नई दिल्ली। गुजरात के सुरेंद्र जिले में शनिवार देर शाम एक कथित अवैध कोयला खदान में काम करते समय तीन मजदूरों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई, जिसके बाद दो भाजपा नेताओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों मृतकों की पहचान 35 वर्षीय लक्ष्मण डाभी, 35 वर्षीय विराम केरलिया और 32 वर्षीय खोदा मकवाना के रूप में हुई है।
डाभी भेट के पास मुली के संगधरा गांव के निवासी थे, जबकि विराम और मकवाना उंडवी के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सुरेंद्र नगर के मुली तालुका के रायसांगपर गांव के निवासी खिमजी सरदिया और रायसांगपर के निकटवर्ती कंपाला गांव के निवासी कल्पेश परमार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 54 के तहत अपराध को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सरदिया भाजपा के टिकट पर निर्वाचित सुरेंद्र नगर जिला पंचायत की सदस्य साजनबेन सरदिया के पति हैं। परमार भाजपा शासित मुली तालुका पंचायत की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष हैं। पुलिस ने रायसंगपार निवासी जनक अनियारिया और उंडवी निवासी जशा केरलिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जो रायसंगपार के पास का गांव है, जो सुरेंद्रनगर के निकटवर्ती थानगढ़ तालुका में पड़ता है।
रायसांगपार के पास भेट गांव में कोयला खनन करते समय तीन खनिकों के कथित तौर पर गैस के संपर्क में आने के बाद शनिवार देर रात मुली पुलिस स्टेशन में चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मुली स्टेशन पर दर्ज मामले में डाभी के पिता के हवाले से कहा गया है कि उनका बेटा चार आरोपियों द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद पिछले 15 दिनों से कोयला खदान में काम कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उसे 700 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दे रहे थे, लेकिन हेलमेट जैसे कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दे रहे थे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.