एक तरफ नाम पूछकर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा तो वहीं दूसरी तरफ उनसे व्यापार करने की भी आज़ादी छीनी जा रही है।
अंगुल। घटना उड़ीसा के अंगुल जिले के तलचर थाना क्षेत्र की है। यहां एक बिरयानी की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है। एक समूह उससे आकर कहता है कि अगर तुझे यहां दुकान चलानी है तो हम लोगों को फ्री में बिरयानी खिलानी पड़ेगी।
दुकानदार ने मूकनायक से बातचीत में यह भी कहा कि उसे मुस्लिम होने की वजह से ये सब झेलना पड़ता है।
पूरी घटना बताते हुए दुकानदार ने कहा कि हमेशा की तरह उस दिन (24 नवम्बर 2021) भी सुबह से दुकान लगा ली थी। तभी एक ग्राहक आता है और बिरयानी पैक करवाकर ले जाता है और कुछ समय बाद वो कुछ लोगों के साथ वापस आता है और यह कहकर उसे परेशान करता है कि तुम्हारी बिरयानी मीठी लग रही है और इसमें सिर्फ नाम का चिकन है। दुकानदार के मुताबिक़ ग्राहक ने कहा, 'तुम लोग साले ऐसे ही सिर्फ नाम की चिकन बिरयानी बेच रहे हो, बिरयानी के नाम पर पैसों कr लूट मचा रखी है। तुम मुझे जानते नहीं हो तुम्हारी दुकान बंद करवा दूंगा। अगर आज के बाद मुझे और दूसरों को फ्री में बिरयानी नहीं खिलाई तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।' साथ ही गाली गलौच करके दुकान के बर्तन फेंककर चला जाता है।
एक महीने में बिरयानी वाले को परेशान कर उनको धर्म के नाम पर निशाना बनाने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर युवक से बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हुआ था। खुद को कथित रूप से बजरंग दल का सदस्य बता रहे युवक ने दुकानदार से जमकर गाली-गलौज कर उसकी दुकान बंद करवा दी। मामले को तूल देने की नीयत से आरोपी ने खुद ही इसकी वीडियो बनाकर वायरल भी कर दी थी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.