यूपी: मामूली विवाद पर मुस्लिम युवकों को घेरकर पीटा, पानी मांगा तो मुंह पर किया पेशाब, वीडियो किया वायरल

शाहजहांपुर पुलिस
शाहजहांपुर पुलिस
Published on

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में शराब माफियाओं की गुंडई का चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब माफिया के गुर्गों ने मुस्लिम समुदाय के दो युवकों की मामूली कहासुनी पर बर्बरता से पिटाई कर हाथ और पैर तोड़ दिए। घायलों में से एक युवक ने जब पीने के लिए पानी मांगा तो आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। आरोपियों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

शाहजहांपुर सदर के चौक क्षेत्र के मोहल्ला बंगश के रहने वाले इफ्तिखार व मोहल्ला ककरा खुर्द के रहने वाले जही खां का गत 8 जुलाई 2022 की सुबह थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव शाहवेगपुर के रहने वाले राजू कलविंदर, जीता और सुखदेव से विवाद हो गया था।

पीडि़त इफ्तिखार ने बताया, "शाम को मैं अपने दोस्त जही खां के साथ शाहवेगपुर में रहने वाले सुखदेव से बात करने गया था। वहां पर विवाद बढ़ गया था। तभी सुखदेव के अन्य साथियों ने घेरकर बुरी तरह से पीटा।"

इफ्तिखार ने बताया, "शराब माफिया राजू सिंह, कलबिंदर सिंह, जीता सिंह और सोनू सिंह ने मिलकर फायरिंग करते हुए लाठी-डंडों से पीटे। वह जिस डंडे से पीट रहे थे वह भी टूट गया। मेरे हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई हैं।"

मुंह पर किया पेशाब

इफ्तिखार ने बताया, "हम दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। हमने हाथ जोड़कर पानी मांगा। तो एक ने मेरे मुंह पर पेशाब कर दिया। उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था।"

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

इफ्तिखार ने बताया उन लोगों ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही वीडिओ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लगा दिया।

उक्त मामले में, पुलिस ने राजू, कलबिंदर, जीता, सोनू उर्फ सुखदेव राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323/325/427/355 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शाहजहांपुर पुलिस ने मामले में ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि, आरोपी सोनू उर्फ सुखदेव को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com