AltNews के पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना पूर्व नोटिस के गिरफ़्तारी का आरोप

मोहम्मद जुबैर (फोटो साभार- ट्विटर)
मोहम्मद जुबैर (फोटो साभार- ट्विटर)
Published on

AltNews के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने एक ट्वीट में बताया कि मोहम्मद जुबैर को एक अलग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस मामले को तुरंत दर्ज करने के बाद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया। सोशल मीडिया पर जुबैर के समर्थन में उतरे लोग।

भारत के चर्चित फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के संस्थापकों में से एक पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार देर शाम धार्मिक भावनाओं को आहत करने और दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने मामले पर एक ट्वीट में कहा कि, "मोहम्मद जुबैर को एक अलग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।" सिन्हा ने आरोप लगाया कि, गिरफ़्तारी से पूर्व अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने ट्वीट किया कि, "बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है।"

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि जुबैर इस मामले की जांच में शामिल हुए थे, विशेष प्रकोष्ठ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, और "रिकॉर्ड पर पर्याप्त सबूत होने के बाद" गिरफ्तार किया गया था। उनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है और पुलिस कल उन्हें एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी ताकि आगे की हिरासत की मांग की जा सके।

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गिरफ्तारी को "सच्चाई पर हमला" करार दिया और उनकी रिहाई की मांग की।

2017 में एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित, AltNews दुनिया के सबसे प्रमुख फैक्ट-चेकिंग आउटलेट्स में से एक है। इसके संस्थापकों को वर्षों से ऑनलाइन ट्रोलिंग, धमकियों और पुलिस मामलों का सामना करना पड़ रहा है। जुबैर के खिलाफ सबसे हालिया मामलों में से एक लगभग एक महीने पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में इसी तरह के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसके लिए उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया गया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com