जयपुर। घूंघट या पर्दा राजस्थान की संस्कृति में शामिल है। राजस्थान में इस प्रथा का हर्ष के साथ बिना विरोध पालन किया जाता है। संविधान भी इस बात के लिए इजाजत देता है कि आपको क्या पहनना है यह आप पर निर्भर करता है, लेकिन बीते दिनों से देश भर में हिजाब या बुर्का के बहाने मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है।
शहरों में नफरत की फिजा चलाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। कहीं हिजाब के नाम पर कॉलेज में छात्राओं को प्रताड़ित किया जाता है तो कहीं हिजाब पहने छात्राओं को परीक्षा तक से वंचित कर दिया जाता है। यह बात अलग है कि हर बार नफरत हार जाती है।
ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर का है। जहां शहर के एक बैंक में बुर्का पहने महिला ग्राहक को अंदर आने से रोक दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो बैंक प्रबंधन को लिखित में माफी मांगना पड़ा। माफीनामे के बाद भी अमन पसंद लोग सम्बंधित बैंक शाखा कार्मिकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जयपुर शहर के खो नागौरियान इलाके में रहने वाली एक मुस्लिम महिला जयपुर जगतपुरा क्षेत्र में कैनरा बैंक की शाखा में काम से गई थी। जैसे ही बुर्का पहने महिला बैंक शाखा के दरवाजे पर पहुंची तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने मुस्लिम महिला से बुर्का उतार कर ही शाखा के अंदर आने की बात कही। गार्ड ने बोला कि- बैंक में बुर्का नहीं पहन कर आने की गाइडलाइन है।
इस पर महिला ने सुरक्षा गार्ड से गाइड लाइन बताने को कहा- लेकिन गार्ड बार-बार अपनी बात दोहराता रहा। महिला ने बुर्का बैन का आदेश दिखाने पर जोर दिया तो गार्ड महिला को शाखा प्रबंधक के पास लेकर गया। जहां काफी शाखा प्रबंधक महिला को बार-बार वीडियो रिकार्डिंग बंद करने की बात कहता रहा। जब मामला बढ़ने लगा तो एक महिला बैंककर्मी ने आकर बुर्का पहने मुस्लिम महिला से माफी भी मांगी।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर महिला ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में बुर्का पहने महिला से बैंक में हुए बरताव का विरोध भी हुआ। सरकार से बैंककर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी। मामला बढ़ता देख बैंककर्मी महिला के घर पर पहुंचे। जहां उन्होंने महिला से लिखित रूप से माफी भी मांगी है। साथ ही सोशल मीडिया से वीडियो हटाने का आग्रह भी किया है।
जयपुर शहर में बुर्का पहने महिला को बैंक में प्रवेश से रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में बैंककर्मियों के व्यवहार की आलोचना हो रही है। वॉलियंटरस अगेंस्ट हेट के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. मेराज हुसैन ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डॉ. हुसैन ने द मूकनायक से बात करते हुए कहा कि जयपुर कैनरा बैंक की वीडियो में गार्ड का रवैया निंदनीय है। इस व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। यदि बैंक में बुर्का पहने महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी के आदेश दिए गए हैं तो ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए।
इस घटना को लेकर द मूकनायक प्रतिनिधि ने जगतपुरा कैनरा बैंक शाखा प्रबंधन से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.