झारखंड: बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद थूक चटाने का वीडिओ वायरल, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद थूक चटाने का वीडिओ वायरल, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद थूक चटाने का वीडिओ वायरल, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश
Published on

धनबाद। झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बने अभी 15 दिन हुए हैं, फिर भी लोगों में इस कानून को लेकर कोई खौफ नहीं दिख रहा है। मॉब लिंचिंग कानून लागू होने के बाद भी झारखंड से लगातार लिंचिंग की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला झारखंड के धनबाद का है। धनबाद में शुक्रवार 7 जनवरी को एक मुस्लिम युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होते-होते बच गया। लेकिन उसके साथ हुई अमानवीयता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या था पूरा मामला

मामले में वायरल हो रही वीडिओ के अनुसार, राज्य के धनबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम शख्स की जमकर पिटाई की, और बीच सड़क पर उससे थूक भी चटवाया गया। आरोप है कि, मुस्लिम व्यक्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ अपशब्द कह दिया जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक से उठक-बैठक भी करवाई।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वहीं नहीं रुके, उन्होंने युवक से 'जय श्री राम' और 'भाजपा जिंदाबाद' के नारे भी लगवाए। हैरान करने वाली बात ये रही कि, उस दौरान वहां मौजूद पुलिस प्रशासन तमाशबीन बनकर खड़ी रही। किसी ने भी भीड़ को समझाने या मुस्लिम व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन एक्शन में आ गए हैं। सीएम ने धनबाद डीसी को मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल से टैग करते हुए लोगों ने इसपर कारवाई की मांग की थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तुरंत एक्शन में आए। सीएम हेमंत सोरेन ने  मामले का संज्ञान लेते हुए धनबाद के उपायुक्त को पूरे मामले की जांच का आदेश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि, "अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है। @dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें।"

तमाशा देखती रही पुलिस

दरअसल, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक को लेकर धनबाद में प्रदर्शन हो रहा था। महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के नीचे भाजपा के कार्यकर्ता सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व में लोग शुक्रवार 7 जनवरी की दोपहर को मौन प्रदर्शन कर रहे थे।

इसी बीच एक अर्द्धविक्षिप्त अल्पसंख्यक युवक वहां पहुंच कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम लेकर भद्दी गालियां देने लगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनको जान से मारने की धमकी देने लगा।

इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी। उससे कान पकड़ कर उठक-बैठक भी कराई गई, फिर भीड़ ने उससे थूक भी चटवाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक की तब तक पिटाई कि जब तक उसने जय श्री राम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए।

इस पूरी घटना के दौरान गांधी चौक पर तैनात पुलिस बल तमाशा देखती रही थी। किसी ने भी आगे बढ़कर शख्स को बचाने का प्रयास नहीं किया।

मानसिक तौर पर बीमार है युवक

गौरतलब है कि, जिस मुस्लिम युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रताड़ित किया है वह मानसिक रुप से अस्थिर है। पीड़ित युवक का नाम जीशान खान है जो 36 साल का है।

पीड़ित के भाई रेहान ने बताया कि, जीशान साल 2012से ही मानसिक तौर पर बीमार है। उन्होंने कहा "पीड़ित युवक को बाईपोलर डिसऑर्डर की बीमारी है। ऐसे में अगर उसने कुछ गलत कह दिया तो क्या उससे साथ ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए?"

एक कार्यकर्ता गिरफ्तार

पीड़ित के भाई रेहान ने पुलिस में शिकायत की है। इस घटना के बाद धनबाद पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के मुताबिक जीतू साव नाम के लड़के को गिरफ्तार किया गया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com