जयपुर। हवामहल विधानसभा के बीजेपी विधायक बालमुकंदाचार्य के बयानों को लेकर जयपुर में एक बार फिर बवाल मचा है। विधायक ने शहर के एक सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में धार्मिक नारे लगाए, और हिजाब पहन कर कार्यक्रम में बैठीं छात्राओं पर टिप्पणी करते हुए हिजाब की वजह से माहौल खराब करने की बात कही। छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना भी किया.
विधायक की इस टिप्पणी के बाद मुस्लिम छात्राओं ने सोमवार को हिजाब पहनकर शुभाष चौक पुलिस थाने के बाहर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान हिजाब पहन कर प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि, स्कूल शिक्षा का घर है, वहां धार्मिक नारे क्यों लगवाए गए। हमारे हिजाब पर टिप्पणी की गई। विधायक को माफी मांगनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवामहल विधायक कुछ दिन पूर्व शुभाष चौक पुलिस थाना इलाके एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए थे। यहां उन्होंने पहले तो भारत माता व सरस्वती मां के जयकारे लगवाए। जब कुछ बच्चियों ने जयकारा नहीं लगाया तो उन्होंने कहा कि "कुछ बच्चियां नहीं बोल रहीं हैं, किसी ने मना किया है क्या? इसके बाद उन्होंने स्कूल स्टाफ से कहा कि हिजाब का क्या चक्र लगा रखा है। शादीशुदा हैं क्या ये? बच्चियां ऐसे पहन कर आती हैं। मना किया करो हिजाब लगाकर आने से। हिजाब की वजह से माहौल खराब कर रखा है। फिर आपको भी ऐसे ही आना पड़ेगा कल से। स्कूल में तो हिजाब बंद करो। सब चेंज करवाओ क्या करवा रखा है ये। बिल्कुल पैक करवा रखा है इनको।"
इसके बाद बाद विधायक ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इस दौरान एक महिला मंच से रामलला की जय के नारे भी लगाते सुनाई दे रही है। सरकारी विद्यालय में विधायक द्वारा हिजाब पर टिप्पणी व धार्मिक नारे लगाने के इस घटनाक्रम को स्थानीय किरदार न्यूज के पत्रकार मो. जैन उद्दीन ने रिपोर्ट किया है।
प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा ने कहा कि "विधायक हमारे स्कूल में आए थे। उन्होंने नारे लगाए। जब सारे बच्चे नारे नहीं बोल रहे थे, तो उन्होंने कहा कि क्या आपको किसी ने मना किया नारे लगाने से। बच्चों के साथ वहां की मेम ने भी नारे लगाए।"
छात्रा ने कहा कि, "पहली बात स्कूल शिक्षा का घर है। वहां पर धार्मिक नारे क्यों लगवाए गए। वहां हमारे हिजाब पर आपत्ती जताई गई है। उन्होंने कहा कि लड़कियां हिजाब में नहीं बैठेंगी। हिजाब से सारा माहौल खराब कर रखा है। यहां तक कहा कि क्या ये शादीशुदा लड़कियां हैं जो हिजाब ओढेंगी। इसे चेंज करवाओ।" छात्रा ने आगे कहा कि, "हम इसे चेंज नहीं करेंगे। यह हमारा अधिकार है। यह हमारी जान है, शान है। हम हिजाब नहीं छोड़ेंगे।"
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने भी अल्लाहुअकबर का नारा लगाया। उधर आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने विधानसभा में भाजपा विधायक की स्कूल में हिजाब पर टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप संविधान का उलंघन कर रहे हो। तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप भी लगाया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.