हिसार: सैलजा पर अभद्र टिप्पणी से नाराज दलित संगठनों ने हुड्डा का पुतला फूंका

दलित संगठनों के प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसी अभद्र टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दलित समाज की अस्मिता का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिसार के उकलाना में बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया।
हिसार के उकलाना में बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया।
Published on

हरियाणा। हिसार के उकलाना में बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आयोजित किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने रोष प्रकट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला भी जलाया। सैंकड़ों की संख्या में लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए और कुमारी सैलजा के समर्थन में नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसी अभद्र टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दलित समाज की अस्मिता का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और दलित समाज के सम्मान की रक्षा की जाए।

हिसार के उकलाना में बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया।
"दलित बच्चों को मंदिर के बाहर खेलने से सामंतियों का मंदिर अपवित्र हो गया" — यूपी में दलित बच्चों की पिटाई पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
हिसार के उकलाना में बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया।
आतिशी मार्लेना को दिल्ली का सीएम बनाने के AAP के फैसले पर आकाश आनंद ने कहा- "केजरीवाल जी का सवर्ण प्रेम जाहिर हो गया"
हिसार के उकलाना में बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया।
MP के राजगढ़ में 9 साल के बेटे के सामने पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बीते साल भी हुआ था हमला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com