भोपाल। देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7 हजार 633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। अब एक्टिव केस की संख्या 61 हजार 233 हो गई है। बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण एक बार फिर से शासन-प्रशासन द्वारा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की जा रही है। हालांकि कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए आमजन से अपील कर रहा है।
कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। गत रविवार को भी 9 हजार 111 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जबकि 27 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे।
देश में पिछले 24 घंटे में 7,633 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें से 4,469 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ों का 58 प्रतिशत से ज्यादा है। केरल में 1,528 नए केस मिले, 1,658 लोग स्वस्थ्य भी हुए है, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल यहां 19,714 एक्टिव केस हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को 1017 नए केस आए। यहाँ पर पॉजिटिविटी रेट 32.25 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है। हरियाणा में 898 नए संक्रमित सामने आए और 677 लोग स्वस्थ्य हुए। फिलहाल यहाँ 4,362 एक्टिव मामले हैं। तमिलनाडु में बीते दिन 521 नए मामले मिले और 386 लोग स्वस्थ्य हुए। फिलहाल राज्य में 3330 एक्टिव मामले हैं। महाराष्ट्र में 505 नए मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या 6087 है। वहीं, 334 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में इस साल की सबसे ज्यादा संक्रमित दर दर्ज की गई है। यहाँ संक्रमण दर 9.1 प्रतिशत रही। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 46 संक्रमित मिले है। जबलपुर में सर्वाधिक 20 मामले सामने आए भोपाल में 15 और इंदौर में दो संक्रमित मिले। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 306 पहुंची है। वहीं सर्वाधिक मामले 109 भोपाल में दर्ज किए गए।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.