भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को एक निजी हॉटेल में पिछड़ावर्ग के युवाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए बैकवर्ड क्लासेज इंडियन चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (बिक्की) का गठन किया गया है। बिक्की के स्थापना और कार्यालय का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने दीपप्रज्वलन कर महात्मा फुले एवं बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
बिक्की के अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ने द मूकनायक से बातचीत कर बताया कि बैकवर्ड क्लासेज इंडियन चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (बिक्की) की स्थापना का मूल उद्देश्य पिछड़े वर्ग के युवाओं को प्रोत्साहित कर नवीन उद्यमों की स्थापना करना है। जिससे देश का विकास तेज गति से हो सके।
उन्होंने कहा, व्यवसाय के क्षेत्र में बिक्की एक क्रांतिकारी मुहिम है, स्वरोजगार से सशक्त बैकवर्ड क्लासेस के सशक्तिकरण की नींव बनेगी। आज सरकार के पास पिछड़ा वर्ग के युवाओं को उद्योग से, स्वरोजगार से जोड़ने का कोई मजबूत ब्लू प्रिंट उपलब्ध नहीं है। ओबीसी वर्ग के संपूर्ण भारत के युवा उद्यमी, बैकवर्ड क्लासेज इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़कर नए व्यापार उत्पन्न करेंगे।
"बिक्की युवा उद्यमियों को उद्योगों की स्थापना के लिये उद्योग विभाग और सरकार के साथ मिलकर इंटेसिव ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेगा. इसके अलावा बिक्की की 24 घंटे हेल्पडेस्क युवा उद्यमियों की सरकार से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी। बिक्की देश में प्रथम बार अपने सदस्य उद्यमियों और सहयोगी के लिए अंतराष्ट्रीय तकनीक उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेगी। साथ ही प्रोडक्शन कास्ट कटिंग और एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सोल्यूसन्स की दिशा में बिक्की की कार्यप्रणाली उद्योगों के लिये क्रांतिकारी साबित होगी। इसके साथ ही हमारे सदस्य औद्यौगिक इकाईयों के लिए बिक्की इंटिग्रेटेड मार्केट साल्यूशंस प्रोवाइड करने वाला पहला चैंवर्स आफ कामर्स होगा। जो कि रियल टाइम बायर्स और सैलर्स को एक प्लैटफार्म पर कनेक्ट करेगी", उन्होंने कहा.
बिक्की के स्थापना समारोह में शासन के बड़े अधिकारी एवं पिछड़े वर्ग के नामी व्यवसायी गण मौजूद रहे। इनमें उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव, पी. नरहरी प्रमुख सचिव, जितेन्द्र राजे ज्वाइंट सेक्रेटरी माइनोरिटी विभाग, भारत सरकार, जीपी माली अध्यक्ष राज्य प्रशासनिक सेवा संघ , अनिल सिंह आईएफएस मुख्य वन संरक्षक सागर संभाग, महेंद्र प्रताप सिंह आईएफ़एस डीएफ़ओ सागर, प्रशांत कुमार सिंह आईएफ़एस डीएफ़ओ खरगौन, एचएल चौधरी, अपर संचालका जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश, एसएल सूर्यवंशी चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी (पीआईयू), एआर सिंह चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, आरपी एस तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सांची दुग्ध संघ भोपाल, राम गुर्जर डायरेक्टर ग्रामीण बैंक मध्य प्रदेश सहित आदि लोग मौजूद रहे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.