सांकेतिक / Photo - Google
सांकेतिक / Photo - Google

MP: डोर-टू-डोर कचरा वाहन चालक के साथ मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

घटना के तुरंत बाद सफाईकर्मी इकट्ठा हुए और अपने कचरा वाहनों को नवाब कॉलोनी की सड़कों पर खड़ा कर विरोध जताया, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया।
Published on

भोपाल। राजधानी भोपाल के करोंद इलाके स्थित नवाब कॉलोनी में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहन चालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस हमले में चालक को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। साथी सफाईकर्मियों ने उसे गंभीर हालत में तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

घटना सोमवार की है, जब कचरा कलेक्शन वाहन चालक नियमित कार्य पर था। इस दौरान नवाब कॉलोनी के रहवासी हंजा उर्फ इरशाद ने किसी बात पर चालक अमन खान (24) से बहस शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए चालक पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। हमलावर ने चालक की गर्दन दबा दी, जिससे वह बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सफाईकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की और मारपीट की धमकी दी।

घटना के तुरंत बाद सफाईकर्मी इकट्ठा हुए और अपने कचरा वाहनों को नवाब कॉलोनी की सड़कों पर खड़ा कर विरोध जताया, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलते ही जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राम रतन लोहिया मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। इसके बाद निशातपुरा थाने में आरोपी की शिकायत दर्ज कराई गई।

द मूकनायक से बातचीत में निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चालक पर हमला बोल दिया। हमने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

डोर-टू-डोर कचरा वाहन चालकों और सफाईकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले 2 मई को भी जोन 4 के जेपी नगर इलाके में दो सगे भाइयों ने तलवार से सफाईकर्मियों पर हमला कर दिया था। उस घटना में सफाईकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गौतम नगर थाने में मामला दर्ज किया था और दोषियों को जेल भेज दिया गया था।

सफाईकर्मियों में बढ़ती नाराजगी

इन घटनाओं के बाद सफाईकर्मियों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ता है। नगर निगम के अधिकारी भी इन घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से सहयोग की मांग की है।

सफाईकर्मियों के संघ ने कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, नगर निगम ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

नगर निगम भोपाल के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राम रतन लोहिया ने कहा, "हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं और पीड़ित चालक को हर संभव मदद प्रदान करेंगे। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराएंगे और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगेंगे।"

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं, तो इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सफाईकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक योजना बनाई जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सफाईकर्मियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा को उजागर किया है।

सांकेतिक / Photo - Google
MP: इंदौर में महिला को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, HIV से संक्रमित हुए मां-बेटे
सांकेतिक / Photo - Google
MP: इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली टीचर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानिए पूरा मामला?
सांकेतिक / Photo - Google
MP: इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली टीचर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानिए पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com