एडीजी क्राइम ने कहा राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में एफआईआर की घटना असत्य, हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त

नासिर-जुनैद अपहरण के बाद हत्या में उपयोग स्कॉर्पियो बरामद। जींद की गौशाला परिसर से जब्त स्कॉर्पियो की सीटों पर मिले खून के धब्बे। आईजी भरतपुर गौरव श्रीवास्तव ने दी जानकारी
एडीजी क्राइम ने कहा राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में एफआईआर की घटना असत्य, हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त
Published on

जयपुर। भरतपुर के घाटमिका निवासी नासिर-जुनैद के अपहरण कर हत्या मामले में दो राज्यों की पुलिस के बीच रार बढ़ती जा रही है। हत्याकांड के नामजद आरोपी को पकड़ने गई राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में आरोपी की पत्नी व मां से मारपीट के आरोप में नूह जिले के नगीना पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद दोनों राज्यों की पुलिया के बीच तनाव बढ़ गया है। हालांकि राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम (सीआईडी-सीबी) दिनेश एमएन ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ हरियाणा में दर्ज मुकदमे की घटना को असत्य बताते हुए हरियाणा पुलिस पर भरोसा जताया है। एडीजी एमएन ने हरियाणा पुलिस द्वारा सही जांच करने व आईजी भरतपुर गौरव श्रीवास्तव ने घाटमिका के नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी में हरियाणा पुलिस के बराबर सहयोग की बात कहते हुए तनाव को कम करने का प्रयास किया है।

उधर मुख्य नामजद आरोपी मोहित उर्फ मोनू मानेसर को पकड़ने हरियाणा के मानेसर गांव गई राजस्थान पुलिस को कुछ हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा था। आपको बता दें कि हत्या आरोपियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हिन्दूवादी संगठनों के विरोध का सिलसिला यहीं नहीं थमा था। भीड़ ने मानेसर में एक महापंचायत कर दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के लिए दोबारा आए राजस्थान पुलिस को अपने पैरों वापस नहीं लौटने की खुले मंच से धमकियां तक दी। हत्या के आरोपियों को समर्थन देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद देश भर में इसकी भत्सर्ना हो रही है। वहीं लोग भाजपा शासित हरियाणा राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।

एडीजी क्राइम ने कहा राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में एफआईआर की घटना असत्य, हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त
फॉलोअपः जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस कर रही एक-दूसरे के खिलाफ जांच!

पुलिस को धमकी संगीन अपराध, कार्रवाई करे सरकार- जमाते इस्लामी हिन्द

जुनैद-नासिर हत्याकाण्ड के एफआईआर में नामजद मुख्य आरोपी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर के समर्थन में हिन्दू महापंचायत के नाम से हरियाणा में एक सभा में राजस्थान पुलिस को दी गई धमकी पर जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि इस घटना से पता चलता है कि हरियाणा की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों का राज चलता है। उन्होंने सभा के आयोजकों एवं पुलिस को धमकी देने वालों को तुरन्त गिरफ़्तार करने की मांग की।

उन्होंने पलवल जिले के हथीन में आयोजित हुई हिन्दू महापंचायत में कुछ पत्रकारों को अपमानित करके सभा से निकाले जाने तथा कभी उस क्षेत्र में दिखाई न देने की धमकी दिये जाने की भी घोर निंदा की है। उन्होंने ऐसी घृणा फैलाने वाली सभाओं पर तुरन्त रोक लगाने की राज्य सरकार से मांग की है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय तथाकथित गो-रक्षकों को हरियाणा पुलिस का पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है। इसीलिये ये अपराधी, खुलेआम अत्याधुनिक घातक हथियार लेकर घूमते हैं और जिसे चाहें उसके साथ मार-पीट करते हैं। उन्होंने हरियाणा एवं राजस्थान सरकारों से तुरन्त इस प्रकार के अवैध गिरोहों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

एडीजी क्राइम ने कहा राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में एफआईआर की घटना असत्य, हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त
हरियाणा-राजस्थान: कार में जले मिले दो युवकों के शव के बाद मेवात में तनावपूर्ण शांति, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप

अपहरण व हत्या में काम लिया गया एक वाहन जब्त

इधर, भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेस वार्ता में नासिर-जुनैद के अपहरण कर हत्या में काम लिए गए एक लग्जरी वाहन को जब्त किए जाने और उसकी सीटों पर लगे खून के धब्बों के नमूने लेने की बात कही। साथ ही घटना में गिरफ्तार रिंकू सैनी के अलावा 8 और आरोपियों के घटना में शामिल होने की प्रमाणिकता का दावा किया है।

जुनैद-नासिर हत्याकांड में उयोग ली गई स्कॉर्पियो
जुनैद-नासिर हत्याकांड में उयोग ली गई स्कॉर्पियो

आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि घाटमिका हत्याकांड में एक नामजद आरोपी रिंकू सैनी गिरफ्तार हुआ है। रिंकू सैनी से पूछताछ में घटनाक्रम के संबध में बहुत अहम खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी इन्वेस्टिगेशन टीम ने घटनाक्रम में शामिल कई लोगों की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि आरोपी जो भी बात बताता है उसका सत्यापन करने के बाद ही आगे कार्रवाई शुरू करते हैं। रिंकू सैनी से हुए खुलासे में भी पुलिस टेक्निकल रिकॉर्ड, सीसी टीवी फुटेज, कॉल डिटेल आदि के आधार पर जांच में आगे बढ़ रही है।

आईजी ने कहा कि रिंकू सैनी के अलावा 8 लोगों के इस घटनाक्रम में शामिल होना पाया गया है। सबूतों के आधार पर इनके भी घटना में शामिल होने की प्रमाणिक पहचान हो चुकी है। सबूतों के आधार पर चिन्हित किए गए इन आरोपियों की राजस्थान पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें हरियाणा पुलिस के साथ सरगर्मी से तलाश कर रही है। इनके सम्भावित व सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि जांच में महत्वपूर्ण जानकारी यह मिली कि वह वाहन जिसमें इन दोनों जुनैद व नासिर को यहां गोपालगढ़ इलाके पीरूका (भिवानी) ले जाया गया उसकी पहचान एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन के रूप में हुई है। वह सफेद स्कॉर्पियो वाहन इन्ही में से कोई एक चला रहा था। एक बगल में बैठा था। उस वाहन का मूवमेंट टेक्निकल जांच में यहां से भिवानी तक जाना प्रमाणित हुआ।

"हमारी स्पेशल टीम ने इस वाहन को हरियाणा के जींद में श्री सोमनाथ गोशाला परिसर से बरामद भी कर लिया। हमने हरियाणा पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में इसे जब्त किया। इसकी सीटों पर खून लगा हुआ था। जो संभवतः मृतकों से मारपीट के दौरान निकला वही खून है। उस सबूत को साइंटिफिक तरीके से कलेक्ट करने के लिए यहां से मोबाइल एफएसएल टीम विशेष निर्देश लेकर हरियाणा भेजी गई। हरियाणा पुलिस की कस्टडी में वहीं पर उस गाड़ी से सबूतों को जब्त किया गया। इसके बाद ही वाहन को भरतपुर लाया गया है"। आईजी ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि जिन हड्डियों के सेम्पल जले हुए वाहन से मिले थे। जो खून व बायोलॉजिकल सेम्पल बरामद स्कॉर्पियो से मिले हैं तथा मृतकों के परिजनों के डीएनए सेम्पल लिए हैं इन सब को एफएसएल मिलान के लिए भेजा जाएगा। जिससे इस घटना की पुष्टि की जा सके।

"रिंकू सैनी ने जो जानकारी दी है उन पर हम हरियाणा पुलिस के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। हमे उम्मीद है कि बहुत जल्द यह आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। इनकी गिरफ्तारी के बाद जो अन्य व्यक्ति इसमें शामिल रहे हैं अलग-अलग स्टेज पर जिस-जिस व्यक्ति का जितना रोल रहा है उसका खुलासा शेष गिरफ्तारियों के बाद हो पायेगा", आईजी ने कहा।

एडीजी क्राइम यह बोले

एडीजी क्राइम (सीआईडी-सीबी) दिनेश एमएन ने पत्रकार वार्ता में कहा की राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में एफआईआर दर्ज हुआ है, लेकिन एफआईआर में अंकित घटना गलत है। उन्होंने कहा राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ ही गई थी। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हमें हरियाणा पुलिस पर विश्वास है कि वे एफआईआर की सही जांच करेंगे। हमारे यहां जो दो लोगों की निर्मम हत्या हुई इसके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस हमारा बराबर सहयोग कर रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com