उत्तर प्रदेश: घर से सब्जी खरीदने निकले मुस्लिम युवक का एनकाउंटर! इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने दावा किया कि युवक एक कार चोरी को घटना में संलिप्त था। उसके पास से कार बरामद हुई है। जबकि परिवार का कहना है कि उसका चोरी से कोई लेना-देना नहीं था और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
उत्तर प्रदेश: घर से सब्जी खरीदने निकले मुस्लिम युवक का एनकाउंटर! इलाज के दौरान मौत
Published on

उत्तर प्रदेश। मेरठ जिले के मवाना क्षेत्र में कथित तौर पर घर से सुबह पांच बजे सब्जी लेने निकले मुस्लिम युवक को 16 जनवरी को पुलिस पर एनकाउंटर के दौरान मार देने का आरोप है। पुलिस ने दावा किया कि युवक एक कार चोरी को घटना में संलिप्त था। उसके पास से कार बरामद हुई है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने फायरिंग की और घालय हो गया। ईलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि परिवार का कहना है कि उसका चोरी से कोई लेना-देना नहीं था और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक कार चोरी का अभियुक्त था। उससे चोरी की कार बरामद की गई है। पुलिस ने जब इसे रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग की और उसकी घटना में मौत हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला मतीन (23) घर का भरण पोषण करने के लिए सब्जी का ठेला लगता था। उसे बिलाल या बिल्ला के नाम से भी जाना जाता है। वह रोजाना की तरह सुबह पांच बजे अपने घर से सब्जियां खरीदने के लिए मंडी निकला था। हालाँकि, वह उस दिन दोपहर के भोजन के लिए घर नहीं लौटा। परिवार के मुताबिक, उसी दिन दोपहर करीब तीन बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, दूसरी तरफ से मतीन बोल रहा था और कह रहा था, 'मुझे पुलिस ने गोली मार दी है और मैं मेडिकल हॉस्पिटल मेरठ में हूं,' और कॉल कट गई। परिवार ने दिए गए मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए उन्होंने खुद को देखने के लिए अस्पताल जाने का फैसला किया।

अस्पताल पहुंचने पर, परिवार ने पाया कि मतीन गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल के स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ था, और पुलिस अधिकारियों से घिरा हुआ था। मतीन के भाई सोनू ने द मूकनायक को बताया, “हमें उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी, पुलिस ने हमें जाने नहीं दिया.''

मतीन के मामा सोनू ने बताया कि वह मतीन के पिता अबरार और छोटे भाई दानिश के साथ अस्पताल गए। "हमें बताया गया कि वे हमें एक घंटे में मतीन से मिलने देंगे। वे हमें पूरे दिन और यहां तक कि दूसरे दिन शाम 7:00 बजे तक यही कहते रहे. जब हमें पता चला कि वह नहीं रहे।अस्पताल के बाहर इंतजार करते समय अस्पताल के कर्मचारियों ने कुछ दस्तावेजों पर मतीन के पिता के हस्ताक्षर ले लिए, जिन्हें उन्होंने पहले नहीं पढ़ा था, क्योंकि 'वे अपने होश में नहीं थे," मतीन के मामा ने कहा.

17 जनवरी को शाम करीब 7:00 बजे मेडिकल स्टाफ और एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया कि मतीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कथित तौर पर, परिवार को उनकी मृत्यु का कारण नहीं बताया गया, वह अस्पताल में कैसे पहुंचे, और उन्हें चिकित्सा उपचार क्यों मिल रहा था। हालाँकि, अबरार का दावा है कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मतीन के पेट के बाईं ओर गोली लगी थी, जिससे उसकी आंतें नष्ट हो गईं और असफल ऑपरेशन ही उसकी मौत का कारण बना।

अस्पताल स्टाफ ने मतीन का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया, जिसकी रिपोर्ट अभी तक परिवार को नहीं दी गई है। मतीन के पिता अबरार ने 19 जनवरी को पुलिस पर अपने बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाते हुए मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में की गई पुलिस शिकायत में, अबरार ने कहा, “परिवार के सभी सदस्य पुलिस से डरे हुए थे। हमने अस्पताल में मतीन से मिलने की कोशिश की लेकिन हमें बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया। हम अस्पताल के बाहर इंतजार करते रहे।”

अबरार ने शिकायत में दावा किया, ''मेरे बेटे को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार डाला है। हम सामान्य जीवन जी रहे थे और किसी भी मामले में शामिल नहीं थे।" उन्होंने बताया कि, उनके बेटे के इलाज या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का कोई विवरण नहीं दिया गया है। मेडिकल स्टाफ ने 18 जनवरी की दोपहर को बेटे का शव दिया और हमने उसी दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मतीन के भाई दानिश का आरोप है कि जब उन्होंने मतीन को दफनाने से पहले उसके शरीर की जांच की, तो उसके पेट के बाईं ओर गहरा घाव था और उसकी सभी आंतें ठीक स्थिति में नहीं थीं, जिससे यह साबित होता है कि उसके पेट में गोली मारी गई थी। परिवार द्वारा 19 जनवरी को मवाना थाने में सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार, तीन हेड कांस्टेबल आकाश चौधरी, दीपक कुमार, मंजीत सिंह और कांस्टेबल गोविंद सिंह समेत पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दी गई शिकायत पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की है। परिवार का दावा है कि यदि पंजीकृत किया गया है तो उन्हें प्रथम सूचना रिपोर्ट की कोई प्रति नहीं मिली है।

पुलिस ने परिजनों को उपलब्ध कराई जीडी

इस मामले में पुलिस ने परिजनों को एक सामान्य डायरी रिपोर्ट (जीडीआर) रसीद प्रदान की है. जो प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या को बनाए रखने के लिए पुलिस स्टेशन में एक रिकॉर्ड है। द मूकनायक के पास मौजूद जनरल डायरी की रसीद में लिखा है, "16 जनवरी को हुए एक मामले के संबंध में अबरार नामक व्यक्ति द्वारा दायर एक शिकायत, जिसमें पुलिस द्वारा गोली मारकर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया है, मवाना पुलिस स्टेशन में प्राप्त हुई है. चार आरोपियों- बिलाल, अब्दुल समद, ओसामा और शोएब अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 279 (रैश ड्राइविंग), 427 (नुकसान पहुंचाना), और 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) के तहत पहले से दर्ज अपराध मामला संख्या 25/24 दर्ज की गई है।"

"पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश करते समय गोली मार दी गई": पुलिस

7 जनवरी को, रेलवे पुलिस स्टेशन में मेरठ पुलिस ने करण जैन की शिकायत के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार चोरी की एफआईआर दर्ज की। उन्होंने अपने आवास के बाहर से अपनी Hyundai Alcazar कार की चोरी की सूचना दी। 16 जनवरी को, उसी दिन जिस दिन मतीन को कथित तौर पर मवाना पुलिस ने 'फर्जी मुठभेड़' में मार डाला था, मवाना पुलिस ने करण की कार चोरी में शामिल होने के लिए चार लोगों: बिलाल, अब्दुल समद, ओसामा और शोएब अंसारी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है।

पहले भी हो चुके हैं बड़े एनकाउंटर

1. इशरत जहां मुठभेड़: एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 2002 से 2006 तक 23 एनकाउंटर हुए थे. गुजरात पुलिस ने शुरुआत में इसे सही बताया, लेकिन इशरत जहां के मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो गए। 15 जून 2004 को गुजरात पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मिलकर इशरत जहां समेत 3 लोगों को एनकाउंटर कर दिया था। गुजरात पुलिस का कहना था कि इशरत का संबंध लश्कर-ए-तैय्यबा से है। मामला उठने के बाद केंद्र ने सीबीआई जांच कराने की बात कही। सीबीआई ने कहा कि गुजरात पुलिस और इंटेलिजेंस ने मिलीभगत से एनकाउंटर किए। बाद में इस मामले में सभी आरोपी कोर्ट से बरी हो गए।

2. हैदराबाद एनकाउंटर: 2019 में डॉक्टर से रेप मामले में हैदराबाद पुलिस ने 4 आरोपियों को मौत के घाट उतार दिए. पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर क्राइम सीन री-क्रिएट करने गई थी। एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट गया, जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने एक पैनल बनाने का निर्देश दिया। जनवरी 2022 में पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी। पैनल ने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर गोलियां चलाई और जो भी दावे किए वो सब गलत थे। पैनल ने एनकाउंटर में शामिल 10 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस चलाने का निर्देश दिया।

3. विकास दुबे एनकाउंटर: साल 2020 में कानपुर का बिकरू कांड देश भर में सुर्खियां बटोरी. इस कांड में पुलिस के अधिकारी भी मारे गए, जिसके बाद यूपी पुलिस की इकबाल पर सवाल उठने लगा। कुछ ही दिन के भीतर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे गिरफ्तार हो गया। पुलिस एमपी के उज्जैन से लेकर उसे कानपुर आ रही थी। कानपुर के भौंती पहुंचते ही पुलिस की गाड़ी पलट गई। विकास दुबे का यहीं पर एनकाउंटर हो गया। पुलिस ने वही रटा-रटाया जवाब दिया। सरकार ने जांच के लिए कमीशन बना दी। बाद में कमीशन ने भी पुलिस को क्लीन चिट दे दिया। हालांकि, यह मामला फिर सुप्रीम कोर्ट चला गया। कोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट सार्वजनिक करने के निर्देश दिए थे।

आंकड़ों में छत्तीसगढ़ और यूपी टॉप पर

एनकाउंटर पर कई बार सवाल उठते हैं। सरकार को नोटिस भी जाती है, लेकिन इस पर रोक नहीं लगता है। केंद्र का डेटा भी इस बात की गवाही है। फरवरी 2022 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनकाउंटर का डेटा संसद को बताया। तत्कालीन गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के मुताबिक 2017 से लेकर 2022 तक भारत में 655 एनकाउंटर हुए। राय ने बताया था कि सबसे अधिक एनकाउंटर छत्तीसगढ़ में किए गए। इन सभी एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया था। यहां पर 191 लोगों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। यूपी में 117 और असम में 50 लोग एनकाउंटर में मारे गए। 

मानवाधिकार आयोग ने तो पूरे 18 साल का डेटा जारी कर दिया। एक आरटीआई के जवाब में आयोग ने बताया कि भारत में 2000 से 2018 के बीच 18 साल में 1804 एनकाउंटर हुए। अकेले यूपी में 811 एनकाउंटर यानी 45% केस दर्ज किए गए। कई फेक एनकाउंटर केस में पुलिसकर्मी दोषी भी करार दिए गए।

उत्तर प्रदेश: घर से सब्जी खरीदने निकले मुस्लिम युवक का एनकाउंटर! इलाज के दौरान मौत
बिहार: मंदिर में पानी पीने पर दलित महिलाओं की पिटाई, 17 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश: घर से सब्जी खरीदने निकले मुस्लिम युवक का एनकाउंटर! इलाज के दौरान मौत
पद्मश्री से नवाज़े गए इस राजस्थानी भांड कलाकार को जानिये किस बात का है रंज
उत्तर प्रदेश: घर से सब्जी खरीदने निकले मुस्लिम युवक का एनकाउंटर! इलाज के दौरान मौत
राजस्थान: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में सरस्वती पूजन करने से शुरू हुए विवाद के पीछे की क्या है पूरी कहानी?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com