लखनऊ। यूपी के सोनभद्र जिले और आगरा जिले के बाद अब कासगंज जिले में एक मुस्लिम युवक को किन्नरों ने पेशाब पिलाई। इससे पहले किन्नरों ने युवक को बर्बरता से पीटा और उसका मुंडन किया। युवक का आरोप है कि वह किन्नरों के लिए खाना बनाने का काम करता था। नाच-गाने के लिए भी किन्नरों के साथ जाता था। किन्नर पिछले कई दिनों से उसे किन्नर बनाने की फिराक में थे। इसका उसने विरोध किया तो किन्नरों ने पिटाई कर दी। हालांकि इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पांच किन्नरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यूपी के कासगंज जिले में सहावर थाना क्षेत्र में बसई गांव पड़ता है। इस गांव में रफीकुल रहता है। रफीकुल ने शिकायत में बताया, "मैं गंजडुंडवारा के इमामबख्श के रहने वाली किन्नर चांदनी के घर पर खाना बनाता था। उसी के साथ नाचने गाने के लिए भी जाता था। इससे जो भी पैसा मिलता उससे मेरा घर चलता है। चांदनी के कुछ किन्नर दोस्त मुझे जबरन किन्नर बनाने का दबाव बना रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी।"
पीड़ित ने बताया, मैं 26 जुलाई को कासगंज से काम करके घर लौट रहा था। तभी जौहरी ईंट भट्ठे के पास चांदनी के किन्नर दोस्तों ने मुझे घेर लिया। इसमें लाली, रिचा, करीना, मोहम्मद असीन और पवन थे। ये लोग मुझे जबरन झाड़ियों में ले गए। मेरे साथ मारपीट की और 10 हजार रुपए ले लिए। विरोध करने पर मेरा मुंडन कर दिया। मैं बोलता रहा- मैंने क्या किया, मुझे छोड़ दो, लेकिन वे नहीं माने। इतना ही नहीं, उन लोगों ने मेरे चेहरे पर पेशाब भी किया।
पीड़ित घटना का जिक्र करते हुए बताता है-'मेरे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पर पहुंचे। लोगों के आने पर ये सभी किन्नर वहां से भाग गए। इसके बाद मैं थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। घटना के दो दिन बाद वीडियो वायरल हुआ। ये वीडियो वहीं के किसी किन्नर ने रिकॉर्ड किया है।'
वीडियो में दिख रहा कि पीड़ित खेत के पास बैठा है। तीन से चार किन्नर उसको घेरकर खड़े हैं। एक किन्नर ने उसके सिर पर बोलत से पानी गिराया फिर मुंडन करना शुरू कर दिया। पीड़ित बार-बार पूछ रहा है कि मैंने क्या कर दिया। कोई कह रहा कि 'इसके बाल काट दो। तब इसे पता चलेगा।, वीडियो की तरफ देखते हुए दो किन्नर बोलते हैं कि, 'अभी तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है।' पीड़ित हाथ जोड़कर बैठा ही है। किन्नर उसे पीट रहे हैं। गाली दे रहे हैं। एक ने कहा कि तुझे थाने लेकर चलूंगी और शिकायत करूंगी। फिर तुझे अच्छे से नाश्ता भी करवाऊंगी।
इस बीच एक किन्नर ने कहा, पहले बताओ कि ये रोहित कौन है। इस बात का जवाब पीड़ित नहीं दे पाता है। फिर किसी ने कहा कि तूने बिना सोचे गुरु पर ही हाथ उठा दिया। तूने ये नहीं सोचा कि हम तेरा क्या हाल करेंगे। वीडियो में ये भी दिख रहा कि किन्नरों ने पीड़ित के चेहरे पर पेशाब भी कर दिया। इस बीच वह सिर्फ माफी मांगता रहा।
इस मामले में एएसपी जितेंद्र दुबे ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "वायरल वीडियो संज्ञान में है। किन्नरों ने एक युवक के साथ गलत काम किया है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत ही अमर्यादित व्यवहार हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर 26 जुलाई को ही पांचों किन्नरों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 395,294,323,504 दर्ज किया गया है। साथ ही सभी आरोपियों को कांशीराम कॉलोनी गंजडुंडवारा के पास से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.