"कैमरे ने मेरा साथ तब छोड़ा दिया जब मुझे उसके छांव की सख्त जरूरत थी"; टीवी चैनल के कैमरामैन का मार्मिक पोस्ट वायरल

कैमरामैन अजय तिवारी
कैमरामैन अजय तिवारीफोटो साभार- सोशल मीडिया
Published on

नई दिल्ली: क्या होगा अगर आप 25 साल से किसी एक टीवी संस्थान में काम कर रहे हों और एक पल में आपसे आपकी वह जॉब एक मीटिंग में छीन ली जाए. कुछ ऐसा ही देखने को है प्रमुख टीवी चैनल एबीपी न्यूज में.

पिछले कुछ दिनों में एबीपी न्यूज चैनल ने कई ऐसे ही वरिष्ठ कर्मचारियों का ले ऑफ किया गया है. इसमें प्रोडक्शन, एडिटिंग, साउंड, असाइनमेंट डेस्क, पीसीआर, एमसीआर के लोगों के साथ-साथ कैमरामैन भी शामिल हैं. 

सारे विभागों के लोगों को शायद आगे जॉब मिल सकती है लेकिन कैमरामैन एक ऐसी थैंकलेस जॉब है, जो एक निश्चित उम्र के बाद नहीं मिलती. कैमरामैन को हमेशा तत्पर रहना होता है. अपने घर को छोड़ कर पल-पल घटना स्थल पर पहुंच कर विजुअल्स लेने होते हैं. एक बार एंकर शायद ना दिखे पर कैमरे के द्वारा विजुअल्स लोगों तक पहुंचने चाहिए. धूप, गर्मी, छांव, बरसात, ठंड हर मौसम में फील्ड पर उतरना होता है. अब ऐसे में सोचिए की कोई आपको पूछे भी ना, सैलरी काम दे, और फिर एक दिन मैनेजर कॉल करें, ऑफिस मीटिंग में बुलाए और निष्कासित कर दे. कैसा होगा वह क्षण उस व्यक्ति के लिए और उसके परिवार के लिए जिसमें सिर्फ एक कमाने वाला हो और अभी आगे उसके बच्चों की जिंदगी पूरी पढ़ाई के लिए बची हो.

द मूकनायक ने ऐसे ही एक व्यक्ति से बात की जिन्हें निकाला गया है, हाल ही में एबीपी न्यूज के कैमरामैन अजय तिवारी, जिन्हें टीवी चैनल ने निकाल दिया है, उन्होंने बताया कि,"एबीपी न्यूज में पिछले 10 साल साल में बहुत परिवर्तन आ गया है. पहले एबीपी न्यूज में गांव की बात आती थी, दर्शक उससे जुड़ते थे. एबीपी न्यूज ओरिजिन स्टोरीज करता था. हम टीवी वाले गांव में जाते थे, उनसे बात करते थे, शूट करते थे. लेकिन अब एंकर रिब्रॉडकास्टिंग कर रहे हैं, जो खबर जैसी आती है या प्रेस रिलीज में आती है वैसे ही वह दर्शकों को दिखा दी जाती है. टीवी को दूरदर्शन कहा जाता था लेकिन अब वह दूरदर्शन भी नहीं रहा. इंटरनेट के आने से भी बहुत बदलाव देखने को मिले हैं. पहले जब कैमरा लेकर हम काम करने जाती थे तो लोगों के घर में टीवी होता था, लोग हमें देखकर खुश होते थे, कि हम टीवी वाले हैं और टीवी से जुड़ी बातें करते थे. लेकिन आज सब अपने-अपने फोन पर लगे रहते हैं. यह भी एक कारण हो सकता है की हमें निकले जाने का."

कैमरामैन अजय तिवारी
"जब मुझे इस नौकरी की सबसे ज्यादा जरूरत थी..."

बता दें, कैमरा मैन अजय तिवारी, जिनको निकाला गया है उनका एक पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैंने होश संभाला, पढ़ाई पूरी की और हाथ में कैमरा थाम लिया था। 25 वर्षों से टेलीविजन कैमरे के पीछे खड़ा हूँ। कैमरे पर जब भी मेरी जरूरत लगी मैं एक कॉल पर आया और उसका ग्रिप पकड़ लिया। सुबह, शाम, रात, बरसात, आंधी, पानी, तूफान कभी भी मैंने कैमरे को हाथों से छूटने नहीं दिया।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com