नासिर-जुनैद हत्यकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर कब्रिस्तान में बैठे लोगों को शांतिभंग का नोटिस

जयपुर शहर स्थित मोती डूंगरी रोड पर न्याय की मांग करते मुस्लिम समुदाय के लोग
जयपुर शहर स्थित मोती डूंगरी रोड पर न्याय की मांग करते मुस्लिम समुदाय के लोग
Published on

जयपुर। भरतपुर के घाटमिका निवासी नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी राजस्थान पुलिस अब तक सभी आरोपियों को अपनी गिरफ़्त में लेने में सफल नहीं हो सकी है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने एफआईआर में नामजद आरोपियों में से केवल एक आरोपी रिंकू सैनी को ही अभी तक गिरफ्तार किया है। इधर, शुक्रवार को मृतकों के गांव में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर कब्रिस्तान में धरने पर बैठे कुछ लोगों को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में नोटिस थमाए हैं। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से मृतकों के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों एवं मुसलिम संगठनों में भी गहरा रोष व्याप्त है।

एफआईआर में नामजद मुख्य आरोपी मोनू मानेसर सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घाटमिका गांव के कब्रिस्तान में धरना देकर बैठे परिजनों सहित आंदोलनरत लगभग एक दर्जन लोगों को पहाड़ी उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने परिशांति भंग करने की आशंका जताते हुए धारा 107/116 के तहत नोटिस जारी कर 27 फरवरी को उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने का आदेश दिए हैं।

जयपुर शहर स्थित मोती डूंगरी रोड पर न्याय की मांग करते मुस्लिम समुदाय के लोग
हरियाणा-राजस्थान: कार में जले मिले दो युवकों के शव के बाद मेवात में तनावपूर्ण शांति, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप

सरकार की मंशा पर उठे सवाल

उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस जारी करने के बाद नासिर व जुनैद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक सप्ताह से अधिक समय से शांतिपूर्ण तरीके से कब्रिस्तान में धरना दे रहे परिजनों व ग्रामीणों के साथ ही प्रदेश भर में मुस्लिम संगठनों द्वारा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। परिजनों व मुस्लिम संगठनों का कहना है कि आखिर हत्या के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय कांग्रेस सरकार अपने सरकारी अधिकारियों के जरिए पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों को नोटिस जारी कर मुस्लिम समाज के साथ किस तरह के न्याय की बात कर रही है? या फिर गहलोत सरकार राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को बन्द कर नामजद हत्या आरोपियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे एक झुंड के दबाव में काम कर रहे हैं? यहां एक स्थानीय पत्रकार वसीम खान व एक अन्य पत्रकार के भाई चांद मोहम्मद को भी परिशांति भंग करने की आशंका के तहत नोटिस दिया गया है।

उधर घाटमिका के नासिर-जुनैद की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कब्रिस्तान में चल रहे धरने को शुक्रवार को घाटमिका गांव पहुंच कर अखिल भारतीय किसान सभा ने समर्थन दिया। अखिल भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने घाटमिका गांव पहुंच मृतकों के परिवार से मुलाकात कर परिजनों को एक-एक लख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।

नासिर व जुनैद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग
नासिर व जुनैद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग

मोनू मानेसर की जगह किसी और की फोटो?

अब तक पकड़े गए एकमात्र आरोपी रिंकू सैनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बीते दिनों घटना में शामिल 8 और लोगों की फोटो जारी की थी। खास बात यह है पुलिस द्वारा जारी की गई वांटेड लिस्ट में एफआईआर के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर की जगह किसी अन्य मोनू की फोटो होने से लोगों में आक्रोश है।

राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार है। ऐसे में राज्य सरकार पर हिंदूवादी संगठनों के दबाव में मोनू मानेसर को बचाने के आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि, जानकारों का कहना है कि हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। ऐसे में राजस्थान पुलिस द्वारा जारी वांटेड लिस्ट में शामिल नाम व फोटो के आधार पर किसी भी नामजद आरोपी को क्लीन चिट देने की बात करना जल्दबाजी होगी।

जयपुर शहर स्थित मोती डूंगरी रोड पर न्याय की मांग करते मुस्लिम समुदाय के लोग
गौ-रक्षा की आड़ में कट्टरपंथी कर रहे हैं हत्याएं: ओवैसी

सड़कों पर उतरी भीड़, राजस्थान-हरियाणा में प्रदर्शन

शुक्रवार को राजस्थान में राजस्थान मुस्लिम फोरम के बैनर तले इससे जुड़े दर्जनों संगठनों व अन्य संगठनों के साथ मिलकर राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना के बाहर प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान मुस्लिम फोरम सचिव व जमाअते-इस्लामी-हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने बताया कि सभा में अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

राजस्थान मुस्लिम फोरम के संयोजक शब्बीर ख़ान ने जुनैद व नासिर हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ़्तारी में हो रही देरी पर रोष व्यक्त करते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के अपराध मानवता के लिए घातक है। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सभी नामज़द आरोपियों तथा विशेष रूप से मोहित यादव उर्फ़ मोनू मानेसर को तुरन्त गिरफ़्तार करने की मांग की।

जमात इस्लामी हिन्द राजस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि सभा के दौरान प्रस्ताव में मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने, जाँच दल में पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ एक जज को शामिल करने तथा फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाए जाने के साथ ही 6 महीनों में निर्णय सुनिश्चित करने की भी मांग की गई।

इस दौरान फोरम फॉर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि मेवात क्षेत्र में सक्रिय तथाकथित “गोरक्षक दल“, जो कई अलग-अलग नामों से काम कर रहे हैं और खुलेआम अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन और इस्तेमाल करते हैं और हथियारों के साथ अपने वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, इन ग़ैर क़ानूनी गिरोहों पर हरियाणा और राजस्थान सरकार फौरन रोक लगाएं।

जयपुर शहर स्थित मोती डूंगरी रोड पर न्याय की मांग करते मुस्लिम समुदाय के लोग
नासिर-जुनैद हत्याकांड: अहमद पटेल के सहयोगी रहे कांग्रेस नेता डॉ. मेराज हुसैन का इस्तीफ़ा

मानव सेवा संघ की दुर्गा ने कहा कि मेवात के इलाक़े में आए दिन पुलिस गो-तस्करी के नाम पर मासूम किसानों और पशु पालने वालों को परेशान करती है। इस पर रोक लगाई जाए।

इस दौरान जमियत उलमा ए हिन्द के हाफ़िज़ मन्ज़ूर अली ख़ान, मुस्लिम मुसाफ़िरख़ाने के सचिव मुहम्मद शौकत क़ुरैशी, एसडीपीआई के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन, शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नाज़िश अकबर काज़मी, राजस्थान मिल्ली काउण्सिल के महासचिव अब्दुल क़य्यूम अख़्तर व प्रवक्ता एडवोकेट मुजाहिद अली नक़वी, वेलफयर पार्टी ऑफ़ इण्डिया के प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद, वहदते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद साजिद सहराई, जमियत उलमा ए हिन्द के जयपुर अध्यक्ष मुफ़्ती मुहम्मद शफ़ीक़ क़ायमख़ानी, एसोसिएशन फोर प्रोटेक्शन ऑफ़ सविल राइट्स (एपीसीआर) के प्रदेशाध्यक्ष सैयद सआदत अली, अखिल भारतीय कियान महासभा के प्रदेश सचिव डॉ. संजय माधव, क़ायम ख़ानी महासभा के हाजी सईद क़ायमख़ानी, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ़ इण्डिया के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. डी. के. हिनुनिया, दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़ आरको, मसीही शक्ति समिती के अध्यक्ष फ़ादर विजय पॉल सिंह और जामा मस्जिद जयपुर के पूर्व अध्यक्ष नईम क़ुरैशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

राजस्थान मुस्लिम फोरम
राजस्थान मुस्लिम फोरम

यह बोले भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अनिल घेनवाल

भीम आर्मी एकता मिशन प्रदेश प्रभारी अनिल घेनवाल ने एक बयान में कहा कि देश के विकास की बात करने वाले मोदी व गहलोत सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है। मुसलमानों व दलितों पर लगातार अत्यचार बढ़ रहे हैं। राजस्थान में भी मुस्लिम, दलित व आदिवासियों पर हर दिन अत्याचार बढ़ रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।

विशेष कर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। घेनवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादातर घटनाओं में भाजपा व आरएसएस के अनुषांगिक संगठन और कांग्रेस परोक्ष क्यों शामिल होते रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से मुस्लिम समुदाय भयभीत है। उन्होंने पहलू खान की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह लिखित प्रमाण के साथ दूध के लिए गाय लेकर जा रहा था, लेकिन कथित गौरक्षकों ने उसे गौ-तस्कर बताकर हत्या कर दी। कांग्रेस की राजस्थान सरकार की न्यायालय में पैरवी में ढिलाई के कारण सभी आरोपी बरी कर दिए गए।

जयपुर शहर स्थित मोती डूंगरी रोड पर न्याय की मांग करते मुस्लिम समुदाय के लोग
फॉलोअपः जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस कर रही एक-दूसरे के खिलाफ जांच!

इधर आरोपियों के बचाव में प्रदर्शन

कथित गौरक्षकों द्वारा घाटमिका के जुनैद और नासिर को जिंदा जलाए जाने के मामले में आजाद हिंद गोशाला टोंक के गौ-सेवकों के नेतृत्व में भाजपा व आरएसएस सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने राजस्थान सरकार पर गौ-रक्षकों के विरुद्ध अनर्गल कार्रवाई का आरोप लगाते हुए टोंक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। हत्या में नामजद आरोपी हरियाणा निवासी श्रीकांत को गौ-सेवक बताते हुए राजस्थान पुलिस पर घर मे घुस कर मारपीट का आरोप लगाते हुई सीबीआई जांच की मांग की। इसी तरह हरियाणा में भी कुछ लोग हत्या के नामजद आरोपियों के बचाव में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

नासिर-जुनैद हत्यकांड के सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवारों को कन्हैया लाल के समान मुवावजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के समक्ष सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर माकपा के राज्य सचिव मण्डल सदस्य रामेश्वर वर्मा ने कहा कि कुछ असामाजिक ताकतें भारत में भाईचारा खत्म करने पर उतारू है। अब यह बर्दाश्त नहीं होगा।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com