जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 155 किलोमीटर दूर गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय के पास थड़ी गांव में इफको द्वारा आयोजित सहकार किसान सम्मेलन में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का मुुद्दा छाया रहा। सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। सम्मेलन में जैसे ही अमित शाह ने बोलना शुरू किया तो किसानों ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोष्ति करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों के विरोध पर अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ लोगों को भेजा है। उन्हें भी कुछ देर प्रोटेस्ट कर लेने दो। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
गंगापुर सिटी के सदर पुलिस थाने में पुलिस हिरासत में बैठी आदिवासी महिला राजेश्वरी मीना ने द मूकनायक से बात करते हुए कहा कि हम कोई आतंकी नहीं हो जो पुलिस हमारे साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है। आप ने किसान सम्मेलन आयोजित किया है। हम किसानों के हित की बात करने आए थे। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंप कर केन्द्र सरकार से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे थेे। इससे पूर्वी राजस्थान के किसानों को उनके हक का पानी मिल सके।
सहकार किसान सम्मेलन में आए केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर सभा स्थल पर ज्ञापन देने जा रहे गंगापुर सिटी के आदिवासी विधायक रामकेश मीना को भी दर्जनों किसानों के साथ पुलिस गिरफ्तार कर अन्यत्र ले गई। हालांकि विधायक को साथी किसानों के साथ कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
आप को बता दें कि सहकार किसान सम्मेलन से दो दिन पूर्व गंगापुर सिटी पहुंचे केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को ईआरसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। गंगापुर सिटी में प्रवेश के दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री के काफिले के सामने किसानों के साथ विधायक रामकेश मीणा ने प्रदर्शन कर काले झण्डे दिखाए थे। इस बात को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंगापुर सिटी एसपी को खरी खारी सुनाई थी। केन्द्रीय मंत्री को काले झण्डे दिखा कर विरोध के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.