झारखंड: कुष्ठ रोगियों की कॉलोनी में शत प्रतिशत वोट पड़े, राज्य की 38 सीटों पर 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में कुल 57 वोटर पंजीकृत हैं और सभी ने उत्साह के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया।
झारखंड: कुष्ठ रोगियों की कॉलोनी में शत प्रतिशत वोट पड़े, राज्य की 38 सीटों पर 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान
Published on

रांची। झारखंड में विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी है, जहां दिन में एक बजे तक कुल 47.92 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

राज्य में एक मतदान केंद्र ऐसा है, जहां शत-प्रतिशत मतदाताओं ने दोपहर 12 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह मतदान केंद्र जामताड़ा विधानसभा सीट अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाया गया था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस मतदान केंद्र की मतदाता सूची में कुल 57 वोटर पंजीकृत हैं और सभी ने उत्साह के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराए गए थे।

निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संथाल परगना प्रमंडल की महेशपुर विधानसभा सीट पर दिन के एक बजे तक 58.77 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। सबसे अधिक मतदान वाली सीटों में रांची जिले की सिल्ली (56.50), जामताड़ा जिले की नाला (55.96), देवघर जिले की सारठ (53.55) और संथाल परगना की शिकारीपाड़ा सीट (34.71) शामिल हैं। इस वक्त तक सबसे कम मतदान धनबाद शहरी सीट पर है, जहां 33.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इसी तरह बोकारो की शहरी सीट पर 34.51 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

मतदान के दौरान धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा कतरास कॉलेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इस दौरान कुर्सी-टेबल तोड़ दिया गया। चुनाव के दौरान ड्यूटी में पक्षपात के आरोप में झारखंड में दो पोलिंग अफसरों के खिलाफ एक्शन हुआ है। इनमें पहला देवघर के पीठासीन अधिकारी हैं, जिन्हे ड्यूटी से हटा दिया गया है। इन्हें वोट कास्टिंग कंपार्टमेंट के निकट पाया गया। वहीं दूसरे मधुपुर के पीठासीन अधिकारी हैं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन्हें हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत मिली थी। बरहेट प्रखंड के झीमौली में मतदान केंद्र संख्या 98 के मतदान के लिए खड़ी महिला 57 वर्षीय महिला सूरज टुडू (पति मंडल मरांडी) की मौत हो गई।

रांची जिले की खिजरी विधानसभा सीट के सिरका मेढ़ेटुंगरी गांव स्थित बूथ के ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था। दिन दस बजे तक जब यहां मतदाता नहीं पहुंचे तो बीडीओ और अन्य अफसरों ने उन्हें घर-घर जाकर मनाया। इसके बाद कई लोगों ने वोट डाले।

इस चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 219 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। अन्य सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप (झारखंड आर्म्ड फोर्स) की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत तय करने की जिम्मेदारी कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाताओं पर है।

डिस्क्लेमरः यह खबर आईएएनएस न्यूज फीड से प्रकाशित की गई है. The Mooknayak टीम की ओर से इसमें किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की गई है. संबंधित खबर की सत्यता/सटीकता की जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की होगी.

झारखंड: कुष्ठ रोगियों की कॉलोनी में शत प्रतिशत वोट पड़े, राज्य की 38 सीटों पर 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान
प्रो. विक्रम हरिजन को देवी-देवताओं पर टिप्पणी के मामले में विश्विद्यालय से नोटिस जारी, जवाब में बोले..
झारखंड: कुष्ठ रोगियों की कॉलोनी में शत प्रतिशत वोट पड़े, राज्य की 38 सीटों पर 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान
MP में अगले पांच वर्षों में राज्य सरकार देगी 2.5 लाख सरकारी नौकरियां, बैकलॉग के 1.40 लाख पद वर्षों से रिक्त
झारखंड: कुष्ठ रोगियों की कॉलोनी में शत प्रतिशत वोट पड़े, राज्य की 38 सीटों पर 1 बजे तक 47.92 फीसदी मतदान
झारखंड: 11 बजे तक 31.37 फीसदी वोट, मधुपुर में पार्टी के पक्ष में वोट दिला रहा पोलिंग अफसर हटाया गया

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com