यूपी: मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से बांधकर मुस्लिम युवक की पिटाई, जय श्री राम के लगवाए नारे

असामाजिक तत्वों द्वारा युवक की पिटाई की गई और उसे जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने के लिए मजबूर किया गया।
मुस्लिम युवक की वायरल वीडियो
मुस्लिम युवक की वायरल वीडियो
Published on

उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर जिले में मोबाइल फोन चोरी के संदेह में एक गरीब मुस्लिम पेंटर की पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने युवक को गंजा भी कर दिया। आरोप है कि तीन लोगों ने युवक की पिटाई की और उसे जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने के लिए मजबूर किया। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी के बुलंदशहर के ककोड की यह घटना 13 जून की है। नूरबानो ने बताया "मेरा बेटा साहिल काम पर गया था। वह पुताई का काम करता है। साहिल दोपहर में खाना खाने गया था। वह 13 जून को गांव के बस अड्डे पर खड़ा था, तभी तीन युवक आए और जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया और सुनसान जगह पर ले गए, और उससे एक मोबाइल चोरी के बारे में सवाल पूछना शुरू किया, जिसके बारे में साहिल ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद आरोपियों ने मुस्लिम युवक को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसका सिर मुंडवा दिया और उसकी पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने साहिल से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने साहिल का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसके बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया।"

मुस्लिम युवक की वायरल वीडियो
फादर्स डे: महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक, बच्चों की मौत बाद न्याय के लिए संघर्ष कर रहे पिता

जानकारी के मुताबिक, साहिल मौके से भागने में कामयाब होने के बाद पुलिस के पास पहुंचा। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और चोरी का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। 

साहिल और उसके परिवार का आरोप है कि पुलिस ने न सिर्फ उन्हें डराया बल्कि शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया। 17 जून को पीड़िता के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिटी से संपर्क किया। साहिल ने अपने दावों के समर्थन में सबूत के तौर पर हमले के वायरल वीडियो को पेश किया। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की मां नूर बानो ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी उन्हें धमकाता रहता है। वे मनबढ़ लोग हैं और वे हमें धमकी देते रहते हैं। हम गरीब लोग हैं, मेरा बेटा पेंटर है। साहिल के पिता ने भी अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की।

जनिये क्या कहते हैं पुलिस अफसर?

इस मामले में बुलंदशहर के एएसपी सिटी एसएन तिवारी ने द मूकनायक को बताया “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में पता चला है कि चोरी के संदेह में उसी गांव के एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। आरोपियों में से दो को पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

मुस्लिम युवक की वायरल वीडियो
राजस्थान: किडनी फेल होने से जवान बेटे की गई जान तो इस पिता ने गुर्दा रोगियों की सेवा को बना लिया जीने का मकसद

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com