दिल्ली: जेएनयू में सफाई कर्मचारी की मौत का गहराया रहस्य, पुलिस को नहीं मिला सुराग!

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बयान लेने शुरू किए है, जांच जारी है।
जेएनयू कैम्पस की तस्वीर.
जेएनयू कैम्पस की तस्वीर.तस्वीर- साभार सोशल मीडिया.
Published on

दिल्ली। दिल्ली के जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी) कैम्पस में एक सफाई कर्मचारी का शव लोहे की चेन के सहारे लटका मिला। कैम्पस में शव लटके होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं जेएनयू प्रशासन ने भी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कार्यदायी सफाई करने वाली संस्था को कर्मचारी के परिवार को हर सम्भव मदद पहुंचाने के निर्देश जारी किये हैं।

दरअसल,जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 20 मई की दोपहर दो बजे के करीब एक कॉलर ने सूचना दी कि यूनिवर्सिटी में सफाई करने वाले एक कर्मचारी का शव लटका हुआ है। सफाई कर्मचारी का शव लोहे की चेन के फंदे के जरिये पेड़ से लटक रहा था। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने द मूकनायक को बताया -'20 मई की दोपहर दो बजे के करीब एक कॉलर ने सूचना दी कि सफाई करने वाले एक कर्मचारी ने फांसी लगा ली। सूचना पर वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया था। मृतक कुसुमपुर पहाडी का रहने वाला था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोहित ने आगे बताया-'कैम्पस में पूछताछ में पता चला कि सफाईकर्मी सुबह के समय सफाई करने के बाद दोपहर एक बजे के करीब पेड़ के पास आकर बैठ गया था। इसी दौरान कर्मचारी ने लोहे की चेन का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की सूचना स्वजन को दे दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है पूरे मामले की जाँच के बाद ही कोई ठोस कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

इधर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने आउटसोर्स कर्मचारी की मौत पर दुख जताया। जेएनयू प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय आउटसोर्स कर्मचारी की मृत्यु से बहुत दुखी है और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। विश्वविद्यालय इस कठिन समय में परिवार को अपना समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कर्मचारी का वेतन संबंधित कंपनी द्वारा नियमित रूप से भुगतान किया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए, विश्वविद्यालय ने कंपनी को तत्काल आधार पर मृत कर्मचारी के परिवार को किसी भी अनुग्रह भुगतान सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

स्थानीय पुलिस ने पहले ही घटना की जांच शुरू कर दी है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सतर्क रहें और परिसर में असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें। जेएनयू प्रशासन के साथ जेएनयू छात्र संघ ने भी कर्मचारी की मौत पर दुख जताया है। उनके परिवार के साथ खड़े रहने का आह्वान छात्रों से किया है।

जेएनयू में सक्रिय छात्र संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है. छात्र संगठनों और टीर्चस एसोसिएशन का कहना है कि ठेके पर रखे गए कर्मचारियों के मुद्दों को सुलझाया जाना चाहिए। एसोसिएशन ने बयान में कहा है, “ये मौत ऐसे समय में हुई है जब ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन अनियमित है और कई बार महीनों की देरी से मिल रहा है।” टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि वाल्मीकि ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के हक़ों की आवाज़ भी उठाते रहे थे।

केंद्रीय विवि के बाहर मिला दलित कवि का शव

छात्रों को पढ़ाते आनंद,
छात्रों को पढ़ाते आनंद,तस्वीर- द मूकनायक

दलित कवि, शोधकर्ता और अनुवादक लक्कुर आनंद सोमवार, 20 मई को गुलबर्गा जिले में कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास मृत पाए गए। 44 वर्षीय व्यक्ति विश्वविद्यालय के कन्नड़ विभाग में पीएचडी विद्वान थे। विश्वविद्यालय के एक पीएचडी विद्वान ने टीएनएम को बताया कि आनंद का शव स्थानीय लोगों को मिला, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद उसे कोलार स्थित उनके घर वापस भेज दिया गया। उनके शव को घर वापस भेजने के लिए कोई पहल नहीं करने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों की आलोचना की जा रही है। उनके शव को घर वापस भेजने के लिए मंत्री प्रियांक खड़गे ने जरूरी कदम उठाए।

लक्कुर आनंद कोलार जिले के मूल निवासी हैं और उन्होंने केंगेरी शेषाद्रिपुरम कॉलेज में कन्नड़ व्याख्याता के रूप में काम किया है। अब तक उनकी एक शोध पुस्तक, पांच कविता संग्रह और कविता के पांच अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं। अभिनव प्रकाशन ने रानी शिव शंकर शर्मा की "कोनी ब्राह्मण" प्रकाशित की है, जिसका हाल ही में लक्कुर आनंद ने अनुवाद किया है।

मृतक कवि और विद्वान ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें आनंदकेंद्र साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार, आंध्र का श्री श्री काव्य, दिल्ली का दलित साहित्य परिषद पुरस्कार, डुनिम बेलागली पुरस्कार, विभा साहित्य पुरस्कार, कडेनगोडलु शंकरभट्ट पुरस्कार और डॉ-टिपरुद्र स्वामी पुरस्कार शामिल हैं। उन्होंने अपने सभी पुरस्कार पीड़ित समुदायों को समर्पित कर दिये थे। शहर से शहर तक, बीस पत्थरों पर, अप्राप्त रसीद, इति निंधियेनु, उरिवा एकांत दीपा उनके कविता संग्रह हैं। स्मृति किनान्थम, कोने ब्राह्मण, आकाश देव, नग्न मुनि की व्यापक कहानियाँ, उनकी अनुवादित रचनाएँ हैं।

जेएनयू कैम्पस की तस्वीर.
दलित VDO की मौत के मामले में आश्रितों को नहीं मिला 'राजस्थान SC-ST पुनर्वास योजना 2024' का लाभ

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com