राजस्थानः सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 लोगों की मौत, जेसीबी से शवों को बाहर निकाला

लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव मई नगला निवासी इंदर सिंह सेप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए ठेका दिया था.
भरतपुर में सेप्टिक टैंक साफ करते समय 3 मजदूरों की मौत हो गई.
भरतपुर में सेप्टिक टैंक साफ करते समय 3 मजदूरों की मौत हो गई.साभार- एनडीटीवी.
Published on

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई तहसील के लखनपुर थाना क्षेत्र के नगला में जहरीली गैस से 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. गुरुवार यानी 30 मई को मजदूर सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरा था. दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेप्टिक टैंक साफ कराने का दिया था ठेका

लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव मई नगला निवासी इंदर सिंह सेप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए ठेका दिया था. गुरुवार यानी 30 मई सुबह साढ़े 7 बजे 4 मजदूर सफाई करने उतरे. आकाश नाम का एक लड़का सेप्टिक टैंक में अंदर गया. बाहर निकलते समय वह जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गया. सेप्टिक टैंक में जा गिरा.

आकाश को बाहर निकालने के लिए गया करन

उसे बाहर निकालने के लिए करन गया. जहरीली गैस की वजह से वह भी बेहोश हो गया. उसके बाद मालिक दोनोंं को बाहर निकालने के लिए अंदर गए.  वह भी बेहोश हो गए. उसके बाद दो पड़ोसी सेप्टिक टैंक में गए. वह भी अंदर बेहोश हो गए.

आस-पास के लोगों को सूचना दी.  मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने जेसीबी की सहायता से टैंक को तोड़ा और सभी को बाहर निकलवाया. इन सभी को जिला आरबीएम अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने करन, आकाश और भोलू को मृत घोषित कर दिया.

तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया 

मकान मालिक इंदल का आरबीएम अस्पताल में और श्याम सिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिनेश सिंह और एक अन्य युवक सेप्टिक टैंक के बाहर होने के चलते सुरक्षित है.सूचना मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाक परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुई थी चार जनों की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में इसी माह की 9 तारीख को दर्दनाक हादसा हुआ। जिले के मुगलसराय क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों के मौत हो गई थी। सेप्टिक टैंक के भीतर से निकली जहरीली गैस के कारण ये मौतें हुई थीं। जानकारी के मुताबिक, जिस सेप्टिक टैंक की सफाई करने मजदूर गए थे वह करीब 15 साल पुराना था।

पुलिस ने बताया है कि मुगलसराय क्षेत्र के कालीमहाल मुहल्ले में भरतलाल जायसवाल नामक व्यक्ति बुधवार रात अपने  घर का सेप्टिक टैंक साफ करवा रहा था। हालांकि, उसी दौरान टैंक में से निकली जहरीली गैस के कारण तीन सफाईकर्मी कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा बेहोश हो गये। जानकारी के मुताबिक, भरत लाल के बेटे ने इन सफाईकर्मियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया। इन सभी को बेहोशी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी।

भरतपुर में सेप्टिक टैंक साफ करते समय 3 मजदूरों की मौत हो गई.
मुंबई: सेप्टिक टैंक में उतरे दो लोगों की दर्दनाक मौत, BMC ने जारी की कारण बताओ नोटिस
भरतपुर में सेप्टिक टैंक साफ करते समय 3 मजदूरों की मौत हो गई.
यूपी: सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान जहरीली गैस से घुटा दम, तीन मजदूरों समेत चार की मौत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com