MP: इंदौर में 400 से अधिक आदिवासी होस्टलर्स की स्क्रीनिंग में 65 सिकल सेल एनीमिया संदिग्ध!

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में फिलहाल लगभग 1400 सिकल सेल एनीमिया मरीज रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से अधिकांश आलीराजपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, और डिंडोरी जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों से आते हैं।
MP: इंदौर में 400 से अधिक आदिवासी होस्टलर्स की स्क्रीनिंग में 65 सिकल सेल एनीमिया संदिग्ध!
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के विभिन्न आदिवासी छात्रावासों में हाल ही में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत किए गए स्वास्थ्य परीक्षणों में 65 छात्र संदिग्ध पाए गए हैं। इनकी स्क्रीनिंग MY हॉस्पिटल की टीमों ने की, जिनकी रिपोर्ट का अब भी इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आवश्यक चिकित्सा उपाय शुरू किए जा सकेंगे।

हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव के अनुसार, सिकल सेल एनीमिया की बढ़ती समस्या के कारण आदिवासी बहुल क्षेत्रों में व्यापक जांच की जा रही है। उनका कहना है कि सिकल सेल एनीमिया एक गंभीर आनुवांशिक विकार है जो रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न करता है और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। इस स्क्रीनिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रभावित लोगों को जल्द पहचान कर उनका समय पर इलाज किया जा सके।

डॉ. यादव ने बताया कि एमवाय हॉस्पिटल में फिलहाल लगभग 1400 सिकल सेल एनीमिया मरीज रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से अधिकांश आलीराजपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, झाबुआ, और डिंडोरी जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों से आते हैं। इससे स्पष्ट है कि सिकल सेल एनीमिया आदिवासी समुदाय में एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है।

सिकल सेल एनीमिया: एक गंभीर आनुवांशिक रक्त विकार

सिकल सेल एनीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है जिसमें शरीर के लाल रक्त कण (RBC) सामान्य गोल आकार के बजाय अर्धचंद्राकार या सिकल (हंसिया) के आकार के हो जाते हैं। इन सिकल-आकार के RBC में लचीलेपन की कमी होती है, जिससे वे रक्त वाहिकाओं में आसानी से प्रवाहित नहीं हो पाते और अवरोध उत्पन्न करते हैं। इसका सीधा असर ऑक्सीजन की आपूर्ति पर पड़ता है, जिससे शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द, थकान, अंगों में क्षति और अन्य जटिलताएं हो सकती हैं।

सिकल सेल एनीमिया के प्रमुख लक्षण:-

1. गंभीर दर्द: रक्त प्रवाह में बाधा के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों में असहनीय दर्द होता है, जिसे "सिकल सेल क्राइसिस" कहा जाता है।

2. थकान और कमजोरी: RBC में ऑक्सीजन की कमी के कारण व्यक्ति को लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है।

3. संक्रमण की आशंका: रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

4. एनीमिया: लाल रक्त कणों की असामान्य टूटने से खून की कमी होती है, जिससे मरीज में एनीमिया के लक्षण भी दिखाई देते हैं।

एमवाय हॉस्पिटल में मॉलेक्युलर लैब की होगी शुरुआत

सिकल सेल एनीमिया की जटिलताओं का समय रहते निदान और उपचार करने के उद्देश्य से 15 नवंबर को MY हॉस्पिटल में एक नई मॉलेक्युलर लैब का उद्घाटन किया जाएगा। इस अत्याधुनिक लैब की लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है और यह गर्भ में ही शिशु में सिकल सेल एनीमिया का पता लगाने में सक्षम होगी। इसके माध्यम से भविष्य में इस रोग के शुरुआती निदान में मदद मिलेगी, जिससे इस पर काबू पाने के प्रयासों में तेजी आएगी। इंदौर के अलावा भोपाल में भी ऐसी ही लैब स्थापित की जा रही है।

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के प्रयास

भारत में सिकल सेल एनीमिया का उच्च प्रसार दर आदिवासी और सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों में देखने को मिलता है, जिससे यह समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत, सरकार का लक्ष्य इस रोग की पहचान, जागरूकता और इलाज की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

सिकल सेल एनीमिया के रोगियों के लिए नियमित रक्त परीक्षण, दर्द निवारक चिकित्सा, ऑक्सीजन सप्लीमेंट, और गंभीर मामलों में ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसे उपचार उपाय होते हैं। सिकल सेल से प्रभावित लोगों के लिए संक्रमण से बचाव बेहद महत्वपूर्ण होता है, और विशेषज्ञ चिकित्सकीय देखरेख में नियमित चिकित्सा प्राप्त करना आवश्यक है।

डॉ. यादव का कहना है कि आदिवासी समुदाय में जागरूकता की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित उपलब्धता के कारण सिकल सेल एनीमिया जैसे रोगों की पहचान और उपचार में कठिनाई होती है। वे मानते हैं कि इस प्रकार की जांचों और स्क्रीनिंग के माध्यम से रोग की व्यापकता को समझा जा सकता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर इलाज शुरू करने की दिशा में मदद मिलेगी। इस स्क्रीनिंग की रिपोर्ट आने के बाद, इन संदिग्ध छात्रों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी और आवश्यक इलाज शुरू किया जाएगा।

MP: इंदौर में 400 से अधिक आदिवासी होस्टलर्स की स्क्रीनिंग में 65 सिकल सेल एनीमिया संदिग्ध!
MP: 13 साल बाद किसानों को उपभोक्ता आयोग ने बीमा राशि भुगतान का आदेश दिया, बीमा कंपनी ने बताया था अपात्र
MP: इंदौर में 400 से अधिक आदिवासी होस्टलर्स की स्क्रीनिंग में 65 सिकल सेल एनीमिया संदिग्ध!
MP में महिलाओं को नौकरियों में मिलेगा 35% आरक्षण, कैबिनेट बैठक में लगी मोहर
MP: इंदौर में 400 से अधिक आदिवासी होस्टलर्स की स्क्रीनिंग में 65 सिकल सेल एनीमिया संदिग्ध!
MP: कांग्रेस विधायक सप्रे की सदस्यता रद्द के दस्तावेज़ विधानसभा से गुम, कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com