बसपा का चुनावी बिगुल: जयपुर से बहुजन समाज पार्टी ने किया "गांव चलो" अभियान का आगाज़

कार्यकर्ताओं में फूंकी नई जान, दिखा अपार जोश
बसपा का चुनावी बिगुल: जयपुर से बहुजन समाज पार्टी ने किया "गांव चलो" अभियान का आगाज़
Published on

जयपुर। गांव चलो अभियान के तहत राजस्थान में भी बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी बिगुल बजा दिया है। बुधवार को राजधानी जयपुर के विद्यधर नगर विधान सभा क्षेत्र से अभियान की शुरुआत कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया। 

मुख्य वक्ता एवं बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह जाटव ने बुधवार देर शाम तक चले बसपा के ' गांव चलो ' अभियान के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में अब बगैर बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के कोई सरकार नहीं बन पाएगी।

उन्होंने कहा जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी, तो जिस तरह उत्तर प्रदेश में कुमारी मायावती के नेतृत्व वाली सरकार ने काम किया था, उसी तरह राजस्थान में भी बहुजन समाज पार्टी की सरकार गरीब समाज के लोग जो, शहरों में रहते हैं उन्हें पट्टे देकर आवास पर अधिकार देगी। साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में रहने के लिए नि:शुल्क छात्रावास और कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। 

जाटव ने आगे कहा कि बसपा की सरकार में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जाएगा। बिजली के बिलों को बड़े पैमाने पर कम किया जाएगा। जिस तरह उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार ने शहरी कांशीराम योजना के तहत गरीबों को शहरों में पक्के घर बनाकर देने का काम किया। राजस्थान में भी इस योजना को लागू करेंगे। गरीब के घर में बेटी पैदा होने पर फिक्स डिपॉजिट दिया जाएगा, ताकि बेटी 18 वर्ष की होने पर एक लाख रुपए मिले। मां- बाप आसानी से बेटी की शादी कर सकें। 

हमारे युवाओं को इन लोगों ने किया बेरोजगार 

सुमरत सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इस पार्टी के लोगों ने हमारे युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है। उन्होंने कहा बहन मायावती ने जो, एससी, एसटी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण बिल राज्यसभा में पास करवाया, इसे केंद्र की नवीं अनुसूची में डालने की मांग की गई, ताकी कोई आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करे, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने साथ नहीं देकर लोकसभा में उस बिल को पास नहीं होने दिया था।

कांग्रेस के लोग बाबा साहब का नाम भी लेते हैं। जय भीम भी कहते हैं, लेकिन बाबा साहब ने जो कानून बना कर हम लोगों का भला किया है, उस कानून का लाभ यह लोग हमें नहीं मिलने देते हैं। इसलिए यदि बाबा साहब का कानून हमें बचाना है। बाबा साहब के बनाये हुए कानूनों का लाभ हम लोगों को लेना है तो, काशीराम जी की बहुजन समाज पार्टी में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में आपको काम करना है। नीला झंडा अपने हाथों में लेना है। 

हमे जो मिला सब संविधान की बदौलत

उन्होने कहा कांग्रेस और भाजपा के लोग कहते हैं, हमने दलितों और आदिवासियों के भले के लिए बहुत कुछ किया है। यह गलत है। आपको जो कुछ भी दिया है वो संविधान के रचियता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने दिया है। इस बात को पिछड़ों को समझना होगा। 

यदि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान नहीं लिखते तो, आपको आरक्षण जैसी सुविधा का लाभ नहीं मिलता। आज आपके बेटे कलक्टर, एसपी, इंजीनियर भी नहीं बन पाते। बाबा साहब संविधान नहीं लिखते तो, आपकी महिलाएं पंच-सरपंच भी नहीं बन पाती। आज आरक्षण मिला तो बाबा साहब के संविधान के कारण मिला।

सुमरत सिंह जाटव ने कहा आरक्षण जब मिला तो बाबा साहब के रास्ते मे सबसे ज्यादा रोड़ा इन कांग्रेस पार्टी के लोगों ने किया था। कांग्रेस के लोगों ने तो बाबा साहब को संविधान सभा तक में चुनकर नहीं जाने दिया। पश्चिम बंगाल की जिस सीट से बाबा साहब चुन कर गए उस सीट को ही कांग्रेस के लोगों ने बंटवारे में पाकिस्तान को दे दिया था।

उन्होंने कहा हर कदम पर कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अम्बेडकर का विरोध करने का प्रयास किया था। बाबा साहब ने भारत के संविधान लिखा। इसके बाद 1952 और 1954 के दो चुनाव लड़े। इन्होंने दोनों बाबा साहब को चुनाव में हराने का काम किया। 

कांग्रेस बहुजनों की हितेषी नहीं

सुमरत ने बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा अगर कांग्रेस गरीबों की, दलितों की, आदिवासी और मुस्लिमों की हितैषी होती तो, इनकी भलाई के काम करती। इन्हें केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग नहीं करती। उन्होंने कहा इस देश मे बाबा साहब ने संविधान बनाया और आज बाबा साहब के नाम से विदेशों में भी भारत की पहचान होती है।

अमेरिका में सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब की मूर्ति लगाई गई है। कितना बड़ा सम्मान है। अगर हमारे हितैषी होते तो उस समय बाबा साहब को निर्विरोध लोकसभा में भेजने का काम करते। कांग्रेस के लोगों ने अपनी सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न पुरुस्कार भी नहीं दिया था। बाबा साहब ने तो एससी, एसटी के लोगों को 12 और 16 प्रतिशत आरक्षण दिया था इसमें बैक लोग कहां से आ गया? यह हर समय वैकेंसी में बैकलॉग रख देते हैं और बाद में सामान्य जाति के लोगों को नियुक्ति देते हैं। 

हर व्यक्ति के मान सम्मान का ध्यान मायावती की सरकार में रखा गया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा जयपुर में आज सबसे ज्यादा वोट किसका है? दलितों, आदिवासी और मुसलमानों का है और सरकार कौन चलाते हैं जिनका वोट मुट्ठीभर है। अमीर उद्योग पति सामन्तवादी सरकार चलते है। कांशीराम ने नारा दिया था 'वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा'। इस देश के अंदर 85 से 90 फीसदी वोट तो गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों का है और राज सामन्तवादी कर रहे हैं। यह चीज हमें बहुजनों को समझाना होगा। 

वोट है अनमोल, इसका मोल नहीं करें

बसपा जयपुर जिलाध्यक्ष रामजीलाल चौहान ने कहा की हमे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की बदौलत वोट की ताकत मिली है। हमारा वोट अनमोल है। इसका मोल नहीं करें। 

चौहान ने कहा चुनाव नजदीक है। सफेदपोश ठग आपके बीच आएंगे आपको भिन्न-भिन्न प्रकार का लालच देंगे आपका वोट हथिया कर सत्ता तक जाएंगे। जब आप पीड़ा लेकर इनके पास जाओगे तो यह वोट खरीद कर सत्ता में आने का उल्हना देंगे। आपके जरूरी विकास के काम भी रोक देंगे। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि घर-घर जाकर इन ठगों से समाज को जागरूक करें। 

उन्होंने कहा हमारे बोले भाले लोग लालच में आकर अपना कीमती वोट गंवा देते हैं। वोट का अधिकार आपको बाबा साहब के कठिन परिश्रम के बाद मिला है। जिस दिन आपके वोट का अधिकार छीन लिया गया। जानवरों जैसी स्थिति हो जाएगी। उन्होंने कहा जिस समय देश गुलाम था हमारे समाज के लोगों के मवेशियों से बदतर हालात थे। 

गांव के तालाब मवेशी, कुत्ते, बिल्ली तो पानी पी सकते थे, लेकिन दबे, कुचले और पिछड़े मानव पानी नहीं पी सकते थे। बाबा साहब ने संविधान के जरिये हमे हक और अधिकार दिलाए। संविधान की बदौलत आज आप अच्छे मकानों में रहते हैं, स्वच्छ पानी पीते हैं।

उन्होंने कहा मनुवादी लोग आपके वोट के सहारे से ऐसी जगह पहुंच गए जहां बैठकर आपके शिक्षा का अधिकार छीन रहे हैं। आपके मकानों में रहने के अधिकारों को छीन रहे हैं। सरकारी नौकरियों में निजीकरण कर रहे हैं। देश को फिर गुलामी की और धकेला जा रहा है। इसकी शुरुआत इन्होंने सरकारी उपक्रमों के निजीकरण से कर दी है। 

इनकी सोंच है कि निजीकरण कर के बहुत अच्छा कर दिया। इनके बहकावे में आकर आप भी इनकी हां में हां मिलाते हो। जबकि सरकार के रेलवे, एयर इंडिया जैसे उपक्रमों में एससी, एसटी, ओबीसी के लोग नौकरी में ज्यादा थे। इन्होने निजीकरण कर आपके लोगों के पर कतर दिए हैं। इसलिए आप की आवाज उठाने वाली बहुजन समाज पार्टी की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाए। तब ही आपका भविष्य उज्ववल होगा। 

आने वाला जो समय आ रहा है, वह और कठिन होगा। इन्होंने मेहनतकश लोग के दिमाग मे यह बैठा दिया कि में तो सुकून में हूं। पड़ोसी गरीब है तो मुझे क्या करना ? नेताओं को वोट से मतलब है। पैसा देकर वोट खरीद लेते हैं। आपके भविष्य से इन्हें कोई वास्ता नहीं है। यही बात बहुजनों को समझना होगा, उन्होंने कहा।

बसपा का चुनावी बिगुल: जयपुर से बहुजन समाज पार्टी ने किया "गांव चलो" अभियान का आगाज़
उत्तर प्रदेश: दलित सहित 15 छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com