चीन में बढ़ते कोविड-19 केसों के बीच राज्य और केंद्र सरकार हुए अलर्ट

अब भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 आ गया है। जिससे चार व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सरकार अलर्ट हो गई है।
A laboratory worker takes a swab test
A laboratory worker takes a swab testMufid Majnun
Published on

चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है। खबरों और सोशल मीडिया पर आती भयवाह तस्वीरें, लोगों के जेहन में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर खौफ पैदा कर रही हैं। अब भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 आ गया है। जिससे चार व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सरकार अलर्ट हो गई है। गत गुरुवार को पीएम मोदी ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ मजबूत निगरानी की जरूरत है। पीएम ने भीड़भाड़ वाले स्थान में मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोम सीक्वेंसिग का आग्रह किया है।

वहीं दूसरी ओर शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना को स्थिति को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार कोविड-19 की वैश्विक स्थिति पर नजर रख रही है। हम उसके अनुसार ही कदम उठा रहे हैं। राज्यों को यह सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के वेरिएंट की समय पर पहचान करने लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढाएं।

A laboratory worker takes a swab test
कोविड से हुईं मौतों पर डब्ल्यूएचओ के अनुमान ख़ारिज करने के लिए सरकार ने प्रयोग किया ग़लत डेटा!

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा को निलंबित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है, जिसमें यह आग्रह किया गया है कि अगर यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है तो राहुल गांधी इस यात्रा को निलंबित करने के बारे में विचार करें।

अब इस पत्र के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा भारत की सच्चाई से डरी है और भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के बहाने के बारे में कोविड का इस्तेमाल कर रही है।

कोविड-19 की पिछली भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो भी केंद्र के द्वारा निर्देश दिए जाएंगे। उसका पालन किया जाएगा। इसके साथ ही तैयारी की भी जानकारी दी है, जिसमें यह बताया कि फिलहाल दिल्ली के पास कोविड-19 से लड़ने के लिए 8000 बेड खाली है। अगर जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या को 36 हजार तक किया जा सकता है। साथ ही कहा कि दिल्लीवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। अभी तक दिल्ली में BF.7 वैरिएंट का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है। हमने सारी तैयारी कर ली है। फिलहाल 380 एंबुलेंस तैयार है बाकी की एंबुलेंस को भी निर्देश दे दिए गए हैं। ऑक्सीजन को स्टोर करने की क्षमता को भी बढ़ा लिया गया है। फिलहाल दिल्ली में 24 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है।

मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर मिले पत्र के बाद से ही सरकार ने कोरोना की रोकथाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्य प्रदेश सरकार को मिला है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि जो भी पॉजिटिव निकलते हैं, उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करा ली जाए। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को हम सैंपल भेजेंगे। ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके। बता दें केंद्र सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राज्यों को अलर्ट किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह पर मॉस्क पहन कर जाने की सलाह दी हैं। बता दें, बीएफ.7 वैरिएंट 10 से 18 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि बीएफ.7 के भारत में भी चार केस मिल चुके हैं। इससे संक्रमित दो-दो मरीज गुजरात और ओडिसा में मिले हैं। बीएफ.7 को ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीए.5 का ही सब वैरिएंट बताया जा रहा है। इसकी संक्रमण क्षमता के कारण भारत की भी चिंता बढ़ गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक बीएफ.7 वैरिएंट कोरोना की वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित करता है। यह श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता हैं। इसके बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकावट जैसे लक्षण हैं।

वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला है। प्रदेश में एक्टिव केस 7 हैं। 100 लोगों का सैंपल लिए गए हैं। पॉजिटिविटी दर भी 0 है। रिकवरी दर 98.7 बनी हुई है। अब तक 13 करोड़ 35 लाख 77 हजार डोज वैक्सीन के लगाए गए हैं।

A laboratory worker takes a swab test
कोविड-19 महामारी के बाद विश्व में 7.1 करोड़ लोग हुए गरीब: वर्ल्ड बैंक

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com