उत्तर प्रदेश: इंटर व हाइस्कूल टॉपर मुस्लिम युवक को स्मैकिया होने के शक में पुलिस ने पीटा, विरोध के बाद एएसपी करेंगे मामले की जांच

उत्तर प्रदेश: इंटर व हाइस्कूल टॉपर मुस्लिम युवक को स्मैकिया होने के शक में पुलिस ने पीटा, विरोध के बाद एएसपी करेंगे मामले की जांच
Published on

रामपुर के थाना गंज में एसओजी पुलिस पर जबरन घर में घुसने का आरोप। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लिया, बीकॉम की परीक्षा दे रहा था छात्र, परीक्षा भी छूटी।

लखनऊ। यूपी के रामपुर की थाना गंज पुलिस ने क्षेत्र में दो मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। तस्कर पड़ोस के घर में घुस गया। पुलिस ने उस घर में घुसकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। हाथापाई के बाद तस्कर फरार हो गया। इस पर नाराज पुलिस ने घर के एक व्यक्ति और बीकॉम की परीक्षा देकर लौटे उसके बेटे को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि थाने ले जाकर पिता और बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई। बेटे की टांग में फ्रैक्चर हो गई है। उच्चाधिकारियों से शिकायत पर पुलिस ने पिता को छोड़ दिया। लेकिन छात्र को स्मैक तस्करी के मामले में दूसरे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दिखाकर जेल भेज दिया। इस मामले को संज्ञान लेकर एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरी घटना?

यूपी के रामपुर में थाना गंज क्षेत्र में शावेज रहते हैं। उनका बेटा शहबाज अली बीकॉम की परीक्षा दे रहा है। वह हाईस्कूल और इंटर का टॉपर भी रहा है। शावेज ने बताया, "22 जुलाई, 2022 को करीब शाम साढ़े चार बजे मेरी पत्नी घर में सो रही थी। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के घर दबिश दी थी। दबिश के दौरान वह मेरे घर में घुस आए। पुलिस सादे वर्दी में थी। पुलिस और उनमें हाथापाई हो रही थी। यह सब देखकर मेरी पत्नी शबनम खान चीखने लगी। वह व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से छूटकर फरार हो गया।"

शहबाज अली
शहबाज अली

शावेज ने बताया, "चीख सुनकर मैं और मेरा बेटा शाहबाज अली पहुंच गए। जब वह आरोपी भाग गया तो पुलिस मुझे और मेरे बेटे को पूछताछ के बहाने थाना गंज ले आई। मेरे बेटे शाहबाज को हवालात में रातभर रखकर सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की। जिससे बेटे की टांग टूट गई। मेरी पत्नी और घर वालों ने पुलिस से काफी मिन्नतें की, लेकिन पुलिस ने हमें नहीं छोड़ा।"

डीआईजी और डीएम से परिजनों ने लगाई गुहार

शावेज की पत्नी शबनम खान ने बताया, "डीएम रविंद्र मांदड़ को पूरी घटना बताई। डीएम ने एसओ को फटकार लगाई और न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा। इस पर पुलिस ने पति को तो छोड़ दिया और घटना को दूसरा मोड़ देकर बेटे को थाना कोतवाली सदर से स्मैक के साथ गिरफ्तार दिखाकर चालान कर दिया।" शबनम ने बताया, "पुलिस के कारण मेरा बेटा एग्जाम देने नहीं जा पाया। उसका पूरा साल बर्बाद हो गया।"

"रात भर हवालात में रखकर सीओ समेत पुलिस कर्मियों ने पिटाई की, जिससे मेरी टांग टूट गई। थाना गंज से थाना सदर कोतवाली लाते हुए भी मुझे बेरहमी से पीटा गया," उसने बताया।

छात्र की मां शबनम खान कहती हैं, "मेरा बेटा 22 जुलाई को एग्जाम देकर लौटा था। शाहबाज सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का टॉपर छात्र रहा है।"

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह को जांच के आदेश दिए हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com