MP के तीस हजार पेंशनधारियों के भुगतान क्यों हो गए असफल, जानिए क्या है वजह?

केंद्र और राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 30 हजार पेंशनधारियों के खातों में भुगतान असफल हुआ है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सभी कलेक्टरों को भौतिक सत्यापन कर समस्या का कारण पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल
मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल इंटरनेट
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब तीस हजार पेंशनधारियों की राशि खाते में जमा नहीं हो पा रही है। इसके पीछे तकनीकी खराबी बताई जा रही है। सरकार की ओर से हितग्राहियों के बैंक खातों में पेंशन राशि भेजने का प्रयास असफल हो रहा है।

बता दें कि, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के माध्यम से प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। पारदर्शिता के लिए इसे सीधे खातों में जमा कराने की व्यवस्था है। पर लगभ 30 हजार पेंशनधारियों के खातों में राशि जमा नहीं हो पा रही है। बार-बार भुगतान असफल हो रहे हैं।

सात हजार खाते तो ऐसे हैं, जिनमें 14 माह से भुगतान ही नहीं हो पाया। अब सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि भौतिक सत्यापन कर यह पता लगाएं कि भुगतान असफल क्यों हो रहे हैं। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं, की भुगतान असफल होने के कारण क्या हैं।

सामाजिक न्याय, निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मई 2024 में 29,975 पेंशन योजनाओं के हितग्राही ऐसे थे, जिनके भुगतान असफल हुए। इसके पहले यह संख्या अधिक थी। इनमें कमी तो आई है पर पूरी तरह से व्यवस्था नहीं सुधरी है। जिन खातों में भुगतान असफल हो रहे हैं, उन सबका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। और फिर राशि भेजने की प्रोसेस की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि, बैंक या पोस्ट आफिस में खातों के आधार पर पेंशन पोर्टल में जानकारी अपलोड करने के लिए बार-बार निर्देश भी दिए जा रहे हैं, पर स्थानीय निकायों के अधिकारियों गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं। जबकि, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश हैं कि आगामी माहों में हितग्राहियों की पेंशन आधार आधारित डीबीटी किया जाना है, इसलिए प्रत्येक हितग्राही की प्रोफाइल पूरी तरह सत्यापित होना आवश्यक है।

केंद्र और राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 30 हजार पेंशनधारियों के खातों में भुगतान असफल हुआ है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सभी कलेक्टरों को भौतिक सत्यापन कर समस्या का कारण पता लगाने के निर्देश दिए हैं। इंदौर, सागर, भिंड और मंदसौर जिलों में भुगतान असफलता की संख्या सर्वाधिक है।

इस मामले में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं, की यह कार्य जुलाई अंत तक हर स्थिति में पूरा किया जाए ताकि किसी भी हितग्राही को पेंशन प्राप्त होने में परेशानी न हो। मई में भुगतान असफल होने के सर्वाधिक मामले इंदौर, सागर, भिंड और मंदसौर जिले में हैं। 14 माह से जिन सात हजार 209 खातों में भुगतान असफल हुआ, उनमें भी इंदौर, सागर और मंदसौर जिले के मामले ज्यादा हैं।

राज्य सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के आयुक्त डॉ. राम राव भोंसले (IAS) ने द मूकनायक प्रतिनिधि से बातचीत में बताया। की बैंक द्वारा हमें सूचना मिलती है कि पेंशन राशि का ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है। इसके कारण भिन्न-भिन्न होते है। उन्होंने कहा, "यह बात सही है कुछ खातों में पिछले 14 महीने से ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है। इसके लिए हमने सम्बंधित जिलों को सत्यापन के लिए पत्र लिख दिया है। जो भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास जारी है।"

मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल
MP: AIIMS भोपाल में हिस्टोपैथोलॉजी लैब की शुरुआत, मौत के सही कारणों का चलेगा पता
मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल
मध्य प्रदेश: नर्सिंग घोटाले में CBI कोर्ट में जल्द पेश कर सकती है पूरक चालान, आरोपियों की बढ़ सकती है संख्या!
मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल
MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में 'सपा' ने लगाए ASP पर आरोप, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आरोपी बनाए जाने की भी मांग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com