भोपाल। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के पलेरा तहसील परिसर में शुक्रवार को एक युवक ने डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तत्परता से उसे बचा लिया। घटना में युवक का आरोप है कि पूर्व मंत्री, जतारा के बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे और भाजपा नेता अतुल खटीक द्वारा उसे धमकियां दी जा रही थीं, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
नगर के वार्ड-13 निवासी हल्के साहू शुक्रवार को पलेरा तहसील परिसर पहुंचे और अपने साथ लाए डीजल को खुद पर उड़ेलना शुरू कर दिया। परिसर में मौजूद लोगों ने इस घटना को देखकर तुरंत हस्तक्षेप किया और हल्के को रोककर उसकी जान बचाई। तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी और पुलिसकर्मियों ने हल्के को पानी डालकर शांत कराया। यह पूरी घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें हल्के को कुर्सी पर बैठाकर शांत किया जा रहा है।
हल्के साहू का कहना है कि उसके मकान के सामने जनपद अध्यक्ष शिल्पी खटीक के पति और भाजपा नेता अतुल खटीक शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान बना रहे हैं। हल्के के अनुसार, उसने इस अवैध निर्माण की शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है।
हल्के साहू ने बताया, "वार्ड 13 में लोक सेवा केंद्र के पास स्थित मेरा मकान पहले से ही वहां मौजूद है, जबकि अतुल खटीक द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण किया जा रहा है। शिकायत दर्ज कराने के बाद से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं।"
इस पूरे मामले में भाजपा नेता अतुल खटीक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संबंधित भूमि उनके परिवार के वर्षों पुराने कब्जे में है, और हल्के साहू ने इस भूमि पर भी कब्जा जमाने का प्रयास किया है। अतुल खटीक ने यह दावा किया कि विवादित भूमि पर हल्के साहू ने पहले ही मकान बना लिया है, और अब वह शेष भूमि पर भी कब्जा करना चाह रहे हैं।
इस मामले को लेकर टीकमगढ़ नगर पालिका के सीएमओ दिलीप पाठक ने जानकारी दी कि हल्के साहू ने 23 अक्टूबर को अतुल खटीक द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद अतुल खटीक को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। सीएमओ ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी ने कहा कि यह नगरीय क्षेत्र का मामला है, और संबंधित सीएमओ द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। इधर, पलेरा थाना प्रभारी (टीआई) मनीष मिश्रा ने बताया कि हल्के साहू द्वारा आत्मदाह का प्रयास, प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि हल्के साहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.