MP: उच्च माध्यमिक और प्राथमिक चयनित हज़ारों शिक्षकों को महीनों से नियुक्ति का इंतजार

चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और शाला विकल्प चयन का कार्य एक माह पूर्व किया जा चुका है। जिसके बाद से चयनित 3,400 अभ्यर्थी दिन-रात नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं।
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 में चयन हुए अभ्यर्थियों को अबतक नियुक्ति नहीं मिली है। इसके पहले साल 2020 में हुई प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों को भी नियुक्ति नहीं मिल सकी है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 की परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी 2024 को जारी किया गया था। रिजल्ट के बाद से 5 महीने बीतने पर भी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिली है। हाल ही में इन शिक्षकों ने भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) में अपनी नियुक्ति को लेकर भी ज्ञापन दिया है। नई नियुक्ति की आस में ये चयनित शिक्षक अपनी पुरानी नौकरियां भी छोड़ चुके हैं।

चयनित शिक्षकों के मुताबिक, शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के 15 विषय के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और शाला विकल्प चयन का कार्य एक माह पूर्व किया जा चुका है। जिसके बाद से चयनित 3,400 अभ्यर्थी दिन-रात नियुक्ति की आस लगाए बैठे हैं। लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी न करने से वह आए दिन भोपाल कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए हाल ही में चयनित हुए शिक्षक नंदकिशोर ने बताया कि वह ग्वालियर ग्रामीण में रहते है। नियुक्ति के लिए बार-बार भोपाल आना-जाना पड़ रहा है। जबकि विभाग सत्यापन और जॉइस फिलिंग कर चुका है।

चयनित शिक्षक नंदकिशोर ने कहा, "हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, पहले से ही परीक्षा और तैयारी ने परेशान हो चुके है। और अब हम जब चयनित हो गए तो डीपीआई कोर्ट आदि की बातें कहकर टाल रहा है। मैं उधार पैसे की व्यवस्था करके भोपाल आता-जाता हूँ, हमारी शासन से यही मांग है कि तुरंत नियुक्ति दे दें।"

इधर, एक अन्य चयनित शिक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सत्ता संभालते ही जिस नवाचार का जिक्र कर परीक्षाओं के बाद चयनितों को तुरंत नियुक्ति देने का वादा किया था और उनकी मंशानुसार पीएससी समेत अन्य विभागों ने चयन होने के बाद युवाओं को 15 दिन में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मगर स्कूल शिक्षा विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय ने 5 माह पूर्व चयनितों को अब तक नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया है।"

2020 प्राथमिक परीक्षा की भी नियुक्ति अटकी

साल 2020 में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती विज्ञप्ति जारी हुई थी, साल 2022 में परीक्षा, और परिणाम भी जारी हो गए। इनमें चयनित हुए ओबीसी वर्ग के 882 शिक्षकों को दो साल हो गए पर नियुक्ति नहीं मिल पाई। प्रदेश के दूर-दराज के जिलों के यह शिक्षक अब नियुक्ति पत्र पाने के लिए राजधानी भोपाल में दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए प्राथमिक चयनित शिक्षक संघ के संयोजक मंगल सिंह ने कहा, "सरकार हमारी नियुक्ति के लिए गंभीर नहीं है। 7 अगस्त को प्रदेशभर के सभी जिलों में चयनित शिक्षक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। हमारी सिर्फ इतनी मांग है, की चयनित हुए सभी शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाए।"

फाइल फोटो
MP: सागर में मंदिर की दीवार ढहने से 9 बच्चों की मौत, सीएम के निर्देश पर कलेक्टर और एसपी हटाए गए
फाइल फोटो
MP: जांच के नाम पर टीचर ने छात्राओं के उतरवाए कपड़े, जानिए क्या है पूरा मामला?
फाइल फोटो
MP बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड: अंजना की संदिग्ध मौत पर कोर्ट में पेश फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com