देश भर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। सरकारें कोई भी रहीं हो, लेकिन कमजोर तबके पर जातिवादी लोगों का दमन थम नहीं रहा है। ताजा मामला दिल्ली नगर निगम से सामने आया है। एक वायरल वीडियो में दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट हो रही है। मारपीट करने वाला सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि भाजपा विधायक अजय वर्मा बताया गया। आम आदमी पार्टी ने भी इस वीडियो पर भाजपा पर हमला बोलते हुए निकाय चुनाव में हार से बीजेपी की बौखलाहट बताया है। हालांकि, द मूकनायक मारपीट के वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्ठी नहीं करता है।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली नगर निगम में एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट की गई है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम शाहदरा, साउथ जोन के सहायक कमिश्नर रूबल सिंह ने एमसीडी के दलित सफाई कर्मचारी अमित के साथ की गई मारपीट की घटना पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
एमसीडी विभाग में कार्यरत सफाईकर्मी अमित के साथ कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है। इस घटना से सम्बंधित लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एमसीडी के कर्मचारी अमित को सार्वजनिक रूप से पीटते हुए दिख रहे हैं। यह मामला सार्वजनिक स्थान पर मारपीट कर अपमानित करने से जुड़ा है। जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सहायक कमिश्नर रूबल सिंह ने डीसीपी को पत्र में लिखा
इधर सफाईकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा विधायक अभय वर्मा पर नगर निगम के सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि अब सफाईकर्मियों के साथ भी मारपीट करने पर उतर आए हैं।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.