सुल्ली बाई और बुल्ली बाई के बाद अब Clubhouse पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अभद्रता, महिला आयोग ने लिया एक्शन

सुल्ली बाई और बुल्ली बाई के बाद अब Clubhouse पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अभद्रता
सुल्ली बाई और बुल्ली बाई के बाद अब Clubhouse पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अभद्रता
Published on

दिल्ली। देश में मुस्लिम लड़कियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स के माध्यम से मुस्लिम लड़कियों की नीलामी (बोली) लगाई गई थी। इस केस में जब गिरफ्तारी शुरु हुई तो इसमें कई नाम निकलकर सामने आए। अब एक बार फिर से एक ऐसा ऐप आया है जिसमे मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। जी हां पहले सुल्ली डील ऐप, उसके बाद बुल्ली बाई ऐप और अब क्लब हाउस ऐप।

क्या है पूरा मामला?

आज मौजूदा समय में मुस्लिम महिलाओं को लेकर देश में कई ऐसे कथित लोग हैं जो अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब हिंदुत्ववादी कट्टरपंथियों के एक समूह ने मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक रवैया अपनाया है। 'क्लब हाउस' नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन वर्चुअली आयोजित एक बैठक या यूं कहे एक चर्चा के दौरान मुस्लिम महिलाओं पर फिर से अश्लील टिप्पणी की गई है। 'क्लब हाउस' एप पर एक टॉपिक पर अश्लील चर्चा चल रही थी कि मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों से ज्यादा खूबसूरत होती हैं।

इस बैठक में बातचीत का शीर्षक था, "मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों से ज्यादा खूबसूरत होती हैं"।  इस चर्चा में कथित रूप से मुस्लिम महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर भी अश्लील चर्चा की जा रही थी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, इस क्लब हाउस में मुस्लिम लड़कियों को लेकर भद्दी-भद्दी भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। जिसका समर्थन इस बैठक में मौजूद कई हिंदुत्ववादी लड़कियां भी कर रही थी।

दिल्ली महिला आयोग ने की कार्रवाई

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने तुरन्त कार्रवाई की है। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर वर्चुअल बातचीत में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पैनल ने दिल्ली पुलिस को 24 जनवरी 2022 तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट और कुछ अन्य विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

स्वाति मालीवाल ने किया ट्विट

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पुलिस को भेजे गए नोटिस को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा:

"सुल्ली बाई, फिर बुल्ली बाई और अब क्लब्हाउस ऐप पर मुस्लिम लड़कियों के ख़िलाफ़ अभद्र यौन टिप्पणी! ऐसा कब तक चलेगा?  मैंने क्लब्हाउस वाले मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है की जल्द FIR कर अपराधियों को अरेस्ट करें!"

चर्चा का वीडियो भी आया सामने

'क्लब हाउस' नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई इस अपमानजनक चर्चा का एक वीडियो भी सामने आया है। उपरोक्त बातचीत से जुड़ा एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस क्लिप पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विभिन्न मुस्लिम कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक अधिकार रक्षकों ने इसकी कड़ी निंदा की है।

आपको बता दें कि, इस मामले में दिल्ली महिला आयोग के एक्शन में आते ही दिल्ली पुलिस ने भी तुरन्त कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com