'दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है', पक्की नौकरी की मांग पर अड़े बस मार्शल

प्रदर्शनकारी बस मार्शलों ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए सबसे पहले जनता के हितों और उनकी सेवा को तवज्जो दिया। लेकिन, विडंबना देखिए कि आज दिल्ली की यह सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि हमारी मांगों पर विचार करने की जहमत नहीं उठा रही है।
प्रदर्शनकारी बस मार्शल
प्रदर्शनकारी बस मार्शल
Published on

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बस मार्शल पिछले कई दिनों से धरना प्रर्दशन कर रहे हैं। डिमांड पक्की नौकरी की है। खफा हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं कर रही है।

प्रदर्शनकारी बस मार्शलों ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने कोरोना काल में तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए सबसे पहले जनता के हितों और उनकी सेवा को तवज्जो दिया। लेकिन, विडंबना देखिए कि आज दिल्ली की यह सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि हमारी मांगों पर विचार करने की जहमत नहीं उठा रही है।

प्रदर्शनकारी मार्शल मोहम्मद शकील ने कहा, “हम एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, सरकार कान बंद करके बैठी हुई है। दिल्ली सरकार सिर्फ अपने मुद्दों को लेकर ही राजनीति कर रही है। हमारी मांगों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। अब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो लोग वादे पर वादे कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक इन लोगों ने अपने पुराने वादे ही पूरे नहीं किए हैं। कभी आतिशी उन्हें प्रस्ताव भेज देती हैं, तो कभी एलजी भेज देते हैं। हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या चल रहा है। यह लोग भूल रहे हैं कि हमने कोरोना काल में लोगों के लिए काम किया। लेकिन, आज दिल्ली सरकार यह सब भूल गई है। हमें कुछ नहीं चाहिए, हमें सिर्फ हमारी स्थायी नौकरी चाहिए। हम लोगों को सिर्फ रोजगार चाहिए। हम लोग रोजगार के लिए यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।”

प्रदर्शनकारी सलमान ने कहा, “हमारी मांग है कि 60 साल तक हमारा रोजगार सुनिश्चित किया जाए। अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हम हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज यह प्रदर्शन का आगाज है। हम आगामी दिनों में प्रदर्शन को विराट स्वरूप देंगे। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हमारी बातों को सुने। लेकिन, मुख्यमंत्री हमारी मांगों पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।”

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

प्रदर्शनकारी बस मार्शल
MP: भीली चित्रकला की रंगीन विरासत को आगे बढ़ा रही अंजली बरिया
प्रदर्शनकारी बस मार्शल
झारखंड: अनदेखी की शिकार हुईं राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी, ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके हो रहा जीवनयापन
प्रदर्शनकारी बस मार्शल
छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं, बल्कि सहयोग और सहानुभूति का होना चाहिए: बसपा सुप्रीमो मायावती

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com