मध्य प्रदेश: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन का ऐलान, इतनी सीटों पर हुआ समझौता

मध्य प्रदेश: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन का ऐलान, इतनी सीटों पर हुआ समझौता
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में दोनों ही दल के प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। शनिवार को भोपाल स्थित बसपा कार्यालय पर दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने भोपाल में बैठक कर मीडिया को गठबंधन में चुनाव लड़ने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि गोंडवाना गणतंत्र 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

दोनों पार्टियों के नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनेगी। इससे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का तानाशाही और पूंजीवादी शासन भी खत्म हो जाएगा और गरीबों को न्याय मिलेगा।

2018 में बसपा को मिली दो सीटें

बता दें इस साल नवंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा के 230 सीटों पर चुनाव होने हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीती थीं। हालांकि बाद में उनका एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था। वर्तमान में बसपा दावा कर रही है कि उसके बिना सहयोग के किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी।

द मूकनायक से बातचीत में बहुजन समाज पार्टी के भोपाल मुख्य जोन प्रभारी सीएल वंशकार ने दावा किया है कि इस बार बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन 40 से 50 सीटें जीतेगा। पिछले चुनाव में आदिवासी बहुल इलाकों में हम जो सीटें 5 से 10 हजार के अंतर से हार गए थे। वह अब गठबंधन के बाद जीतेंगे।

इन जिलों की 52 सीटों पर गठबंधन

बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन में गोंडवाना पार्टी को आदिवासी बहुल इलाकों की 52 सीटें दी गई हैं। प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सागर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर और खरगोन जिलों की सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी।

मध्य प्रदेश: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन का ऐलान, इतनी सीटों पर हुआ समझौता
दिल्ली: मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को उठाने पर मुस्लिम की मॉब-लिंचिंग का क्या है पूरा मामला, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन का ऐलान, इतनी सीटों पर हुआ समझौता
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
मध्य प्रदेश: बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन का ऐलान, इतनी सीटों पर हुआ समझौता
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com