नई दिल्ली। सरकारी ब्रॉडकास्ट चैनल दूरदर्शन ने सोमवार को घोषणा की है कि वह हर दिन सुबह 6.30 बजे अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित होने वाली आरती यानी एक हिंदू प्रार्थना अनुष्ठान का सीधा प्रसारण करेगा। इस कार्यक्रम के बारे में डीडी नेशनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि अब हर दिन प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन होंगे। अयोध्या में श्री रामलला मंदिर से नित्य आरती का लाइव प्रसारण प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे डीडी नेशनल पर होगा।
बता दें कि सरकारी ब्रॉडकास्ट चैनल डीडी नेशनल द्वारा यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को दो महीने से भी कम समय बीता है और देश में लोकसभा चुनाव भी कुछ ही समय बाद होने वाले हैं।
मंगलवार शाम को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में इस बारे में लिखा- “सब बिधि सब पुर लोग सुखारी, रामच़द्र मुख चंदु निहारी।प्रभु श्रीराम सेवा में समर्पित। आप सभी के साथ यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ कि अब आप अब हर दिन अपने घर से ही प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन कर पायेंगे। अयोध्या राममंदिर से प्रभु श्री रामलला की नित्य शृंगार आरती का प्रसारण, दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर डीडी नेशनल पर प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे होगा। प्रसार भारती ने प्रभु श्रीराम में रामभक्तों की अनन्य आस्था को देखते हुए इस बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। सियावर रामचन्द्र की जय!”
वहीं डीडी नेशनल द्वारा दैनिक आधार पर एक धार्मिक कार्यक्रम को प्रसारित करने के पीछे के तर्क पर द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, “समय-समय पर, सांस्कृतिक कैलेंडर और वर्ष के समय के आधार पर दूरदर्शन पर आध्यात्मिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं।”
अयोध्या में राम मंदिर से सुबह की प्रार्थनाओं को हर सुबह 30 मिनट के लिए प्रसारित करने के विशिष्ट निर्णय पर, द्विवेदी ने कहा, “अब राम नवमी नजदीक आ रही है और राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हमने सोचा यह दर्शकों के दृष्टिकोण से यह समयानुकूल होगा। इसलिए, हमने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से इसके लिए अनुरोध किया और उन्होंने अपनी सहमति दे दी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, शुरुआत में, प्रसार भारती कुछ महीनों के लिए ‘मंगला आरती’ का प्रसारण करेगा। फिर, राम मंदिर ट्रस्ट इसे आगे बढ़ाने के बारे में निर्णय लेगा।
वहीं दूरदर्शन के एक अन्य अधिकारी ने इस पर बात करते हुए कहा, “लोग राम मंदिर से जुड़ने के लिए इच्छुक हैं क्योंकि इसके भव्य उद्घाटन को अभी दो महीने ही हुए हैं और हर कोई व्यक्तिगत रूप से प्रार्थनाओं का गवाह नहीं बन पाया है।” उन्होंने कहा कि इसका प्रसारण डीडी के यूट्यूब चैनल पर भी किया जा रहा है।
हालाँकि, ट्रस्ट के पास अभी तक लाइव प्रसारण के लिए कोई साजो-सामान की व्यवस्था नहीं है, इसलिए अधिकारियों का कहना है कि दूरदर्शन इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए मंदिर परिसर में दो-तीन लोगों की एक टीम नियुक्त करेगा।
प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि एक नेशनल ब्रॉडकास्टर के रूप में, उनका लक्ष्य दर्शकों की मांग के आधार पर सांस्कृतिक कैलेंडर को पूरा करना है। इससे पहले, वार्षिक ब्रह्मोत्सवम के दौरान और तिरुपति मंदिर के कार्यक्रमों का भी डीडी पर सीधा प्रसारण किया गया है। जबकि जन्माष्टमी से पहले के दिनों में, मथुरा और द्वारका के समारोहों का कुछ दिनों के लिए सीधा प्रसारण किया गया है।
शशि शेखर ने कहा, “कई साल पहले वेटिकन से क्रिसमस का भी दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाता था। दूरदर्शन पर इसी तरह से सांस्कृतिक कैलेंडर के साथ दर्शकों की रुचि के आधार पर भी यह तय किया जाता है कि क्या प्रसारित किया जाएगा।”
बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था। एक अधिकारी ने अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ‘द हिंदू’ को बताया कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद से ही दैनिक आरती के लाइव प्रसारण की अनुमति लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, “अब मंजूरी मिल गई है और वह सभी भक्त जो विभिन्न कारणों से अयोध्या जाने में असमर्थ हैं, वे डीडी नेशनल के माध्यम से घर बैठे भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं।”
राम मंदिर का मुद्दा देश में दशकों तक चर्चा में रहा है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसके पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद अयोध्या में उस जगह पर राम मंदिर का निर्माण शुरू किया गया था जहां 1992 में कारसेवकों द्वारा विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था। हालांकि, यहां मंदिर अभी भी निर्माणाधीन है लेकिन इसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जा चुका है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.