलादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है। इसलिए यहां की जनता ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है। उन्होंने दावा किया कि सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की सीटों पर भी आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे।

चौहान गुरुवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्य के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर राज्य में संपन्न विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, संगठन प्रभारी कर्मवीर सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

चौहान ने झारखंड प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मियों और कार्यकर्ताओं से मिले और लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है, जिसमें मुख्यमंत्री भी बनते हैं, पदाधिकारी भी बनते हैं, मगर सभी कार्यकर्ता होते हैं।

Inputs with IANS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन
तमिलनाडू में दलित महिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत—जातिवादी वार्ड सदस्यों के रिश्तेदार नहीं करने देते काम, देते हैं जातिगत गालियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन
यूपी: बोरे में मिला दलित महिला का शव, परिवार के आरोपों से गरमाई राजनीति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन
जयपुर: पीड़ितों को कानूनी मदद के लिए सामने आया अधिवक्ता संगठन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com