मध्य प्रदेश: आकाश आनंद के नेतृत्व में 9 अगस्त को भोपाल में बीएसपी घेरेगी राजभवन

दलित, आदिवासी और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के साथ महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहुजन समाज पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी
आकाश आनंद, BSP, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर
आकाश आनंद, BSP, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटरPic- Internet
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के साथ महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहुजन समाज पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को राजधानी भोपाल में बीएसपी के कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद के नेतृत्व में किया जाना है।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए बीएसपी के भोपाल मुख्य जॉन प्रभारी डॉ. सीएल वंशकार ने बताया कि पूरे प्रदेशभर से करीब दस हजार कार्यकर्ता भोपाल पहुँचेंगे। दोपहर 12 बजे शहर के सेकेंड स्टॉप स्थित डॉ. आम्बेडकर जयंती मैदान में सभी कार्यकर्ता एकत्र होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद सभा को संबोधित करेंगे और उन्हीं के नेतृत्व कार्यकर्ता माता मंदिर होते हुए रोशनपुरा चौराहे की ओर बढ़ते हुए राजभवन का घेराव करेंगे। डॉ. वंशकार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से ही राजभवन पहुँचेंगे। यहाँ हम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।

प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जॉन प्रभारी डॉ. सीएम वंशकार ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार आदिवासी, दलित समाज के लोगों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। सरकार के नियंत्रण से स्थितियां बाहर है।

उन्होंने कहा सीधी की घटना एक बड़ा उदाहरण है, जहाँ एक आदिवासी के चेहरे पर बीजेपी के कार्यकर्ता पेशाब कर देते है। प्रदेश में दलितों को पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है। हर रोज दलितों के खिलाफ घटनाएं घट रही हैं। प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। हम इन्हीं सब विषयों को लेकर राज्यपाल से सरकार बर्खास्त करने की मांग कर रहे है।

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सक्रिय हुई बीएसपी

मध्य प्रदेश में इसी साल दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी का राजधानी भोपाल में यह बड़ा प्रदर्शन पार्टी के चुनाव में सक्रिय भूमिका का संकेत है। इस बार बीएसपी मध्य प्रदेश की विभिन्न सीटों पर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें-
आकाश आनंद, BSP, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर
राजस्थान: चिकित्सालय भवन पर ताला, गर्भवती ने खुले में दिया बच्चे को जन्म!
आकाश आनंद, BSP, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर
सेमीफाइनल में चंपारण मटन, दलित निर्देशक की शॉर्ट फिल्म ऑस्कर जीतने की राह पर
आकाश आनंद, BSP, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर
दिल्ली: कहाँ गायब हो गईं महिलाएं-युवतियां, सरकार जवाब दे!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com