दिल्ली: एमसीडी का भरा खजाना तो सफाईकर्मियों को पहली बार मिली समय पर तनख्वाह!

एमसीडी को वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में संपत्ति कर के रूप में 1113 करोड़ रुपए की हुई आय, इसके चलते सफाई कर्मचारी को पहली बार 1 तारीख को मिली सैलरी।
दिल्ली: एमसीडी का भरा खजाना तो सफाईकर्मियों को पहली बार मिली समय पर तनख्वाह!
Published on

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के बिगड़े ढर्रे को आम आदमी पार्टी के बोर्ड ने व्यवस्थित करने का दावा किया है। निगम कार्यालय ने गत दिनों सभी सफाई कर्मचारियों को जून माह का वेतन समय पर हस्तांतरित करते हुए कहा कि बीजेपी के पिछले बोर्ड ने जो इतने समय में नहीं कर पाया वह आप ने कुछ महीनों के भीतर ही करके दिखा दिया। एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने पत्रकारों से कहा कि 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने दावा किया है कि उनके चार्ज संभालने के बाद दिल्ली नगर निगम की व्यवस्था में जबर्दस्त बदलाव आया है। महापौर ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कभी भी समय से वेतन नहीं मिला। इस बार जून महीने का वेतन एक जुलाई को उनके एकाउंट में पहुंच गया। शैली ओबेराय ने कहा नगर निगम पर पिछले 15 वर्षों से भाजपा का राज था, लेकिन ऐसा एक बार भी नहीं हुआ कि महीने की पहली तारीख को कर्मचारियों को उनका वेतन मिल गया हो।

एमसीडी में 30,500 फुलटाइम, 16 हजार दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मी हैं। उन्होंने सिविक सेंटर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो काम भाजपा 15 वर्षों से नहीं कर सकी, उसे उन्होंने पहले ही साल कर दिखाया। ओबेराय ने कहा कि एमसीडी में 30 हजार 500 फुलटाइम सफाई कर्मचारी हैं और 16 हजार दैनिक वेतनभोगी हैं। शैली ओबेराय ने कहा कि दिल्ली की जनता और सफाई कर्मचारियों से जो भी वादा किया गया था वे सब पूरे किए गए हैं।

सफाई कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा मानती है आप

महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि “हमारा सपना दिल्ली को साफ और सुंदर बनाना है। यह हमारे मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का भी सपना है। सफाई कर्मचारी एमसीडी के बैकबोन हैं। मैं अपने सफाई कर्मचारियों को बधाई देना चाहती हूं, क्योंकि जून माह का उनका वेतन जुलाई की पहली तारीख को ही दे दी गई है।” उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा मानती है।

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने समय से वेतन दिए जाने को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि एमसीडी ने अपने राजस्व में भी इजाफा किया है। महापौर शैली ओबेरॉय ने बताया कि इस बार पहली तिमाही में संपत्ति कर के रूप में 1113 करोड़ रुपए आए हैं। यह पिछले चार साल में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में भाजपा इस काम को कभी नहीं कर सकी।

बकाया वेतन ना मिलने पर उन्होंने स्ट्राइक की भी दी थी चेतावनी

बकाया वेतन को लेकर हड़ताल की चेतावनी दे रहे एमसीडी कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया गया है करीब 30500 नियमित व 16000 दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी और 1 जुलाई को वेतन जारी किया गया है। मेयर शैली ओबरॉय डिप्टी मेयर आले मोहब्बत नेता सदन व राजेंद्र नगर के एमएलए दुर्गेश पाठक ने कहा है कि यह बड़ी उपलब्धि है आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी के एमसीडी सत्ता में होने तक बकाया वेतन को लेकर लगातार कर्मचारी हड़ताल पर रहते थे परंतु जिससे कामकाज की काफी प्रभावित होता था, लेकिन आप के सत्ता में आने पर यह समस्या खत्म हो गई है।

वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर व एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह का कहना है, कि यह पहली बार नहीं है कि एमसीडी कर्मियों को सैलरी 1 तारीख को मिली हो। एमसीडी में बीजेपी की सत्ता होने पर भी इन्हें सैलरी 1 तारीख को भी जारी की जाती थी। लेकिन आप इसे बढ़ा चढ़ाकर और झूठा प्रचार कर सामने रख रही है।

यह भी पढ़ें-
दिल्ली: एमसीडी का भरा खजाना तो सफाईकर्मियों को पहली बार मिली समय पर तनख्वाह!
उत्तर प्रदेश: दलित मेड के नाबालिग बच्चे सहित चार के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली: एमसीडी का भरा खजाना तो सफाईकर्मियों को पहली बार मिली समय पर तनख्वाह!
शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव 'अत्यंत गम्भीर मुद्दा', इस समस्या से निपटने के लिए बनाए रणनीति: सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली: एमसीडी का भरा खजाना तो सफाईकर्मियों को पहली बार मिली समय पर तनख्वाह!
मध्य प्रदेश: मुस्लिम युवक का अपहरण कर पिटाई, तलवे चटवाए

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com