उत्तराखंड: अब हरिद्वार में भी कांवड़ मार्ग के दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के आदेश

उत्तर प्रदेश में इस निर्देश का असर सिर्फ मुजफ्फरनगर में ही नहीं बल्कि यात्रा के पूरे मार्ग पर पड़ने वाले खाने-पीने की दुकानों पर भी पड़ने की उम्मीद है।
उत्तराखंड: अब हरिद्वार में भी कांवड़ मार्ग के दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के आदेश
Published on

मुजफ्फरनगर/हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस के उस आदेश पर जहां भाजपा के कुछ सहयोगी दलों ने सवाल उठाए हैं, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर सड़क किनारे लगने वाले ठेलों समेत खाने-पीने की दुकानों पर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है, वहीं शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में भी इसी तरह का निर्देश जारी किया गया।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों ही भाजपा शासित राज्य हैं। जहां भाजपा ने इस आदेश का बचाव किया है, वहीं विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और अन्य नेताओं ने इस कदम की आलोचना की है।

उत्तर प्रदेश में इस निर्देश का असर सिर्फ मुजफ्फरनगर में ही नहीं बल्कि यात्रा के पूरे मार्ग पर पड़ने वाले खाने-पीने की दुकानों पर भी पड़ने की उम्मीद है।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा कि, “खाने-पीने की दुकानों और सड़क किनारे लगने वाले ठेलों पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश पिछले साल भी लागू किया गया था। ये आदेश मार्ग पर पड़ने वाले जिलों में और उसके आसपास शांति सुनिश्चित करने के लिए हैं। मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों में कांवड़ियों की सुरक्षा पुलिस सुनिश्चित करेगी।"

हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया, "कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर मालिक का नाम न लिखे होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार यात्री इस पर आपत्ति जताते हैं। इसे दूर करने के लिए हरिद्वार पुलिस मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों और रेहड़ी-पटरी वालों का सत्यापन करेगी। हम इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि मालिकों के नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं। क्यूआर कोड में भी इसका उल्लेख होगा।"

बताया जा रहा है कि जिले में हितधारकों के साथ कई बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया। जिला पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार एसएसपी हरिद्वार ने राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा के लिए गुरुवार को बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे हाईवे पर स्थित होटलों, ढाबों और खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि रेट लिस्ट प्रदर्शित हो और क्यूआर कोड शामिल हों। यात्रा के दौरान पुलिस बल की तैनाती, आवश्यक सामान और उपकरण और ड्रोन की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई।

एक अलग बयान में भगवानपुर थाने ने बताया कि आगामी यात्रा के मद्देनजर होटल और ढाबा मालिकों/संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई और उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में जारी दिशा-निर्देशों में होटलों और ढाबों में मांस, अंडे, लहसुन और प्याज के उपयोग पर रोक लगाना, शराब और नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाना, खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट को प्रमुखता से प्रदर्शित करना और भुगतान के लिए संचालक के नाम का क्यूआर कोड सुनिश्चित करना शामिल है।

उत्तराखंड: अब हरिद्वार में भी कांवड़ मार्ग के दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के आदेश
UP: कांवड़ मार्ग में स्थित दुकानों पर नाम लिखने के आदेश का क्यों हो रहा विरोध?
उत्तराखंड: अब हरिद्वार में भी कांवड़ मार्ग के दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के आदेश
हिरासत में पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग का यूपी सरकार को नोटिस
उत्तराखंड: अब हरिद्वार में भी कांवड़ मार्ग के दुकानों पर मालिक का नाम लिखने के आदेश
‘गोमांस खाने वाले संसद में शिव की तस्वीर लाते हैं..', राहुल पर बीजेपी नेता का विवादित बयान

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com