MP: धीरेंद्र शास्त्री ने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का दिया आदेश, धमकी भरे लहजे में बोले- "यह मेरी आज्ञा है, 10 दिन में नाम लिखवा लें, बाद में मत कहिएगा.."

उत्तराखंड और यूपी सरकार के फैसले का विपक्ष विरोध कर रहा है। साथ ही कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसपर सुनवाई होनी है। इधर, इंदौर बीजेपी विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाबा का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने छत्तरपुर जिले के गढ़ा गाँव स्थित बागेश्वर धाम में सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का फरमान जारी किया है। यह फरमान जारी होने के बाद धाम में दुकानकारों को अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट लगानी पड़ेगी, क्योंकि इस आदेश का शख्ती से पालन करने के निर्देश बाबा बागेश्वर ने दिए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने आदेश देते हुए कहा कि न हमें राम से दिक्कत है, और न रहमान से दिक्कत है। हमें दिक्कत कालनेमियों से है. ज्ञात हो कि, कुछ दिन पहले कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी और उत्तराखंड में भी दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया गया है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ''स्टॉल लगाने वाले, टी-स्टॉल लगाने वाले, माजा की दुकान लगाने वाले लोग हैं, वे नेम प्लेट लगाएं। आज हम धाम समिति की बैठक में इसको कहेंगे, अपने समिति के पदाधिकारियों को भी बताएंगे। धाम में अपनी दुकान के आगे नेम प्लेट जरूर लगाएं.''

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जारी लिए गए फ़रमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह कह रहे हैं, ''लोगों को ये पता चले कि राम वाले कौन हैं और रहमान वाले कौन है। हमें न राम से दिक्कत है और न रहमान से दिक्कत है। हमें कालनेमियों से दिक्कत है। इसलिए नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है। आप जो हो उसे नेम प्लेट में डाल दो. ताकि आने वाले श्रद्धालओं का धर्म भ्रष्ट न हो।"

धीरेंद्र शास्त्री ने यहीं नहीं रुके उन्होंने धमकी भरे लहजे में आगे कहा, ''यह मेरी आज्ञा (आदेश) है, 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगवा लें, नहीं तो आगे विधिक कार्रवाई धाम समिति की ओर से की जाएगी, कानून को साथ में लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा फिर बाद में मत कहिएगा"

यूपी/उत्तराखंड में फैसले का हो रहा विरोध

बता दें कि उत्तराखंड और यूपी सरकार के फैसले का विपक्ष विरोध कर रहा है। साथ ही कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसपर सुनवाई होनी है। हालांकि, इस बीच उत्तरप्रदेश में दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे नेम प्लेट लगाने शुरू भी कर दिए हैं। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने इसको लेकर कोई आदेश नहीं दिया है। बाबजूद इसके बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री गढ़ा गाँव में जबरन दुकानदारों से नेम प्लेट लगाने का आदेश दे रहे हैं।

इंदौर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

इधर दुकानों पर संचालक की नेम प्लेट लगाने को लेकर इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिख चुके है। विधायक मेंदोला ने पत्र में लिखा कि "किसी भी व्यक्ति का नाम पहचान होता है, व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं मध्य प्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश दिया जाए।"

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
MP के इस आदिवासी मंत्री से वन और पर्यावरण मंत्रालय छीनकर दूसरे मंत्री को दिया, नाराज मंत्री ने कहा इस्तीफा दूंगा!
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में दिग्विजय सिंह ने CBI जांच की मांग की
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
MP: मुस्लिम छात्र को भोपाल के इस कॉलेज ने क्लास अटेंड करने और परीक्षा से रोका, जानिये क्या है पूरा मामला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com