उलाहना दिया तो युवक की हत्या, मुस्लिमों के लिए क्यों नहीं सुरक्षित है राजस्थान?

भिवाड़ी में पैदल जा रहे बिहार के मुस्लिम युवकों से साइड को लेकर झगड़ा, कार घुमा कर वापस आए बदमाश ने कर दी एक युवक की हत्या।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

जयपुर। राजस्थान में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे है। चाहे पहलु खान हो या नासिर-जुनैद। मुस्लिम युवकों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। अब ताजा मामला राजस्थान के भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके के घटाल गांव का है। यहां वाहन को साइड देने को लेकर हुए विवाद में मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामूली बात पर कर दी हत्या

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि मोहम्मद अफसर पुत्र फिरोज अंसारी निवासी वार्ड-8 उजान, समस्तीपुर बिहार व तोहिबुल पुत्र फिरोज अंसारी निवासी सकरपुरा थाना रायपुर जिला बेगूसराय बिहार हाल घटाल भिवाड़ी में रहकर एसएसएस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिलाई का काम कर रहे थे। गत मंगलवार को अफसर व तोहिबुल कम्पनी से अपने कमरे पर खाना खाने जा रहे थे, रास्ते मे सामने से आ रही कार ने दोनों युवक को टक्कर मारने का प्रयास किया। दोनों ने सड़क से एक तरफ भाग कर जान बचाई। इसके बाद दोनों ने मुड़कर कार की तरफ देखा और उलाहना दिया। कार सवार युवक कार को वापस घुमाकर लाए तथा कार से उतर कर दोनों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान एक युवक ने कार की डिग्गी से डंडा निकाल कर मोहम्मद अफसर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जबकि तोहिबुल जान बचाकर भाग गया। जमीन पर गिरे अफसर को छोड़ कर कार सवार आरोपी भाग गए। तोहिबुल ने कार के नंबर देख लिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशीष (20) पुत्र ब्रहमपाल गुर्जर निवासी सांथलका थाना भिवाड़ी फेज-3 जिला खैरथल तिजारा राजस्थान व गौरव (21) पुत्र कृष्ण जांगिड़ निवासी गांधीनगर, गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया।

तोहिबुल घायल को निजी वाहन से लेकर गया अस्पताल

घटना के बाद वह मोहम्मद अफसर को एक निजी वाहन से अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार तोहिबुल ने कार के नंबर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फूलबाग पुलिस थाने में तहरीर दी। हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच के निर्देश पर आरपीएस दिलीप कुमार सैनी व मुकेश चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी भिवाड़ी विरेन्द्र पाल ने टीम गठित की। आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए टीम में कांस्टेबल संदीप यादव को भी शामिल किया गया।

कांस्टेबल की भूमिका अहम

अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि मुस्लिम दर्जी की हत्या के बाद केवल उनके पास कार के नंबर थे। बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करना चुनौती था। इस पर टीम में शामिल सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना में उपयोग लिए गए वाहन के पंजीयन नम्बरों के आधार पर मालिक की तलाश शुरू की गई। घटना में प्रयुक्त कार के मालिक से सम्पर्क किया गया। कार मालिक ने सांथलका में रहने वाले अपने रिश्तेदार के लडके आशीष द्वारा गाड़ी उपयोग में लेना बताया। उक्त प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी आशीष को सेक्टर 9 भिवाड़ी से दस्तयाब किया गया, जिससे गहनता से पूछताछ की गई तो मामले की परतें खुल गईं।

नशे के आदि हैं आरोपी

मुस्लिम दर्जी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में सामने आया कि दोनो आरोपी नशे के आदि है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी गौरव की बुआ का आशियाना तरंग सोसायटी में फ्लैट है। आशीष वहां दूध देने जाता था, कभी-कभी गौरव भी वहां आ जाता था। दोनों की दोस्ती हो गई। आशीष व गौरव जब मिलते तो नशा भी करते थे। घटना वाले दिन दोनों आरोपी व एक अन्य लड़का मुकदम चौक के पास एक मोटरसाइकिल की दुकान पर बैठे थे। आशीष ने कहा कि मुझे फूलबाग पर कोई काम है। तीनों आशीष की कार में बैठकर घटाल गांव आ गए। यहां पैदल जा रहे मोहम्त्मद अफसर व तोहिबुल से साइड को लेकर झगड़ा हो गया। गौरव व दूसरा लडका गाड़ी से नीचे उतरकर मोहम्मद अफसर और तोहिबुल से गाली गलौच कर रहे थे कि आशीष गाड़ी से नीचे उतरा व डिग्गी से डण्डा निकालकर मोहम्मद असरफ के सिर पर वार कर दिया, जिससे मुस्लिम युवक को जानलेवा चोट आई।

हत्या
राजस्थान: पाले ने बिगाड़ी रबी फसलों की सेहत, किसानों की चिंता बढ़ी
हत्या
अयोध्या: राम की नगरी में बेबसी का जीवन जी रही माईवाड़ा की महिलाएं! - ग्राउंड रिपोर्ट
हत्या
खबर का असर: "एटीएस एसपी पर यौन शौषण के आरोपों में दर्ज हो एफआईआर"- महिला अधिवक्ता नूतन ठाकुर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com