नई दिल्ली: आज 3 दिसंबर को 4 राज्यों में देश की दो दिग्गज पार्टियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में मतगणना शुरू हो गई है. द मूकनायक के साथ देखिए इन 4 राज्यों से आने वाली पल-पल की लाइव अपडेट.
तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीआरएस को 20 सीटों पर बढ़त है. वहीं बीजेपी को 9 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
राजस्थान से मिल रहे रुझानों में बीजेपी अब 75 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 60 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस अभी यहां 49 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान से आ रहे रुझानों में अभी तक बीजेपी को 78 सीटों पर बढ़त है. वहीं कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर है. अभी तक राज्य में बीजेपी 91 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे, कांग्रेस के राजेन्द्र भारती आगे। छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से आगे।
राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी 89 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 81 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस अभी तक 65 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्यप्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को अभी तक 102 सीटों पर बढ़त मिल चुका है. जबकि कांग्रेस 85 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान के भी शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 102 सीटों पर बढ़त है.
छत्तीसगढ़ से मिल रहे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी यहां 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
तारानगर से भाजपा के राजेंद्र राठौड़ 637 वोटो से पीछे. जबकि, झालरापाटन से वसुंधरा राजे करीब 12000 वोटो से आगे हैं.
मध्यप्रदेश और राजस्थान से मिल रहे रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. मध्यप्रदेश में बीजेपी फिलहाल 119 सीटों पर आगे है जबकि राजस्थान में बीजेपी 105 सीटों पर आगे है.
बसपा और RLD एक एक सीटों पर आगे. चितौडगढ़ में श्रीचंद कृपलानी को 4702, अंजना उदयलाल को 4661 मत.
उदयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के फूल सिंह मीणा आगे
झाड़ोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी आगे
वल्लभनगर के शुरुआती रुझान में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे
दिमनी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे।
दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पीछे हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के विजय बघेल पाटन सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव से पीछे चल रहे हैं. ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण ग्रामीण सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के टीएस सिंह देव अम्बिकारपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
प्रथम राउंड की समाप्ति पर ....
धौलपुर विधान सभा में बीएसपी प्रत्याशी रितेश शर्मा 1183 मतों से आगे
बाड़ी में जसवंत सिंह गुर्जर बीएसपी 1417 मतों से आगे
जिला बैतूल
1- विधानसभा मुलताई
पार्टी आगे -भाजपा
2- विधानसभा आमला
पार्टी आगे कांग्रेस
3- विधानसभा बैतूल
पार्टी आगे भाजपा
4- विधानसभा घोड़ाडोंगरी
पार्टी आगे भाजपा
5- विधानसभा भैसदेही
पार्टी आगे निर्दलीय राहुल चौहान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. रुझानों में बीजेपी 128 और कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है.
उदयपुर शहर बीजेपी ताराचंद जैन 739 वोटो से आगे
उदयपुर ग्रामीण बीजेपी फूल सिंह मीणा 1506 वोटो से आगे
खेरवाड़ा बीजेपी नानालाल अहारी 25 वोटो से आगे
मावली बीजेपी कृष्ण गोपाल पालीवाल 631 वोटो से आगे
वल्लभनगर बीजेपी उदय लाल डागी 380 वोटो से आगे
झाड़ोल बीजेपी बाबूलाल खराड़ी 6735 वोटो से आगे
गोगुन्दा बीजेपी प्रताप भील 1400 वोटो से आगे
सलूम्बर BAP जितेश कुमार मीणा 522 वोटो से आगे
मध्य प्रदेश में शिवराज के मंत्री पीछे
दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे
उज्जैन दक्षिण से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पीछे
सांची विधानसभा से स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी पीछे
निवास विधानसभा से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह पीछे
अभी तक INC 68 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ BRS 39 सीटों पर आगे है। AIMIM चार सीटों पर आगे है, जबकि BJP आठ सीटों पर आगे है।
चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह से 1261 से आगे.
तेलंगाना में कांग्रेस+ 68, बीआरएस- 38, बीजेपी+ 9, एआईएमआईएम-3, अन्य-1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
3 दिसंबर 2023
मतगणना के रुझान
गोटेगांव 118
महेंद्र नागेश, भाजपा
4121 मतों से आगे
नरसिंहपुर 119
प्रहलाद पटेल, भाजपा
4145 मतों से आगे
तेंदूखेड़ा 120
संजय शर्मा, कांग्रेस
4038 मतों से आगे
गाडरवारा 121
उदयप्रताप सिंह भाजपा
12000 मतों से आगे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से पीछे चल रहे हैं तो वहीं शिवराज सिंह चौहान अपनी बुधनी सीट से आगे चल रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से पीछे चल रहे हैं तो वहीं नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 सीट से आगे चल रहे हैं.
चौथे राउंड मे हिंडोली से कांग्रेस के अशोक चांदना 7116 वोटो से आगे, बून्दी पीजी कॉलेज में चल रही मतगणना के दौरान हिंडोली के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक चांदना भी मौजूद ।
जोधपुर की 10 विधानसभा में अभी तक-
सरदारपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9317 वोटो से आगे
जोधपुर शहर से मनीषा पंवार 5443 वोटो से आगे
सूरसागर विधानसभा से देवेंद्र जोशी भाजपा प्रत्याशी 7114 वोटो से आगे
लूणी से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र विश्नोई 1349 वोटो से आगे
ओसिया से कांग्रेस की प्रत्याशी दिव्या मदेरणा 1250 वोटो से आगे
शेरगढ़ से बीजेपी के बाबू सिंह 4081 वोट से आगे
लोहावट से BJP के गजेंद्र सिंह खींवसर 2011वोटो से आगे
फलोदी से BJP के पब्बा राम बिश्नोई 4567 वोटो से आगे
भोपालगढ़ से कांग्रेस की गीता बारवाड़ 3366 वोटो से आगे
अर्जुन लाल गर्ग बिलाड़ा बीजेपी के प्रत्याशी 3136 वोटो से आगे
मध्य प्रदेश के खरगोन से भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार पूर्व मंत्री 1750 वोट आगे, भगवानपुरा में कांग्रेस के केदार डाबर 7203 वोटों से आगे. कसरावद से भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल 3131 वोटों से आगे.भिकंगाव से नंदा ब्रह्मा 1533 से आगे, बड़वाह से सचिन बिरलाए 1215 वोटों से आगे और महेश्वर से विजय लक्ष्मी 4862 वोटों से आगे.
मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस 71, बीजेपी- 156, बीएसपी-3 सीटों पर आगे चल रही है. नतीजों से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो सोशल मीडिया पर बयान दे दिया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
मध्य प्रदेश के दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे चल रहे हैं. इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे और नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से आगे चल रहे हैं.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 70, बीआरएस को 39, बीजेपी प्लस 7, एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश के देवास जिले की 5 विधानसभा सीटों में देवास से बीजेपी की गायत्री राजे पंवार आगे, बीजेपी के हाटपिपल्या में मनोज चौधरी आगे, सोनकच्छ से बीजेपी के राजेश सोनकर आगे, बागली से बीजेपी के मुरली भंवरा आगे, खातेगांव से बीजेपी के आशीष शर्मा आगे.
विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी नाथद्वारा में भाजपा के विश्वराज सिंह से पीछे. झालरापाटन में वसुंधरा राजे तेरह हजार मतों से आगे.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की बढ़त के बाद अब बीजेपी कड़ी टक्कर देती दिख रही है. बीजेपी 45 पर तो कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
राउंड- 10
1.चंद्रभान सिंह आक्या - 47508
2.नरपत सिंह राजवी-
9192
3.सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत-
43194
आगे - चंद्रभान सिंह आक्या 4314 वोट से आगे. चंद्रभान सिंह आक्या भाजपा के बागी हैं.
गोगुंदा से भाजपा के प्रताप लाल भील 4804 वोटो से आगे
झाडोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी 9890 वोटो से आगे
खेरवाड़ा से भाजपा के नाना लाल अहारी 926 वोटो से आगे
उदयपुर ग्रामीण से भाजपा के फूल सिंह मीणा 12601 वोटो से आगे
उदयपुर शहर से भाजपा के ताराचंद जैन 4233 वोटो से आगे
मावली से भाजपा के कृष्ण गोपाल पालीवाल 2191 वोटो से आगे
वल्लभनगर से भाजपा के उदयलाल डांगी 8627 वोटो से आगे
सलूंबर से कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा 700 वोटो से आगे
छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर कांग्रेस 40 सीटों पर, बीएसपी+0 और अन्य 1 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अभी तक कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बढ़त लिए हुई थी. अब बीजेपी ने वहां बहुमत का आंकड़ा (46) पार कर लिया है.
राजसमन्द से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी से 14566 वोटों से आगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को 28649 वोट, बीजेपी के विश्वराज सिंह को अभी तक प्राप्त 32322.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 71, बीआरएस 36, बीजेपी+ 8 और एआईएमआईएम-4 पर आगे चल रही है. बीआरएस नेता और सीएम के चंद्रशेखर राव कामारेड्डी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं गजवेल सीट से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह चौहान के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. हालांकि, कहा जा रहा है कि वह शिवराज को बधाई देने पहुंचे लेकिन इस मुलाकात के लिए सियासत में अलग मायने लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है वहां सीएम पद की रेस शुरू हो चुकी है.
धौलपुर जिले से -
अभी तक, राउंड तक
धौलपुर विधानसभा 9 राउंड
रितेश शर्मा - 31610
डॉ. शिवचरण कुशवाह - 21131
शोभारानी कुशवाह - 39410 आगे 7800 से
बाड़ी विधानसभा 8 राउंड
गिर्राज सिंह मलिंगा - 40119
जसवंत सिंह - 47857 आगे 7738 से
प्रशांत परमार - 2119
बसेड़ी विधानसभा 7 राउंड
सुखराम कोली - 34080 आगे 2788 से
संजय जाटव - 31292
राजाखेड़ा विधानसभा 5 राउंड
रोहित बौहरा - 30434 आगे 8021 से
नीरजा शर्मा - 22413
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत के बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने X पर लिखा है- देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी.
राजस्थान में बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि जन-मन में तो थे ही मोदी, जनमत में भी मोदी ही मोदी.
12 बजे तक परिणाम उदयपुर जिला
गोगुंदा से भाजपा के प्रताप लाल भील 5526 वोटो से आगे
झाडोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी 17947 वोटो से आगे
खेरवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार 371 वोटो से आगे
उदयपुर ग्रामीण से भाजपा के फूल सिंह मीणा 12421 वोटो से आगे
उदयपुर शहर से भाजपा के ताराचंद जैन 8947 वोटो से आगे
मावली से भाजपा के कृष्ण गोपाल पालीवाल 1764 वोटो से आगे
वल्लभनगर से भाजपा के उदयलाल डांगी 11608 वोटो से आगे
सलूंबर से कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा 266 वोटो से आगे
सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाडली बहन राधा बाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फूल देकर बधाई दी, राधा बाई सीएम हाउस में फूलों की क्यारी और बगीचे का काम देखती है और प्रतिदिन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती हैं.बधाई देने के दौरान राधा बाई भावुक हो गईं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले की 10 विधानसभा की सीटों में 8 सीटों पर भाजपा व 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. फिलहाल बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा. मध्य प्रदेश के रुझानों की बात करें तो बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में 12.47 मिनट का ताजा अपडेट, रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
राजस्थान चुनाव के नतीजों का लेटेस्ट अपडेट- रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस 70 सीटों आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में 12:55 का अपडेट- बीजेपी ने यहां भी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 53 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है.
चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई. तीन राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली जीत पर पीएम के अभिनंदन का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है.
चार राज्यों में वोटों की गिनती के बीच स्थिति अब साफ हो गई है. तीन राज्यों में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. इसे लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी हो रही है.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को मिले बहुमत के बाद बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. ढोल-नगाड़े पर कार्यकर्ता नाच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 53 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है.
बगरू - कैलाश वर्मा(BJP) - जीत
किशनगढ़बास - दीपचंद खैरिया(CONG) - जीत
भीम - हरि सिंह रावत(BJP) - जीत
जैसलमेर - छोटूसिंह भाटी(BJP) - जीत
रानीवाड़ा - रतन देवासी(CONG) - जीत
नवलगड़ - विक्रम जाखल(BJP) - जीत
बानसूर - देवी सिंह शेखावत(BJP) - जीत
अलवर ग्रामीण - टीकाराम जूली(CONG) - जीत
आमेर - प्रशांत शर्मा(CONG) - जीत
गुड़ामालानी - केके विश्नोई(BJP) - जीत
जमवारामगढ़ - महेन्द्रपाल मीणा(BJP) - जीत
अजमेर दक्षिण - अनिता भदेल(BJP) - जीत
कोलायत - अंशुमान सिंह भाटी(BJP) - जीत
विराटनगर - कुलदीप धनखड़(BJP) - जीत
झालरापाटन - वसुंधरा राजे(BJP) - जीत
विद्याधर नगर - दीया कुमारी(BJP) - जीत
किशनपोल - अमीन कागज़ी(CONG) - जीत
राजसमंद - दीप्ति माहेश्वरी(BJP) - जीत
मुंडावर - ललित यादव(CONG) - जीत
बहरोड़ - जसवंत यादव(BJP) - जीत
खाजूवाला - विश्वनाथ मेघवाल(BJP) - जीत
अलवर शहर - संजय शर्मा(BJP) - जीत
दूदू - प्रेमचंद बैरवा(BJP) - जीत
चौरासी - राजकुमार रोत(BAP) - जीत
मेड़ता - लक्ष्मण मेघवाल कलरू(BJP) - जीत
पिंडवाड़ा आबू - समाराम गरासिया(BJP) - जीत
अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा(BJP) - जीत
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से पीछे, कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से आगे, नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे, लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा सीट से पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी के नेता हेमा मालिनी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम तीनों राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में जीत चुके हैं.
चुनाव परिणामों को लेकर आए रुझानों के बाद यूपी बीजेपी दफ्तर में भी जश्न का माहौल है. बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल के घमंड को तोड़ दिया है.
तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत पर मुंबई में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए, भजन कीर्तन हो रहा है.
जेडीयू नेता के नेता और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस की हार इंडिया गठबंधन की हार नहीं है. कांग्रेस ने घटक दलों से पहले ही दूरी बना ली थी .य ह तय हो गया कि कांग्रेस सब जगह बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है और कांग्रेस को इस सिंड्रोम से बाहर आना होगा. 6 तारीख को बैठक बुलाई है. पीएम की गारंटी पर जैसे लोगों ने भरोसा किया है, उसी तरह ही इंडिया गठबंधन को भी भरोसे वाली गारंटी बनानी होगी.
बीजेपी के नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, खास कर राजस्थान के लिए. लोगों ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है और लोग समझ चुके हैं कांग्रेस झूठे वादे करती है. मेरे अनुमान से हम राजस्थान में 124 का आंकड़ा पार करेंगे और राजस्थान में एक स्थिर और योग्य सरकार बनाएंगे.
राजस्थान की पिंडवाड़ा आबू सीट से भाजपा के उम्मीदवार समाराम 13, 094 मतों से जीते : निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग के मुताबिक- राजस्थान की मनोहर थाना सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 24, 865 मतों से जीते
नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने मोन जिले की तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में विजय प्राप्त की. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक को 5,333 मतों के अंतर से हराया. उन्होंने बताया कि एनडीपीपी को इस सीट पर 10,053 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 4,720 मत मिले. उपचुनाव के लिए सात नवंबर को 96.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. एनडीपीपी के विधायक नोके वांगनाओ का 28 अगस्त को निधन होने के बाद तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. इस उपचुनाव में केवल दो उम्मीदवार खड़े हुए थे। वांगपांग कोन्याक एनडीपीपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के संयुक्त उम्मीदवार थे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया था जो पिछली सरकार में मंत्री थे और चुनाव हार गए थे। राज्य में जारी मतगणना के रुझानों में इनमें से पांच उम्मीदवार आगे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक भैयालाल राजवाड़े, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप और दयालदास बघेल (नवागढ़) भाजपा के वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं, जो 2018 विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार पार्टी ने फिर उनपर भरोसा जताया था. ये नेता कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी की जीत को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया के मेरे मित्रों पूरे कैंपने के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत और अभूतपूर्व था. आपके प्यार और सहयोग के जरिए आज बीजेपी ने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक सफलता हासिल की.
तीन राज्यों में जीत को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा दिखाया है. भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हम जनता के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं. गांधी परिवार ने जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की, जिस प्रकार का कटाक्ष विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर किया वो कटाक्ष गांधी परिवार को महंगा पड़ा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जीत खास है. देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है. इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं और पीएम मोदी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं. मानना होगा कि कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगी है. विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक - तेलंगाना में कांग्रेस ने जुक्कल और मेडक से जीत हासिल कर ली है. बीआरएस ने कुथबुल्लापुर सीट जीती.
आरएलपी पार्टी के सुर्पिमो हनुमान बेनीवाल स्वयं चुनाव हारे, बेनीवाल अपने गढ़ खींवसर से चुनाव हारे.
राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव जीत गईं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक- राजे ने 53,193 मतों से जीत हासिल की है.
मध्य प्रदेश चुनाव का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया है. नेपानगर से बीजेपी की मंजू राजेंद्र दादू ने कांग्रेस की गेंदू बाई को 44, 805 मतों के अंतर से पराजित किया.
राजस्थान में बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे ने चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की जीत पर कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं. रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा कि राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है. उनकी दी हुई 'गारंटी' की जीत है. यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत 5.30 बजे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया x पर लिखा कि ये ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के साथ लोककल्याणकारी विजन और नीतियों के साथ समग्र विकास के संकल्प के प्रति के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि एमपी का श्रेय निश्चित रूप से शिवराज सिंह चौहान को जाना चाहिए. वे चुनाव से पहले महिलाओं को सीधे लाभ देने वाली योजनाएं लेकर आए. अगर राहुल गांधी का पनौती शब्द कांग्रेस के खिलाफ गया होता तो तेलंगाना में क्यों नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. संजय राउत ने 6 दिसंबर को इंडिया एलायंस की बैठक बुलाई गई है.. कई बातों पर चर्चा होगी.. इंडिया एलायंस मजबूत है.
चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड लहर को लेकर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि अगर राहुल गांधी का पनौती शब्द कांग्रेस के खिलाफ गया होता तो तेलंगाना में क्यों नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार में इस्तेमाल किए गए 'पनौती' शब्द के चलते भी कांग्रेस को नुकसान हुआ.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं की सटीक डिलीवरी ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा बना दिया है.
कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से 29,475 मतों से जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सचिन पायलट को कुल 1,05,812 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अजीत सिंह मेहता को पराजित किया जिन्हें 76,337 वोट मिलेय.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में बीजेपी की बढ़त पर गोवा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
चुनाव नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.
जनता-जनार्दन को नमन!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों…
चुनावों के परिणाम को लेकर राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड विजय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा के प्रति प्रबल जनविश्वास की जीत है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है.
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
चुनाव परिणामों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है. जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं... आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं.नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं. भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.