LGBTQIA+ प्राइड परेड ने सुनाई प्यार और स्वीकार्यता की कहानियां

सक्षम प्रकृति वेलफेयर सोसायटी की ओर से सिटी प्राइड परेड आयोजित, बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा।
LGBTQIA+ प्राइड परेड
LGBTQIA+ प्राइड परेड
Published on

चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में गत रविवार को सक्षम प्रकृति वेलफेयर सोसायटी की ओर से सिटी प्राइड परेड आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इसी के साथ ही सप्ताह भर से पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे ट्रांसजेंडर गर्वोत्सव कार्यक्रम का समापन भी हुआ। परेड का आगाज कैंपस से हुआ जो सेक्टर-17 प्लाजा जाकर सम्पन्न हुई। परेड में शामिल LGBTQIA समुदाय के लोग ’हमें चाहिए आजादी’, ’गे लाइव मैटर्स और’ ट्रांस समुदाय को सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। समुदाय के लोगों ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। गिद्दे से लेकर भंगड़ा तक किया गया। परेड में यूएसए, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, कनाडा और नेपाल से आए ट्रांसजेंडर्स ने भी भाग लिया।

परेड के माध्यम से आम स्टूडेंट्स को ट्रांसजेंडर अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें भी दूसरों की तरह समाज में समानता का भाव देने की अपील की गई। परेड में कोलकाता, दिल्ली, गुजरात, मुंबई और लखनऊ जैसी जगहों से भी ट्रांसजेंडर हिस्सा लेने आए।

गरिमापूर्ण जीवन के लिए आरक्षण जरूरी

परेड में शामिल ट्रांस पर्सन याशिका जो खुद को एक लड़की मानती है और पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ती है, द मूकनायक को बताती है कि हम पढ़ रहे हैं और अगर हमें नौकरी नहीं मिलेगी तो हम क्या करेंगे और इसलिए हम सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग करते हैं, ताकि हम गरिमामय जीवन जी सकें।

आरक्षण की मांग के खिलाफ

सहारनपुर के एक दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाली याशिका का कहना है कि सवर्ण समुदाय से जुड़े ट्रांसजेंडर, जो संगठनों और कल्याण बोर्ड के प्रमुख हैं, ट्रांस समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के खिलाफ हैं और वे ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिससे उनके एनजीओ को ही फायदा होता है।

आयोजक धनंजय चौहान ने कहा कि ट्रांसपर्सन भी इंसान हैं। उनको भी समाज के दूसरे वर्गों की तरह अहमियत दी जानी चाहिए। परेड के समापन पर ट्रांसजेंडर वर्ग के सदस्यों ने एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी।

एलजीबीटीक्यू प्राइड वॉक, जिसे ट्रांस प्राइड वॉक के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया भर के कई शहरों में आयोजित की जाती है। यह जरूरी नहीं है कि प्राइड वॉक एक ही समय में हो। 2013 में, दिल्ली के बाद चंडीगढ़ पहला शहर बना, जिसने क्वीयर प्राइड वॉक का आयोजन किया। यह वॉक चंडीगढ़ में गर्वोत्सव गौरव सप्ताह समारोह का हिस्सा है।

सक्षम ट्रस्ट वॉक का मुख्य आयोजक है और विभिन्न अन्य संगठन और सरकारी निकाय वॉक का सह-आयोजन करते हैं। 2017 और 2018 में कनाडाई दूतावास ने इस आयोजन को सह-प्रायोजित किया था।

LGBTQIA+ प्राइड परेड
ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेम्ब्रेंस: जंतर-मंतर से उठी आवाज- भेदभाव नहीं करें, मानें समाज का हिस्सा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com