बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सुरक्षित रहेंगे: मायावती

बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब से उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बसपा ने उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है भाजपा और सपा की नींद उड़ी हुई है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
Published on

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा के 'बंटेंगे तो कटेंगे' और सपा के 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' को हवा हवाई बताया। उन्होंने नया नारा दिया और कहा "बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।"

बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब से उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बसपा ने उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है भाजपा और सपा की नींद उड़ी हुई है। अब तक जो भी उपचुनाव हुए हैं। उनमें दोनों दल अंदर-अंदर मिले रहते थे। लेकिन, जब इस चुनाव में बसपा भी मैदान में डटी है तो इनकी परेशानियां बढ़ी हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा कह रही है 'बटेंगे तो कटेंगे' और सपा कह रही है 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'। मायावती ने नया नारा देते हुए कहा, "बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।"

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि सपा के गुंडे और माफिया सरकार चला रहे थे। हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उपचुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर यह बता रही है कि अगर हम (सपा) यह उपचुनाव जीतेंगे और भविष्य में हमारी सरकार बनेगी, तभी तुम सुरक्षित रह पाओगे। भाजपा और सपा की सरकार की तुलना में बसपा का शासन जनता के लिए सबसे अच्छा रहा है। जनता को पोस्टर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, "भाजपा और सपा के गठबंधन से दूर रहोगे तो आगे बढ़ोगे। लोगों को विरोधी पार्टियों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। हमारी पार्टी झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इससे पहले हुए चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो दावे किए थे, उनमें से कुछ पूरा नहीं किया। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।"

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
सीएम सिद्धारमैया ने किसानों को भेजे गए वक्फ नोटिस तत्काल वापस लेने का आदेश दिया
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
20 साल से बिहार में डबल इंजन सरकार, राज्य को मिला क्या: सांसद मीसा भारती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
'इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है', शिव मंदिर में पूजा करने वाले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com