'यूपी में रोजगार नहीं है, हम आदिवासी क्यों मरने जाते उस टनल में..'; उत्तरकाशी हादसे के बारे में मजदूरों ने किए बड़े खुलासे

उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों ने द मूकनायक की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा किया कि कैसे यूपी में कम मजदूरी मिलने की वजह से दूसरे राज्यों में मजदूरों को जान खतरे में डाल कर जोखिम भरे काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
सत्यदेव का मकान बारिश में रिसता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर न बनवा सके.
सत्यदेव का मकान बारिश में रिसता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर न बनवा सके.फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक
Published on

उत्तर प्रदेश। "यूपी में रोजगार नहीं है, हम आदिवासी लोग हैं, रोजगार के लिये घर चलाने के लिये जाना पड़ता है"....यह शब्द उत्तरकाशी टनल में 18 दिन तक फंसे रहे मजदूर अंकित कुमार के हैं। उनका कहना है कि यूपी में रोजगार नहीं है। यूपी से लोग काम की तलाश में बाहर जाते हैं। अगर आसपास रोजगार मिल भी जाता है तो मेहनताना कम मिलता है। जिससे परिवार चला पाना मुश्किल होता है। अंकित के परिवार की तरह अन्य परिवारों की भी यही स्थिति थी। अधिकांश मजदूरों के मकान कच्चे बने हुए हैं। कोई भी सुविधा नहीं है। किसी मजदूर पर अपने परिवार और माता पिता की जिम्मेदारी है तो किसी के पिता नहीं है। उसे ही पूरे परिवार का आर्थिक भार संभालना पड़ता है।

द मूकनायक की टीम 2 दिसम्बर को लखनऊ से लगभग 200 किमी दूर चलकर नेपाल बॉर्डर पर श्रावस्ती जिले के सिरसिया तहसील के मोतीपुर गांव पहुंची थी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में 8 मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इनमें से 6 मजदूर मोतीपुर कलां गांव के रहने वाले हैं। यह सभी मजदूर आदिवासी (थारू जनजाति) समुदाय के हैं।

द मूकनायक की टीम बारी-बारी से सभी मजदूरों के घर पहुंची। इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब है। ज्यादा दिहाड़ी पाने के लिए यह मजदूर यूपी से बाहर जाकर काम करने को मजबूर हैं। आइये जनिये सभी मजदूरों के परिवार और उनकी आर्थिक चुनौतियों के बारे में..

अंकित का कच्चा घर है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सका
अंकित का कच्चा घर है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिल सकाफोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक

प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ

उत्तरकाशी में अंकित टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रहे थे। टनल में 18 दिन जिंदगी और मौत से जूझकर आये अंकित अपनी आर्थिक स्थिति से रूबरू कराते हुए द मूकनायक से बताते हैं, "जो है सब आपके सामने है। सोचा था बाहर पैसा कमा कर आऊंगा तो पक्का घर बनवा लूंगा।" प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के बारे में पूछने पर अंकित कहते हैं, "मुझे अभी तक इसका लाभ नही मिल सका है। मेरे तीन भाई और एक बहन है। पिता के ऊपर भी जिम्मेदारी है। हमारे पास सिर्फ 6 बीघा कच्चा खेत है। इसमें हमारे तीनों भाईयों का हिस्सा है।"

रामसुंदर की मां धनपति अपने मकान को दिखाती हुई.
रामसुंदर की मां धनपति अपने मकान को दिखाती हुई.फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक

अंकित के घर से निकलकर वापस सड़क की तरफ आने पर संतोष, जयप्रकाश, रामसुंदर का घर पड़ता है। संतोष और जय प्रकाश का घर पक्का बना हुआ है। संतोष द मूकनायक को बताते हैं, "मेरे पिता की आज से 11 साल पहले मौत हो चुकी है। मैं तब 12 साल का था। मेरे ऊपर पूरा परिवार चलाने की जिम्मेदारी है। किसी तरह मैंने अपनी बहन की शादी की है। छोटे भाई की शादी करना अभी बाकी है।"

अंकित के घर चूल्हे पर खाना बनता है.
अंकित के घर चूल्हे पर खाना बनता है. फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक

काम के सवाल पर संतोष बताते हैं, "यूपी में काम करने पर मजदूरी कम मिलती है। जो भी कमाओ खर्चा हो जाता है। लेकिन उत्तराखंड में ज्यादा पैसा मिलता है। काम बहुत खतरनाक होता है लेकिन उसमें हमारी आमदनी खूब होती है।"

न मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ, न घर मे बिजली कनेक्शन

द मूकनायक टीम आगे बढ़कर राममिलन के घर पहुंची। राममिलन के घर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओ के साथ जमावड़ा लगा हुआ था। राममिलन का घर भी अंकित के घर जैसा कच्चा बना हुआ था। इस घर मे बिजली कनेक्शन तक नही था। राममिलन की मां द मूकनायक को बताती हैं, "हमारे पास न तो पक्का घर है, न बिजली कनेक्शन है और न ही खेत है। ऐसे में हम मजदूरी करके ही अपना जीवन यापन करते हैं।"

राममिलन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस कच्चे मकान में रहते हैं.
राममिलन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस कच्चे मकान में रहते हैं. फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक

100 रुपये कमा लेंगे, लेकिन वापस नहीं भेजेंगे

धनपति अपने बेटे के वापस लौटने पर बहुत खुश दिख रही थी। वह कहती हैं, "बेटे के लौटने की खुशी में हमने होली खेली, गोला दगाया, देवताओं की पूजा करके उनका धन्यवाद किया। लोगों को खाने पर बुलाकर खाना खिलाया। मेरा बेटा वापस आ गया। मैं बहुत खुश हूं।'' वापस नौकरी पर बाहर जाने के सवाल पर मुस्कुराते हुए धनपति कहती हैं, "अब भले ही हम 100 रुपये कमा लेंगे लेकिन अपने बेटे को वापस कभी नहीं भेजेंगे।"

राममिलन और सत्य देव मोतीपुर कलां के रानियापुर मजरे में रहते हैं। दोनों का घर अगल-बगल मौजूद है। दोनों ही लोगों के मकान कच्चे दिख रहे थे। उनके मकान परिवार की आर्थिक स्थिति और गरीबी को बयां कर रहे थे।

सीएम ने पट्टे पर जमीन और घर देने का वादा किया

मजदूरों के मुताबिक 1 दिसम्बर को जब वह यूपी आये तब उनकी मुलाकात सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई थी। मजदूरों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को पट्टे पर जमीन और जिनके भी पक्के आवास नहीं है उन्हें आवास देने का वादा किया है। मजदूरों को इससे उम्मीद जागी है।

सत्यदेव का मकान बारिश में रिसता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर न बनवा सके.
सुरंग में टपक रहे पानी से प्यास बुझाई, 11वें दिन नसीब हुआ पहला अन्न; उत्तरकाशी हादसे के भयावह अनुभवों बारे में मजदूरों ने क्या कहा?
सत्यदेव का मकान बारिश में रिसता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर न बनवा सके.
पले खाकर जमींदारों का जूठन, निवालों के लिए ये विख्यात दलित चिंतक कुत्तों से भी जूझे!
सत्यदेव का मकान बारिश में रिसता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर न बनवा सके.
महिलाओं पर अत्याचार मामले में दिल्ली तीसरे साल भी टॉप पर, NCRB आंकड़ों ने दावों की निकाली हवा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com