राजस्थान: न्याय के लिए टॉवर पर चढ़ा नासिर-जुनैद का रिश्तेदार!

पुलिस व जनप्रतिनिधी ने समझाइश कर उतारा, सभी मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन
राजस्थान: न्याय के लिए टॉवर पर चढ़ा नासिर-जुनैद का रिश्तेदार!
Published on

जयपुर। नासिर-जुनैद हत्याकांड में सरकारी सिस्टम पर अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। न्याय में भेदभाव के आरोपों के साथ गत रविवार शाम एक युवक हाफिज मोहम्मद जाबिर भरतपुर के घाटमिका में एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जाबिर ने टावर पर चढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर हत्याकांड में न्याय संगत कार्रवाई नहीं करने व एक क्षेत्रीय राजनेता का नाम लेते हुए नासिर-जुनैद के हत्यारोपियों को बचाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं।

इधर, पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलते ही युवक की समझाइश के प्रयास शुरू किए गए। सभी मांगे मानने के आश्वासन पर सोमवार को युवक टॉवर से उतर आया।

गम्भीर आरोप लगाए

टावर पर चढ़े युवक ने कहा कि राजनेताओं के दबाव में पुलिस नासिर-जुनैद की हत्या के नामजद आरोपियों को बचा रही है। घटना को 90 दिन हो गए। चालान पेश करने का समय हो गया, लेकिन अभी तक केवल तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। हाफिज मोहम्मद जाबिर ने वीडियो में कहा पुलिस मुख्य अरोपी मोनू मानेसर को बचा रही है। जबकि उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है।

राजस्थान: न्याय के लिए टॉवर पर चढ़ा नासिर-जुनैद का रिश्तेदार!
नासिर-जुनैद हत्याकांड: उत्तराखण्ड के जंगलों से मुख्य आरोपी मोनू राणा और सहयोगी गोगी हुआ गिरफ्तार, 10 दिनों की रिमांड पर

जाबिर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री खुद पीड़ित परिवार से मिले थे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के मासूम बच्चों से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा किया था। साथ ही दोनों परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा भी की थी। मुख्यमंत्री के वादे के मुताबिक ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ना ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राशि पीड़ित परिवारों को दी गई। सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री की घोषणा अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखती?

24 घण्टे से चल रही समझाइश

नासिर-जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाफिज मोहम्मद जाबिर 24 घण्टे से अधिक समय से 30 मीटर की ऊंचे मोबाइल टावर पर बैठा था। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी टावर के नीचे डेरा डाले थे। टावर पर चढ़े युवक से निरन्तर समझाइश कर रहे थे। सोमवार शाम पौने चार बजे द मूकनायक ने टावर पर चढ़े युवक की स्थिति को लेकर भरतपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह से बात की। एएसपी हिम्मत सिंह ने द मूकनायक से बताया कि जाबिर को टॉवर से उतार लिया गया है।

अंधड़ में भी टावर पर बैठा रहा जाबिर

मौसम का मिजाज रविवार को बिगड़ा रहा। तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चली। रात होते ही तेज रफ्तार की हवाएं चलने लगी। हवा के वेग से कई पेड़ पौधे धराशायी हो गए, लेकिन जाबिर रातभर टावर पर बैठा रहा। पुलिस व प्रशासन के साथ परिवारजनों को अनहोनी की चिंता सताती रही।

राजस्थान: न्याय के लिए टॉवर पर चढ़ा नासिर-जुनैद का रिश्तेदार!
Follow Up नासिर-जुनैद हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी, पीड़ित परिवार को अब तक नहीं मिली मुआवजा राशि, धरने पर परिजन

शीघ्र न्याय क्यों नहीं?

नासिर-जुनैद हत्याकांड की कार्रवाई को लेकर एक स्थानीय पत्रकार इनामुल हक ने द मूकनायक से बात करते हुए कहा कि आप न्याय में देरी करोगे तो, लोग सवाल करेंगे। जिस प्रकार राजस्थान सरकार ने उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड में त्वरित आर्थिक सहायता और अपराधियों की गिरफ्तारी की थी ठीक उसी तर्ज पर नासिर-जुनैद के परिजन भी इस मामले में तीव्र न्याय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में होने का मतलब यह तो नहीं हो सकता कि आप मजलूम की आवाज को दबाकर राजनीतिक लाभ के लिए दोषियों का साथ दोगे। भारत का लोकतंत्र इसकी कतई इजाजत नहीं देता है।

इनामुल हक ने कहा कि आंदोलन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घाटमिका पहुंचे थे। उस वक्त सीएम ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर नासिर और जुनैद की विधवा पत्नियों को स्थाई नौकरी का बंदोबस्त करने तथा तत्काल आर्थिक मदद की घोषणा की थी, लेकिन सीएम का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

राजस्थान: न्याय के लिए टॉवर पर चढ़ा नासिर-जुनैद का रिश्तेदार!
नासिर-जुनैद हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ़्तारी में देरी से सरकार पर उठ रहे सवाल

90 दिन का समय हो गया। केवल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि नासिर-जुनैद हत्या के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को बचाने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार एक साथ खड़ी है।

इनामुल कहते हैं कि राजस्थान में सरकारी सिस्टम जाति और धर्म के आधार पर न्याय कर रहा है। पर्दे के पीछे कांग्रेस और भाजपा एक ही विचार धारा पर काम कर रही है।

सोमवार सुबह भी टावर से जाबिर ने एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की है। उन्होंने कहा कि साथियों सुबह का वक्त है। टावर पर चढ़ा हुआ हूं। पहले भी कई बार कह चुका हूं। इंसाफ चाहिए। जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा में मानने वाला नहीं हूं। फिर चाहे मुझे अपनी जान ही क्यों न देना पड़े, लेकिन जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे। सत्ता के हिसाब से काम हो रहा है।

इस मसले पर द मूकनायक ने एएसपी भरतपुर हिम्मत सिंह से बात की। सिंह ने द मूकनायक को बताया कि हाफिज मोहम्मद जाबिर को किसी ने भ्रमित कर दिया था कि पुलिस ने नासिर-जुनैद की हत्या के कई आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया है। यह गलत सूचना थी।

दूसरी मांग थी कि मृतक आश्रितों को अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिली है। इस मांग पर मंत्री जाहिदा खान ने युवक से बात कर भरोसा दिया है कि जल्द मुआवजा राशि दी जाएगी। इसके बाद युवक नीचे उतर गया।

राजस्थान: न्याय के लिए टॉवर पर चढ़ा नासिर-जुनैद का रिश्तेदार!
नासिर-जुनैद हत्याकांड: अहमद पटेल के सहयोगी रहे कांग्रेस नेता डॉ. मेराज हुसैन का इस्तीफ़ा

एएसपी हिम्मत सिंह ने आगे कहा कि इस प्रकरण में पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी का कोई दबाव नहीं है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें हरियाणा व अन्य राज्यों में दबिश दे रही है। यह घटना दूसरे राज्य की है। कई तरह की दिक्कतें आती हैं। फिर भी हमारी पुलिस निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना का मंगलवार को न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि 15-16 फरवरी को नासिर और जुनैद को भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से कथित गौ रक्षकों ने अगवा कर हरियाणा के लोहारू में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर वाहन सहित जिंदा जला दिया था। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

इस संबंध मृतकों के परिवार की तरफ से मोनू मानेसर सहित लगभग आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गोपालगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर की जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो जीप जप्त की थी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com