UP: सामाजिक संगठनों ने किया मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन

कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 33 लोगों की जांच और उपचार किया जबकि जिले से आये निजी अस्पतालों के डाक्टरों के द्वारा 350 से अधिक बच्चों महिलाओं तथा पुरषों की जांच एवं दवा वितरण किया गया.
UP: सामाजिक संगठनों ने किया मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन
Published on

आजमगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक अन्तर्गत सीधा सुल्तानपुर गांव में न्यु पैरा माउन्ट स्कूल के प्रांगण में अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट और दिशा ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन और सहयोग से जिला अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा, ब्लाक स्तर से स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिले के निजी अस्पताल से डाक्टरों का समूह उपस्थित रहा.

इसमें प्रमुख रूप से डॉ. रेहान बारी, डॉ. अब्दुल्ला इम्तियाज, डॉ. फ़राज़ हफीज़, डॉ. इसमा खान के साथ अन्य 10 डाक्टरों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया. विशेष रूप से डाक्टर रेहान बारी अपने पूरे स्टाफ और दवा के साथ उपस्थित रहे और सेवा दिए. कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 33 लोगों की जांच और उपचार किया जबकि जिले से आये निजी अस्पतालों के डाक्टरों के द्वारा 350 से अधिक बच्चों महिलाओं तथा पुरषों की जांच एवं दवा वितरण किया गया.

पैथालॉजी से सूगर टाइफाइड मलेरिया के सेंपल से 75 लोगों की जांच और रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध कराई गई. कैम्प में विनायक फार्मेसी फरिहा से नदीम अहमद के नेतृत्व में 20 फार्मेसी के छात्रों ने पंजीकरण ब्लड प्रेशर दवा वितरण के साथ आवश्यकता के अनुसार डाक्टरों का सहयोग किया और समुदाय से वसीम अहमद फिरोज अहमद मिन्हाज चाकलेट सुहेल आदि अपनी टीम के साथ कैम्प को सफलतापूर्वक संचालित कराया.

आस पास के लोगों ने कैम्प की सराहना की. मेले में प्रबंधन की जिम्मेदारी मिर्जा परवेज़ तारिक शफीक मानवाधिकार कार्यकर्ता व मोहम्मद अकरम समाजसेवी मोहम्मद अशरफ आदि के प्रयास से व्यवस्था अच्छी रही. कैम्प में पूरे समय अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख शोएब अहमद अपने ट्रस्ट टीम के साथ एक दिन पूर्व दिल्ली से आकर कैम्प को बेहतर करने के लिए दवाओं के साथ आए और कहीं कोई कमी न रह जाए इसको लेकर सब कुछ देखने का काम किये. दिशा ग्लोबल फाउंडेशन की शोभना प्रबंधन के साथ-साथ पूरी कैम्प की व्यवस्था को कैसे अच्छी तरह से चलाया जाएगा अपने सुझाव के साथ लोगों का उत्साह बढ़ाया और आने वाले अतिथियों से मिलने के साथ कैम्प के उद्देश्य को लेकर संवाद किया और आगे कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को क्षेत्र में आगे भी जारी रहे इसके लिऐ सहमति बनाने की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से पूरा किया.

कैम्प में बाल विकास विभाग की ब्लाक स्तरीय टीम के द्वारा 6 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया वजह के साथ पोषाहार और आगे जांच की सलाह के साथ 16 धात्री महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण किया 50 बच्चों को पंजीकरण कर पोषाहार वितरण किया. कैम्प का उद्घाटन डाक्टर अज़ीम साहब और डाक्टर आलोक कुमार वर्मा के द्वारा किया गया सभी डाक्टरों को मोमेंटम के साथ प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि, सभी अन्य सहयोगियों को प्रमाण पत्र अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से दिया गया.

कैम्प के आयोजन में अल इमदाद चेरिटेबल की तरफ से मिर्जा मोहम्मद बेग और तारिक शफीक दिशा ग्लोबल फाउंडेशन के प्रयास और समन्वय से आयोजन सम्भव हुआ. दिशा ग्लोबल फाउंडेशन अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ व जिला कार्य क्रम अधिकारी आजमगढ़ को मार्गदर्शन और सहयोग के लिए मोहम्मद अकरम समाजसेवी के द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया.

UP: सामाजिक संगठनों ने किया मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन
जातिगत भेदभाव: विशाखापट्टनम में जाति के कारण डॉक्टर को नहीं मिल रहा घर, सोशल मीडिया पर कुछ यूं बताई पीड़ा!
UP: सामाजिक संगठनों ने किया मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन
UP: कानपुर में दलित लड़के पर किया गया हमला, 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया गया मजबूर
UP: सामाजिक संगठनों ने किया मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन
MP: महंत ने मंदिर में दिव्यांग छात्रा से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, फरार हुआ आरोपी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com